
➡लखनऊ – CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा आज, स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ, सुबह 10 बजे चम्पा देवी पार्क में होगा कार्यक्रम, यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारंभ करेंगे CM, 120 LWS फ्लैट्स के आवंटियों को सौंपेंगे चाभी, 11 बजे पाम पैराडाइज गोरखपुर में कार्यक्रम
➡ इटावा – नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि आज, सैफई समाधि स्थल पर कार्यक्रम की तैयारियां, दूर-दूर से कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ता, पद यात्रा, साइकिल यात्रा करके आ रहे लोग
➡ लखनऊ – यूपी से मानसून की विदाई एक-दो दिन में संभावना, 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं- मौसम विभाग, पछुआ हवाओं से सुबह-शाम की ठंड बढ़ी, दो-तीन दिन में बनेगी मानसून वापसी की स्थिति
➡ लखनऊ – 28 मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर FSDA की छापेमारी, प्रतिबंधित कफ सिरप की तलाश में टीम ने की जांच, किसी अस्पताल में प्रतिबंधित कफ सिरप नहीं मिला, 41 कफ सिरप के नमूने जांच के लिए भेजे गए, गड़बड़ी मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
➡ लखनऊ
लोहिया संस्थान में नर्सिंग की भर्ती परीक्षा, मुख्य भर्ती परीक्षा 11 अक्तूबर को होगी, 652 पदों के लिए 48000 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज में बने 21 परीक्षा केंद्र, लखनऊ में सबसे ज्यादा 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए, सुबह 9-11 बजे तक होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा
➡ लखनऊ
PGI इलाके में बीफार्मा छात्र की हुई मौत, संतकबीरनगर का रहने वाला था गौरव, निजी कॉलेज से कर रहा था बीफार्मा की पढ़ाई, किराए के मकान में रह रहा था छात्र, अचानक बिगड़ी तबीयत, साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, CHC मोहनलालगंज में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार, पंचनामा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
➡ लखनऊ
ठाकुरगंज में युवती का शव मिला, इलहाम कौशांबी की रहने वाली थी युवती, युवती किराए के मकान में रह रही थी, युवक के साथ किराए के मकान में रह रही थी, मकान में पंखे से लटका शव पाया गया, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, ठाकुरगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡ लखनऊ
ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अरेस्ट, 7 अभियुक्तों को पुलिस ने किया अरेस्ट, पैसे को दुगना 3 गुना करने का देते थे झांसा, लोगों को विश्वास में लेने के बाद करते थे ठगी, इंदिरा नगर पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट
➡ लखनऊ
BKT इलाके में झोपड़ी में आग लगी, सिलेंडर फटने से बच्चा झुलसा, सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, आग से तीन झोपड़ियों में लगी थी, पुलिस ने झुलसी बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, आग बुझाने के दौरान दो सिलेंडर मिले, घटना में किसी की मृत्यु की सूचना नहीं
➡ इटावा
शास्त्री चौराहे पर मेड मूवी थिएटर में लगी आग, मूवी देखने वालों में मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, थियेटर के पर्दे में आग लगने की आशंका, थियेटर स्टाफ ने आग पर पाया काबू, मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंचीं, कोई जनहानि नहीं हुई है, सदर कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा टला, बाबा द मॉल स्थित थियेटर में हुआ हादसा
➡ बहराइच
बुजुर्ग महिला पर भेड़िए ने किया हमला, बुजुर्ग महिला के हाथ को भेड़िए ने चबाया, महिला की चीख-पुकार सुनकर लोग पहुंचे, ग्रामीणों ने लाठी, डंडा लेकर भेड़िए को खदेड़ा, कैसरगंज के मंझारा तौकली निवासी है महिला, 6 लोगों को भेड़िया उतार चुका है मौत के घाट, भेड़िए को पकड़ पाने में वन विभाग नाकामयाब, CM ने भेड़िए को शूट किए जाने के दिए गए थे निर्देश
➡ फ़िरोज़ाबाद
फ़िरोज़ाबाद में निर्माणाधीन पुल गिरा, हादसे से इलाके में मचा हड़कंप, एसएसपी, जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे, JCV से मलबा हटाया जा रहा है, राहत और बचाव कार्य तेज़, 14 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, रेलवे के डिप्टी CTM अमित आनंद का बयान, हादसे की जांच होगी- अमित आनंद, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तय- अमित
➡ मेरठ
25 हज़ार के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश सुहैल के पैर में लगी गोली, घायल, चेकिंग के दौरान रोकने पर की थी फायरिंग, बदमाश ने पुलिस पर की थी फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बदमाश के लगी गोली, जुनैद हत्याकांड में वांछित था बदमाश सुहैल, 4 हत्यारोपियों को पहले की जेल भेज चुकी पुलिस, बदमाश से तमंचा, कारतूस, खोखा, स्कूटी बरामद, नौचंदी पुलिस की नौचंदी ग्राउंड में हुई मुठभेड़
➡ फर्रुखाबाद
पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, वार्ड बॉय सौरव ने आत्मदाह का किया प्रयास, CMO ऑफिस में वार्ड बॉय का करता कार्य, वार्ड बॉय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर लगाया आरोप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र पर आरोप, गाली गलौज कर अभद्र भाषा का लगाया आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, सीएमओ पर जाति सूचक गाली देने का आरोप, वार्ड बॉय ने पदाधिकारी से की थी शिकायत, सीएमओ की प्रार्थना पत्र देकर की थी शिकायत, वार्ड बॉय ने पदाधिकारी के सामने डाला पेट्रोल, पदाधिकारी ने वार्ड बॉय से छीनी पेट्रोल की बोतल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का मामला
➡ हरदोई
पिस्तौल लहराते हुए युवक की फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर युवक ने लहराई पिस्तौल, दबदबा दिखाने के लिए युवक ने पोस्ट की फोटो, हरदोई पुलिस ने नहीं की अब तक कोई कार्रवाई, युवक रजत सांडी चुंगी थाना कोतवाली का रहने वाला
➡ लखनऊ
यूपी के 127 पंजीकृत राजनीतिक दलों पर सीईओ की सख्ती, वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, खर्च विवरण नहीं देने वालों को नोटिस, 3 दिन की सुनवाई में 66 दलों ने रखा अपना पक्ष, अंतिम दिन 52 में से सिर्फ 26 दलों के पदाधिकारी पहुंचे, सीईओ नवदीप रिणवा ने रिपोर्ट, खर्च, ईमेल-पते की जांच की, सभी दलों को समय पर देना होगा अंशदान, आय-व्यय विवरण, रिपोर्ट न देने पर हो सकती मान्यता रद्द या अन्य कार्रवाई
➡ लखनऊ
आवास विकास परिषद ने आवंटियों को दी राहत, बोर्ड बैठक में योजना का प्रस्ताव पास, OTS एकमुश्त समाधान योजना का प्रस्ताव पास, शासन की मंजूरी के बाद मिलेगा फायदा, 2548 आवंटियों को मिलेगा फायदा, दिवाली पर फ्लैट खरीदारों को 15% तक छूट, 50% पैसा जमा करने पर मिलेगा फ्लैट का कब्जा, बाकी 10 साल की किश्तों में अदा होगा, ब्याज दर 11.50% से घटाकर 9% की गई, 31 जनवरी 2026 तक छूट का लाभ मिलेगा
➡ उन्नाव
एक शाम नेता जी के नाम का आयोजन, कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि अर्पण करके की गई, नेताजी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पण की गई, सपा पार्टी के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप शामिल रहे, सपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव भी मौजूद रहे, कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए


