
➡बांदा- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत,. 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, DM जे रिभा ने हरी झंडी दिखाकर टीम रवाना की, ग्रामीण क्षेत्रो में साफ सफाई को जागरूकता अभियान, जिलाधिकारी कार्यालय मे कार्यक्रम आयोजित हुआ
➡कौशाम्बी- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब का चुनाव संपन्न, निर्विरोध क्लब के अध्यक्ष चुने गए अली मुक्तेदा , मीडिया क्लब के महामंत्री इंतजार रिजवी बने, पत्रकारों ने नए पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं
➡महोबा – ARTO के नाम पर अवैध वसूली का मामला, मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, अवैध ओवर लोड परिवहन के नाम पर वसूली, कबरई थाना क्षेत्र के गंज का मामला
➡संभल – हाईकोर्ट से मस्जिद कमेटी को मिला झटका, मस्जिद कमेटी ने खुद चलाया बुलडोजर, बुलडोजर बुलवाकर तुड़वाई जा रही मस्जिद, चार दिन पूर्व प्रशासन पहुंचा था ध्वस्त करने, मस्जिद कमेटी ने मांगा था चार दिन का समय , हाईकोर्ट से याचिका हो गई थी खारिज, सरकारी खाद के गढ़ों में बनी है अवैध मस्जिद, असमोली थाना क्षेत्र राया बुजुर्ग गांव का मामला
➡आगरा – थाना एत्मादपुर पुलिस की कार्रवाई, गैंगरेप मुकदमे में वांछित गिरफ्तार, थाना एत्मादपुर का निवासी है नरेश, कम्पोजिट शराब ठेका, ग्राम चावली से दबोचा , गिरफ्तार अभियुक्त पर कार्रवाई कर जेल भेजा , अभियुक्तों की धरपकड़ का अभियान रहेगा जारी-सीपी
➡चित्रकूट- थाना भरतकूप पुलिस टीम ने लगाई जनचौपाल, ग्राम तरांव पंचायत भवन में लगाया जनचौपाल, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण की नई दिशा, मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत कार्यक्रम, SP अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अभियान
➡सोनभद्र- बिजली लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने SDO, JE को फोन किया, नहीं उठा , ग्रामीणों को समझाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के चंदुली गांव में हादसा
➡इटावा- विजयदशमी व प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के तौर पर रविन्द्र सिह भाटी का आगमन, क्षत्रिय स्वाभिमान के मंच पर स्वागत व समान हुआ
➡लखनऊ- 7 अक्टूबर को मनाई जाएगी महर्षि वाल्मीकि जयंती, देव मंदिरों,महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थलों पर कार्यक्रम, महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण पाठ का होगा कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन, भजन-कीर्तन,दीपदान किया जाएगा, , तपोस्थली लालापुर, चित्रकूट में होगा वृहद आयोजन , स्थानीय कलाकारों को आध्यात्मिक मंच देगी सरकार
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का काशी दौरा कल, ISARC में 3 दिवसीय सम्मेलन में होंगे शामिल, 400 सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट वितरण, 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई मशीन वितरण होगा, कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री, काशी विश्वनाथ,काल भैरव मंदिर में करेंगे पूजन
➡प्रयागराज – डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया निरीक्षण, स्वरूप रानी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया , प्रयागराज में चिकित्सा की अच्छी सुविधा- पाठक, ‘मेडिकल कॉलेज को उच्चकृत करने की योजना’, गैर कानूनी गतिविधियों की इजाजत नहीं- पाठक, हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं- उपमुख्यमंत्री, ‘निर्वाचन आयोग देश में निष्पक्ष चुनाव कराता है’
➡मैनपुरी- बरमूडा पहनकर इलाज करने का मामला , डॉक्टर राहुल स्वर्णकार ने स्वीकार की गलती , सीएमओ ने मामले की जांच के दिए आदेश , जांच कर डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई होगी- CMO , थाना कुरावली के सीएचसी का है मामला
➡लखनऊ- शातिर ठग रविशंकर वर्मा,संतोष कुमार अरेस्ट, बैंक में नकली सोना गिरवी रख करते थे ठगी, लखनऊ और वाराणसी EWS टीम ने किया अरेस्ट, SBI की भदोही ब्रांच में नकली सोना था रखा,. एग्री गोल्ड लोन स्कीम के तहत 88.32 लाख का लोन था, भदोही में वर्ष 2015 में कराई थी एफआईआर दर्ज
➡मेरठ- दबंग युवक ने किशोरी को बीच सड़क पीटा, 14 वर्षीय किशोरी की हत्या का किया प्रयास, किशोरी की पिटाई का वीडियो CCTV में क़ैद, किशोरी, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी, किठौर थाना क्षेत्र के कस्बे की है घटना
➡बांदा- अपना दल एस का कार्यकर्ता सम्मेलन , केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया संबोधित , पंचायत चुनाव की तैयारी करने का निर्देश, अपना दल एस प्रदेश की तीसरे नंबर की पार्टी- अनुप्रिया , कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी हुए शामिल
➡बरेली – सीएम की फोटो संग छेड़छाड़ कर अपलोड किया , आसिफ और इमरान को पुलिस ने पकड़ा , हिन्दू संगठन की शिकायत के बाद गिरफ्तार, देवरनिया थाना क्षेत्र के हाईवे से गिरफ्तारी
➡आगरा – थाना एत्मादपुर पुलिस की कार्रवाई, लापरवाही से वाहन चलाने वाला गिरफ्तार, बाइक एम.वी. एक्ट के तहत सीज, केस दर्ज
➡सोनभद्र- बिजली लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने SDO, JE को फोन किया, नहीं उठा , ग्रामीणों को समझाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदुली में हादसा
➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जाएगा बरेली, 7 अक्टूबर को बरेली जायेगा AAP का प्रतिनिधिमण्डल, आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर दी जानकारी, बरेली घटना की जांच के लिए जाएगा AAP डेलीगेशन
➡चित्रकूट- ग्राम प्रधान पति पर चोरी का आरोप, सरकारी मैटेरियल चोरी करने का आरोप, अटल भूजल योजना अंतर्गत तालाब सौंदर्यीकरण, BDO कर्वी ने CDO चित्रकूट को जांच रिपोर्ट सौंपी, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का आरोप, कर्वी ब्लॉक अंतर्गत शिवरामपुर का मामला
➡फ़िरोज़ाबाद – पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात अपराधी, आगरा DIG शैलेश पाण्डेय ने इनाम घोषित किया, नरेश पंडित पर 50 हजार रूपये का इनाम, थाना मक्खनपुर में एक और मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का मुकदमा दर्ज , आरोपी की तलाश तेज, कई करीबियों की गिरफ्तारी
➡बुलंदशहर- गैस सिलिंडर लीकेज से धमाका, वृद्धा झुलसी, धमाके से लेंटर गिरा, गांव में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने बचाई वृद्धा की जान , तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा, देहात थाना क्षेत्र के औरंगपुर मीरपुर की घटना
➡कन्नौज- संदिग्ध हालत में सड़क किनारे मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, मृतक कि शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस, तालग्राम थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे की घटना
➡चंदौली- सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ‘डब्लू’ पर FIR , कंदवा थाने में तहरीर पर कार्रवाई की गई, अवर अभियंता सूर्यकांत सिंह ने दी है तहरीर , सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकाने का आरोप
➡इटावा-दिव्यांग पति को छोड़ पत्नी बच्चो संग फरार, नकदी व आभूषण लेकर फरार होने का आरोप, पति ने ढूढ़ने वाले को 10 हजार इनाम देने की कही बात, थाना चौबिया के राहीन निवासी व्यक्ति पर आरोप, पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर प्रशासन से गुहार, थाना बलरई क्षेत्र नगला रामसुंदर का निवासी है पीड़ित
➡उन्नाव-कोर कमेटी संग बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान , उन्नाव को विकसित उन्नाव बनाएंगे, उन्नाव का विकास कराओ
➡बलिया-दीक्षांत समारोह में शामिल होगी राज्यपाल, 7 अक्टूबर को होने वाला है दीक्षांत समारोह , GI नाम से प्रसिद्ध डॉक्टर रजनीकांत मुख्य अतिथि, 19560 छात्र-छात्राओं को मिलेगी उपाधि , छात्रों से आगे छात्राएं 62 परसेंट को मिलेगी उपाधि, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह
➡अलीगढ़ -बुलेट सवार दारोगा को पिकअप ने रौंदा, उपचार के दौरान मौत, घटना CCTV में कैद , एक्सीडेंट में दारोगा गंभीर घायल हुआ, चालक समेत तीन लोग वाहन छोड़कर फरार, मौके पर आलाधिकारी पहुंचे, कार्रवाई में जुटी पुलिस, टप्पल थाना के अलीगढ़-पलवल हाइवे की घटना
➡गाजीपुर-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, अवधेश राय शास्त्री को श्रद्धांजलि, कांग्रेस परिवार इस परिवार के साथ खड़ा, केजरीवाल बीजेपी की बी टीम हैं, सरकार डरी और घबराई हुई है, कांग्रेस बिहार में बहुत अच्छा करने जा रही
➡मेरठ-I LOVE मोहम्मद रैली निकालने की योजना, योजना बनाने वालों पर पुलिस का एक्शन, चार लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट, फ़ैज़, नफीस, आबिद व मोहम्मद लुकमान गिरफ्तार, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई, सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई से गिरफ्तार
➡कुशीनगर -महिला का चौकी इंचार्ज पर बदसलूकी का आरोप, दारोगा की गाड़ी हटाने को महिला ने हॉर्न बजाया, चौकी इंचार्ज चंदन प्रजापति का बनाया वीडियो, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पडरौना कस्बा चौकी इंचार्ज हैं चंदन प्रजापति