उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह सवेरे की देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें….. 14.10.2025

 *14- अक्टूबर - मंगलवार*2025

                   👇https://www.shekharnews.com 

==============================

1 )दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 11वां टेस्ट कामयाब, दूसरी बार आठ डमी सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़े, स्टारशिप की हिंद महासागर में लैंडिंग

2 )PM मोदी का हरियाणा दौरा कैंसिल, सैनी सरकार के एक साल पर सोनीपत में होने वाली रैली स्थगित; IPS सुसाइड केस मानी जा रही वजह

3 )सोमवार को सातवें दिन भी पूरण कुमार के शव के पोस्टमार्टम पर परिवार ने सहमति नहीं दी।अब इस मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार शाम करीब पांच बजे अमनीत पी कुमार के आवास पहुंचेंगे। उनके साथ सोनिया गांधी के भी आने की चर्चा है।

4 )राहुल के वोट चोरी के आरोपों की जांच के लिए नहीं गठित होगी SIT, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

5 )ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने खरीदे 93 हजार करोड़ के हथियार, खर्च किया डिफेंस बजट का 50 परसेंट

6 )सीट बंटवारे पर महागठबंधन में हलचल, कांग्रेस को 60 सीटों का ऑफर… RJD और VIP पर अब भी कंफ्यूजन

7 )टोल-प्लाजा पर गंदे टॉयलेट की फोटो भेजिए, ₹1000 इनाम, FASTag में आएगा पैसा; NHAI का क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज

8) दुर्गापुर गैंगरेप केस, पिता बोले- बंगाल में औरंगजेब का शासन, महिला होकर ममता की बातें गैर-जिम्मेदाराना; मामले में अब तक 5 गिरफ्तार

9 )हार्टअटैक से हर साल सात लाख मौत, सिर्फ 7% को समय पर CPR; 98% भारतीयों को पता ही नहीं इसका तरीका

10) विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हृदय रुकने के पहले पांच मिनट में सीपीआर दिया जाए तो व्यक्ति की जान बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। फिर भी भारत में केवल 7% मरीजों को समय पर सीपीआर मिल पाता है। आंकड़े बताते हैं कि करीब 98% भारतीयों को सीपीआर देने का तरीका नहीं आता। नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के वरिष्ठ डॉक्टर अंबुज राय बताते हैं कि  हृदयगति रुकने के बाद हर मिनट देरी से मरीज के जीवित बचने की संभावना 10% तक घट जाती है

11) नेपाल के बाद मेडागास्कर में GenZ ने तख्तापलट किया, पानी की कमी से प्रदर्शन शुरू हुआ, दावा- राष्ट्रपति मिलिट्री प्लेन से फ्रांस भागे

12) भारत महान देश, जिसका नेतृत्व मेरे बहुत अच्छे मित्र कर रहे हैं- शर्म अल शेख में वैश्विक नेताओं के सामने बोले ट्रंप

13 )चांदी एक दिन में ₹10,825 महंगी, ₹1.75 लाख पार पहुंची, सोना ₹2,630 बढ़कर ₹1.24 लाख पार हुआ, दोनों ऑलटाइम हाई पर

14 )अक्टूबर में ₹8806 महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में ₹32891 की उछाल

15 )रिटेल महंगाई 8 साल में सबसे कम, सितंबर में घटकर 1.54% पर आई, खाने-पीने का सामान सस्ता होने का असर; अगस्त में 2.07% थी

16) HCL टेक का दूसरी तिमाही में मुनाफा ₹4,235 करोड़, रेवेन्यू 31,942 करोड़ रुपए रहा, प्रति शेयर ₹12 का डिविडेंड देगी कंपनी

17) दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए भारत को 58 रन चाहिए, वेस्टइंडीज को 9 विकेट की जरूरत, राहुल और सुदर्शन फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके
===============================

Related Articles

Back to top button