
➡सहारनपुर -CM योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर दौरे पर,सीएम बाढ़ राहत पैकेज को दिखाएंगे हरी झंडी,अंबाला रोड स्थित सरोवर पोर्टिको में कार्यक्रम,पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड के लिए राहत सामग्री,बाढ़ प्रभावितों के लिए भेजी जाएगी राहत सामग्री,राहत सामग्री से भरे वाहनों को रवाना करेंगे CM,सहारनपुर, आसपास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वे की भी संभावना ,भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे
➡काशीपुर-मुख्यमंत्री धामी का दो दिवसीय काशीपुर दौरा,आज शाम स्टेडियम हेलीपैड पहुंचेंगे CM धामी,होटल अन्नया रेजीडेंसी में करेंगे प्रमुखजनों से भेंट ,9 सितम्बर सुबह ननकाना साहिब गुरुद्वारे जाएंगे,ननकाना साहिब में नगर कीर्तन में होंगे शामिल,आर्मी हेलीपैड पहुंच कर 10 बजे रवाना होंगे CM
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,चयनित अभर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री,1,112 कनिष्ठ सहायक, 22 एक्सरे टेक्नीशियन को देंगे पत्र,सुबह 10.30 बजे लोकभवन सभागार में कार्यक्रम
➡दिल्ली-उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मॉक पोल,NDA और इंडिया गठबंधन आयोजन करेगा,मतदान की प्रक्रिया को समझाया जाएगा,2:30 बजे से इंडिया गठबंधन का मॉक पोल,NDA सांसदों का दोपहर 3 बजे से मॉक पोल,संविधान सदन में मॉक पोल का होगा आयोजन
➡बांदा-जंगल में चोरों के छिपे होने की सूचना,सैकड़ों की तादाद में लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे,आधा दर्जन चोरों के छिपे होने की मिली जानकारी,लोगों ने घेर कर चोरों को पकड़ने का किया प्रयास,लोगों के अनुसार अंधेरे का फायदा उठाकर चोर फरार,नगर क्षेत्र के बांके बिहारी मंदिर के पास का मामला
➡लखनऊ -21 साल की युवती सोनी हुई लापता,खाना बनाने गई थी, वापस नहीं लौटी,नगवा नाले के पास मिली चप्पल,सुबह 11 बजे गई थी पुराने घर खाना बनाने,दोपहर 1 बजे लौटते समय भूल गई थी दुपट्टा,दुपट्टा लेने वापस गई, फिर नहीं लौटी,शाम तक नहीं आई तो परिजनों ने शुरू की तलाश,बंथरा थाना क्षेत्र के खुर्रमपुर गांव की घटना
➡कासगंज-जनपद में देखने को मिला बेहद दुखद हादसा,हादसे में एक युवक की मौत ,बेटे द्वारा ट्रक बैक किया जा रहा था,ब्रेक समय पर न लगने के कारण हुआ हादसा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,सोरों कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡मेरठ -मस्जिद से निकले प्रॉपर्टी डीलर पर हमला,बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां,हाजी इलियास को लगी दो गोलियां,एक गोली कंधे में, दूसरी पैर में लगी,प्रॉपर्टी विवाद में की गई फायरिंग,हाजी इलियास पहले जा चुका है जेल,3 साल पहले जावेद मर्डर केस में गया था जेल,बदमाश हत्या की नीयत से आए थे,घायल हाजी इलियास अस्पताल में भर्ती,लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का मामला
➡गोंडा -कीर्तिवर्धन मामले में आज MP/MLA कोर्ट में सुनवाई ,सुनवाई से पहले हटाए गए मनकापुर कोतवाल ,कोतवाल पर कोर्ट की अवमानना का आरोप,कोर्ट के स्पष्ट आदेश पर भी नहीं लिखा मुकदमा,शिकायतकर्ता ने कोर्ट में की थी लिखित शिकायत,मामले में कोर्ट ने कोतवाल को किया तलब,मनकापुर में जमीन बैनामे से जुड़ा मामला,वादी,अजय सिंह के मामले क़ी कोर्ट में सुनवाई,सांसद कीर्तिवर्धन, निजी सचिव राजेश पर आरोप
➡हापुड़-कार, मिनी ट्रक की साइड लगने को लेकर मारपीट,कार का शीशे टूटने पर हुआ था विवाद,मारपीट में चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल,गढ़ कोतवाली क्षेत्र के हाईवे का मामला
➡हापुड़-कॉलेज प्रवक्ता ने लगाया आरोप,घर में घुसकर हमले का लगाया आरोप,3 लोगों पर गाली-गलौज करने का आरोप,विरोध करने पर मारपीट का आरोप,गढ़ कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡ललितपुर-युवक को बाजार में पीटकर बाइक पर ले जाकर पीटा,6 गुंडों ने बेल्टों-डंडों से पीट पीटकर किया अधमरा,घायल युवक के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत,सदर कोतवाली क्षेत्र पिसनारी मोहल्ला का मामला
➡रायबरेली-युवकों में रील बनाने का नहीं रुक रहा सिलसिला,रीलबाज युवक ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां,कार में स्टंट करते युवक का वीडियो हुआ वायरल,कार की स्टीयरिंग छोड़कर ऊपर बैठा दिख रहा युवक,वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी,लालगंज कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡कन्नौज-युवती की फोटो पर अश्लील भाषा लिखने वाला अरेस्ट ,युवती कि मां की शिकायत पर साइबर थाना ने दबोचा,युवक सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले का रहने वाला ,आरोपी ने दूसरे मोहल्ले की युवती पर किया था कमेंट
➡हापुड़ -दो युवकों ने रास्ते में रोककर युवक को पीटा,युवक के साथ दोनों युवकों ने जमकर की मारपीट ,पीड़ित युवक ने परिजनों को बताई आप बीती,परिजनों ने पुलिस से की शिकायत,गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला