
➡लखनऊ- 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र, 1,112 कनिष्ठ सहायकों को नौकरी की सौगात, सीएम योगी ने सभी को बांटा नियुक्ति पत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया पूरी- CM, 2017 से पहले वसूली की जाती थी – सीएम योगी, 2017 से पहले सिस्टम में घुन लग गया था- सीएम, आज समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी हो रही – सीएम, पहले पैसा लेकर नौकरी दी जाती थी- सीएम योगी, जांच हुई तो बहुत से लोग जेल पहुंच जाएंगे- सीएम, ट्रेनिंग सेंटर में हर सुविधा मिल रही- सीएम योगी, 2016 की भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ – सीएम योगी, एक नाम से 8-8 लोग नौकरी कर रहे- सीएम योगी, हमारी सरकार फर्जीवाड़े की जांच करा रही- सीएम, सरकारी अस्पतालों में आज सुविधा मिल रही- सीएम, हर एक विभाग ने अपने स्तर पर काम किया- सीएम, शिक्षकों को कैशलेस इलाज मिलेगा – सीएम योगी, 55 लाख लोग इस सुविधा का लाभ पाएंगे – सीएम, आज प्रदेश की तस्वीर बदल गई – सीएम योगी, सरकार जनता की सेवा के लिए है- सीएम योगी, आज प्रदेश में असुरक्षा का माहौल नहीं है – सीएम
➡लखनऊ- बाराबंकी कांड के बाद सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की जांच के आदेश, महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों की जांच होगी, मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की सघन जांच होगी, हर जनपद में विशेष जांच टीमों का गठन, मण्डलायुक्तों को जांच टीम गठित करने के आदेश, टीम में प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधिकारी, शिक्षा विभाग के एक अधिकारी भी टीम में होंगे, सभी संस्थानों से लिया जाएगा शपथ पत्र, मान्यता प्राप्त कोर्स ही संचालित करने का प्रमाण, कोर्स की सूची और मान्यता-पत्र की जांच अनिवार्य, अवैध कोर्स, अवैधानिक प्रवेश पर सख्त कार्रवाई, 15 दिन में प्रदेशभर में सघन जांच की जाएगी, जांच रिपोर्ट 15 दिन में शासन को भेजनी होगी.
➡आजमगढ़- सड़क किनारे मिला राजगीर का शव, रिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, राम सिंह चौहान काम के लिए घर से निकला था, मृतक के सीने, पैरों पर चमड़े उधड़ने के निशान, पवई थाना क्षेत्र के ओरिल नोनरा गांव की घटना
➡संभल- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, युवक के खिलाफ छेडछाड़ में दर्ज हुआ था केस, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर का मामला
➡बाराबंकी – लापता युवक का शव तालाब में उतराता मिला, भुवनेश्वर मंदिर के पास स्थित तालाब में मिला शव, ढाढ़वाड़ा निवासी नितिन सोनी के रूप में शिनाख्त, टिकैतनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, तीन दिन पहले घर से बाजार के लिए निकला था, टिकैतनगर कस्बे का मामला
➡कानपुर देहात – कानपुर देहात में गांववालों का हंगामा, बगल गांव के लोगों को चोर समझकर घेरा, घिरे हुए लोगो ने पुलिस को मदद लिए बुलाया, 112 की टीम पहुंची तो पुलिस टीम से भी भिड़े दबंग, PRV में भी दबंगो ने की तोड़फोड़,चलाये लाठी डंडे, लिस के साथ भी की बदसलूकी, स्थानीय ग्रामीणों की पिटाई से युवक घायल, थाना देवराहट क्षेत्र के गौरी गांव का मामला
➡मेरठ – मवाना के कृषक कॉलेज के गबन का मामला, वादी को कत्ल की धमकी देने वाला बदमाश अरेस्ट, गैंगस्टर विश्वास का करीबी आरोपी विवेक चौधरी, फलावदा पुलिस ने बदमाश विवेक को अरेस्ट किया, सहारनपुर में तैनात PCS ने की बदमाश को छोड़ने की पैरवी, मेरठ में तैनाती के वक्त से PCS आरोपी के परिवार के संपर्क में, आज SDM मवाना के कोर्ट में होगी आरोपी की पेशी, आरोपी विवेक की बहन मनु गबन की आरोपी है
➡मेरठ- सुभारती यूनिवर्सिटी के छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, अज्ञात बदमाश गोली मारकर हुए फरार, फैजल को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, छात्र के पेट में लगी गोली, चल रहा ऑपरेशन, गोली मारने के कारणों का अभी नहीं लगा पता, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही, जानी थाना क्षेत्र के रिसॉर्ट के बाहर का मामला
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो नये जजों ने ली शपथ, अमिताभ राय, राजीव लोचन शुक्ल ने ली शपथ, चीफ जस्टिस अरुण भंसाली के न्याय कक्ष में दिलाई शपथ, सभी न्यायमूर्तिगण,न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे, शपथ लेने के बाद न्यायाधीशों की कुल संख्या 86, हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति के कुल 160 पद स्वीकृत
➡रायबरेली – डेयरी संचालक पर लोहे की रॉड से हमला, बीच बचाव करने आए चार अन्य भी लहूलुहान, डेयरी संचालक पर मनबढ़ों ने किया हमला, चार लोग गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर, शिवगढ़ थाना क्षेत्र नेमुलापुर में चलाते दूध डेयरी
➡हमीरपुर – पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किया हमला, दलित परिवार पर घर में घुसकर जानलेवा हमला, लाठी डंडो से दंपत्ति को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, दबंग भाइयों ने लड़की के साथ मारपीट कर फाड़े कपड़े, पति की हालत गम्भीर, सभी घायलों का इलाज जारी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, जरिया थाना क्षेत्र के धगवा गांव का मामला
➡वाराणसी- विकास भवन कंपाउंड में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन, सीडीओ हिमांशु नागपाल के खिलाफ आक्रोश , सीडीओ के खिलाफ सफ़ाईकर्मियों ने की नारेबाजी, 11 सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे सफाईकर्मी, भुगतान रोकने और निलंबन का लगाया आरोप, ‘मांगे पूरी न होने पर होगा अनिश्चितकालीन धरना’
➡सिद्धार्थनगर- दबंगों ने घात लगाकर किया जानलेवा हमला, दो साल पुराने विवाद की रंजिश में हमला , बाइक सवार दो युवकों पर बोला हमला, सिर में गंभीर चोट, पैर की उंगलियां काटीं, दूसरे युवक के पैर में फ्रैक्चर, गंभीर चोटें, हमले का आरोप रंजीत चौधरी, शीलू चौधरी पर, शोहरतगढ़ थाना के पकड़ी चौराहे के पास की घटना
➡लखीमपुर- खीरी के डॉ. आशीष कुमार अवस्थी की बड़ी उपलब्धि, ओमान की नेशनल क्रिकेट टीम से जुड़े डॉ. आशीष, ओमान क्रिकेट टीम के हेड फिजियोथैरेपिस्ट नियुक्त, आगामी एशिया कप में जिम्मेदारी निभाएंगे आशीष, T-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में भी टीम संग रहेंगे, माता-पिता ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताई है, हाथीपुर सेठघाट चौराहा निवासी आशीष कुमार अवस्थी
➡प्रयागराज – कूड़ा गाड़ी के नीचे आकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत, बाइक सवार को नगर निगम की गाड़ी ने रौंदा, नुरुल्लाह रोड पर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने रौंदा, शिनाख्त बैंक कर्मी अबरार अहमद के रूप में हुई, मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है, 38 वर्षीय बेटे की मौत से परिवार में कोहराम, हादसे के बाद कूड़ा गाड़ी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार
➡रायबरेली- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नौकरी का झांसा देकर वसूले 80 हजार रुपये, दुबई का टूरिस्ट वीजा देकर वसूले 80 हजार , दुबई पहुंचने पर टूरिस्ट वीजा का पता चला, वापस आकर पुलिस से युवक ने की शिकायत, आरोपी मोहम्मद कलीम पर रुपये ठगने का आरोप, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर धरावां का पीड़ित
➡नेपाल- राजधानी काठमांडू में भारी प्रदर्शन, नेपाल के संसद परिसर में तोड़फोड़, बैरिकेडिंग तोड़ अंदर घुसे प्रदर्शनकारी, काठमांडू में हालात को देखते कर्फ्यू, सोशल मीडिया बैन के विरोध में प्रदर्शन, नेपाल में X, इंस्टा, फेसबुक पर पाबंदी, कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी बैन लगा