उत्तरप्रदेश
Trending

शाम की बड़ी खबरें………. 05.09.2025

➡लखनऊ- स्कूटी सवार दम्पति को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा, हादसे में पति की मौके पर दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने सीतापुर हाईवे जाम किया, सड़क पर शव रखकर धरना,हाईवे किया जाम, सैरपुर पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक पर केस किया दर्ज, सैरपुर थाने के रैथा के तरैया मार्ग पर हादसा

➡गाजियाबाद- हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास ने की शादी, नीतीश कटारा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है , विकास यादव की राजनगर आवास में हुई शादी, हर्षिका से 54 साल की उम्र में हुई शादी, बाहुबली नेता डीपी यादव भी शादी में रहे शामिल

➡दिल्ली- शिक्षक दिवस पर यूपी के 3 शिक्षक सम्मानित हुए, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षकों को सम्मानित किया, AMU की प्रो.विभा शर्मा को किया गया सम्मानित, भदोही के शिक्षक रामलाल सिंह यादव भी सम्मानित, मिर्जापुर की मधुरिमा तिवारी को सम्मानित किया, तीनों शिक्षकों को सीएम योगी ने हार्दिक बधाई दी

➡गोंडा – गोंडा में कल, परसों UPSSSC की परीक्षा , 18 केंद्रों पर 29 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा, सुबह-शाम दोनों पालियों में होगी परीक्षा , हर एक पाली में 7 हजार से ऊपर अभ्यर्थी, 700 अध्यापकों की परीक्षा में लगी ड्यूटी , 18 परीक्षा केदो पर स्ट्रैटेजिक मजिस्ट्रेट , 18 केंद्र 18 अतिरिक्त व्यवस्थापक भी लगे , पूरी परीक्षा पर खुफिया विभाग की नजर, 6 व 7 सितंबर को होनी है परीक्षा

➡कन्नौज – रास्ते से निकल रहे बच्चों पर गिरी कच्ची दीवार, दीवार गिरने से दो बच्चे हुए घायल, बच्चों को मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती, मौके पर पहुंचे लेखपाल ने रिपोर्ट शासन को भेजी, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के भिदासिन गांव का मामला

➡एटा – ब्लॉक निधौली क्षेत्र के कई गांव में बारिश – बारिश से जलभराव के चलते दर्जनों गांव प्रभावित , सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद, BKU किसान का धरना, DM ने SDM और तहसीलदार की टीम मौके पर भेजी

➡महोबा – बारहवफात के जलूस में माहौल खराब करने का प्रयास, युवक द्वारा बैनर हटाने पर मुस्लिम समाज नाराज , युवक मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी, पनवाड़ी थाना क्षेत्र के तिवारीपुरा मुहल्ले की घटना

➡मुरादाबाद – नगर निगम ने शुरू किया डॉग सैलून वाहन, पालतू कुत्तों को नहलाने और संवारने की व्यवस्था, स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा, नाम मात्र का शुल्क, प्रदेश में पहली बार डॉग सैलून वाहन व्यवस्था

➡गोरखपुर- गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया , पिता की मौत बेटे के परीक्षा में 1 नंबर आने से हुई, बेटे के कम मार्क्स देखकर पिता की सदमे से मौत, प्रोफेसर की एक गलती ने पिता का सपना तोड़ दिया, मंगलवार को छात्र के पिता विवि के प्रोफेसर से मिले थे, इंटरनल परीक्षा में एक नंबर आने पर शिकायत की थी, महिला प्रोफेसर पर जानबूझकर कम अंक देने का आरोप, DDU गोरखपुर विवि का MSC गणित छात्र है आयुष

➡हापुड़- मदिरा की दुकान में चोरी का खुलासा, नाबालिग समेत 2 चोरों की गिरफ्तारी, 44 हजार कैश,एक LED,स्कूटी बरामद, थाना धौलाना पुलिस ने किया खुलासा

➡फर्रुखाबाद- अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत, डॉक्टर प्रमोद गुप्ता के पास गया था दवा लेने , इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ी, परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, मृत घोषित, परिजनों का डॉक्टर की क्लीनिक पर हंगामा, पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुटी , कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी चौराहा मामला

➡प्रयागराज – गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ा , पांचवीं बार बड़े हनुमान जी तक पहुंचा , मुख्य पुजारी महंत बलवीर गिरी ने की पूजा, आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद किए गए

➡आगरा- लगातार हो रही बारिश बनी आफत, दो घंटे की बारिश में सड़कें जलमग्न, दो पहिया वाहन डूबे, कई वाहन बंद , ट्रैक्टर से लोग निकलने को हो रहे मजबूर , यमुना किनारा बेलनगंज की खराब स्थिति , छत्ता यमुना किनारा बेलनगंज का मामला

➡सीतापुर- जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान दो समुदायों में कहासुनी, परम्परागत रास्ते से अलग जाने पर की थी आपत्ति, कहासुनी के बीच ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, जुलूस को परम्परागत रास्ते पर भेजा, विवाद खत्म, रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर लौधौनी का मामला

➡जालौन- आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा, शेरपूरा और चाकी के ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ा, पकड़े गए लोगों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा, पुलिस सभी 6 संदिग्ध लोगों से कर रही पूछताछ, गोहन थाना क्षेत्र के चाकी गांव का मामला

➡मुजफ्फरनगर- फर्जीवाड़ा करने वाला जालसाज गिरफ्तार, अग्निवीर आर्मी भर्ती में फर्जीवाड़ा का आरोपी, युवकों से भर्ती के नाम पर करता था ठगी, कब्जे से आर्मी वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड बरामद, स्कूटी और फोन भी पुलिस ने किया बरामद, आरोपी अभिषेक मेरठ के कस्तला का निवासी, थाना सिविल लाईन पुलिस टीम को सफलता

➡हाथरस- अवैध देशी पटाखा बनाते समय लगी आग, भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप , पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई , पटाखा बनाने वाला सामान जलकर राख , बिना परमिशन, लाइसेंस के हो रहा था काम
थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के ईदगाह रोड का मामला

➡संभल – झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम की मौत, 7 वर्षीय लड़की की मौत, परिजनों का आरोप , परिजनों का हंगामा, झोलाछाप डॉक्टर फरार, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई कर दुकान सील की, जुनावई थानाक्षेत्र के सैजना मुस्लिम गांव का मामला

➡गोरखपुर- छात्र के एक नंबर पाने से पिता को लगा सदमा, विश्विद्यालय पहुंचे पिता की सदमे में मौत, MSC में गणित के छात्र को मिला 1 नंबर, छात्र पिता संग विभागाध्यक्ष के पास गया था , नंबर नहीं बढ़ पाने की बात सुन लगा सदमा, 25 नंबर के इंटरनल में महज 1 नंबर मिला, अभिभावक की मौत को लेकर छात्र नेताओं का प्रदर्शन, विवि प्रशासन को ज्ञापन देकर जांच की मांग की, मामले में जांच कमेटी गठित होगी- कुलपति

➡नोएडा- सेक्टर 135 से रेस्क्यू किए गए लोग, यमुना का जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी , यमुना नदी का पानी पुस्ते तक पहुंचा , हजारों फार्म हाउस बाढ़ के पानी में डूबे , फायर विभाग टीम लगातार कर रही रेस्क्यू

➡प्रयागराज – पति ने पति और ससुरालियों पर किया हमला, प्रेमिका के चक्कर में पति ने जानलेवा हमला किया, चापड़ और कटवासे से मारने का किया प्रयास, ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी भी दी, पत्नी, अपनी मां, साली पर चापड़ से हमला किया, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया, घूरपुर थाना क्षेत्र के बुंदावा उमरी गांव का मामला

➡बाराबंकी – कांवरिया को सिपाही ने बैरिकेडिंग पर रोका , वाहन आगे ना ले जाने को लेकर कहासुनी, हैदरगढ़ औशानेश्वर मार्ग रोककर कांवरियो का हंगामा , ASP रितेश कुमार सिंह ने समझाकर मार्ग खुलवाया


Related Articles

Back to top button