उत्तरप्रदेश
Trending

आज की बड़ी खबरें…….* 26.08.2025

➡लखनऊ-अवध रेजिडेंसी कॉलोनी को LDA ने किया अवैध घोषित, 14 अगस्त को LDA की टीम ने घरों को किया था सील , क्रॉस लगाकर कॉलोनी के मकानों को अवैध किया घोषित, करीब 40 मकानों को एलडीए ने अवैध घोषित किया, LDA ने मुख्य सड़क पर जेसीबी से कराया गहरा गड्ढा, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे,लोग ऑफिस नहीं जा पा रहे, एलडीए कर्मचारियों की करतूत से लोग हो रहे चोटिल, बिना नक्शे के बिल्डर ने खड़ी की अवैध कॉलोनी, LDA की फरमान के बीच लोग डर के साए में जी रहे, इन घरों में हजारों लोग पिछले 2 सालों से रह रहे हैं, अब बच्चों समेत सभी लोग CM योगी से लगा रहे गुहार

➡लखनऊ-इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों पर हुई अहम बैठक, राजस्व परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार ने ली बैठक, भारत सरकार की सचिव मीता राजीव लोचन भी मौजूद, निवेश पोर्टल पर मिली कठिनाइयों व सुझावों पर चर्चा, भूमि-राजस्व प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर दिया जोर

➡लखनऊ -गोमती नगर के पार्श्व इलाके में बड़ी चोरी, चोरों ने पार किया लाखों का सामान , पिता की तेरहवीं में जौनपुर गया था परिवार, पीड़ित परिवार समेत लौटा तो हुआ खुलासा, खिड़की टूटी मिली और सामान बिखरा मिला, सूचना के 2 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ केस, लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाने का मामला

➡कन्नौज -मंत्री असीम अरुण का सपा पर हमला, नवाब सिंह, उसके भाइयों के जारी किए फर्जी वोट, नवाब और उसके भाईयों के दो-दो जगह वोट- अरुण, 2024 के चुनाव में जमकर की धांधली- असीम अरुण, ‘चुनाव आयोग पर उंगली उठाने वालों ने की धांधली’ , अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे नवाब सिंह यादव

➡हमीरपुर-तीजा मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, DM घनश्याम मीणा, SP दीक्षा शर्मा ने की ब्रीफिंग, अधिकारी और कर्मचारियों को किया ब्रीफ , मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, यातायात प्रबंधन को लेकर की गहनता से की समीक्षा , सुमेरपुर थाना कस्बे में आयोजित होना है तीजा मेला

➡सीतापुर-सास को सड़क पर गिराकर बहू ने पीटा, लात घूसों और डंडे के द्वारा बेरहमी से पीटा , सास ने अवैध शराब बनाने का किया था विरोध, बहू पर रुपये और मोबाइल छीनने का आरोप, पीड़िता का पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बांसुरा गांव का मामला

➡संभल -मुख्य चौराहे पर स्थापित हुई भगवान परशुराम की मूर्ति, डेढ़ कुंतल वजन की 4 फिट की भगवान परशुराम की मूर्ति, वैदिक मंत्र उच्चारण और जयकारों संग मूर्ति की स्थापना, ,नगर के शंकर कालेज के नाम से मुख्य चौराहे पर स्थापना

➡कन्नौज -नाबालिग को भगाने के आरोपियों की दहशत, घर में घुसकर पीड़िता के पिता, भाई, भाभी पर हमला, समझौते के लिये दबाव बनाने के लिये किया था हमला, पीड़ितों ने एसपी ऑफिस पहुंच लगायी न्याय की गुहार, सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव का है पीड़ित परिवार

➡हापुड़- पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक अवैध चाकू किया बरामद, पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡अलीगढ-सिंचाई विभाग की जमीन पर था अतिक्रमण, जमीन से अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया, भाजपा नेता डॉ निशित शर्मा ने सीएम से शिकायत की थी, महेशपुर फाटक के पास रजबहा पर था अवैध अतिक्रमण, थाना क्वार्सी क्षेत्र के महेशपुर फाटक के पास एक्शन

➡लखनऊ-नगर निगम की टीम ने किसान को पीटा , नगर निगम के नायब तहसीलदार ने पीटा, जोन 4 में तैनात रत्नेश श्रीवास्तव ने बरसाई थप्पड़, किसान को पीटते वीडियो आया सामने, नायब तहसीलदार की पिटाई से किसान घायल , सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है मामला

➡कानपुर-अदालत में आत्मसमर्पण करने आया शातिर, बेल खारिज होने के बाद चकमा देकर फरार, चोरी और नकबजनी मामले में आरोपी था, बाबूपुरवा थाने में आरोपी पर केस दर्ज था

➡वाराणसी -बैंक के जूनियर मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, फर्जी बांड पेपर के जरिए धोखाधड़ी का आरोप, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जूनियर मैनेजर पर 7 लाख रुपए हड़पने का आरोप, वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का मामला

➡जालौन-पुलिस ने 25 हजार के इनामिया को पकड़ा , पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार गिरफ्तार, अपने कर्मचारी की हत्या में वांछित था , हत्या में शामिल 1 अन्य अभियुक्त ने किया सरेंडर, अमित बाल्मीकि ने न्यायालय में किया सरेंडर, जालौन के कोच कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡सोनभद्र-दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल, घायल सीएचसी चोपन में मृत घोषित हुआ, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की, जुगैल थानाक्षेत्र के गोठानी सोमनाथ मंदिर गेट की घटना

➡सीतापुर-जिला जज ने किया जिला जेल का मासिक निरीक्षण, एडीजे तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रहे मौजूद, बैरिकों का निरीक्षण कर बंदियों का जाना हाल, निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं मिली चाक चौबंद, जेल अस्पताल, रसोई की जांची साफ सफाई, निरीक्षण के दौरान जेल प्रसाशन के अधिकारी रहे मौजूद

➡अयोध्या-रामनगरी अयोध्या में होगा भव्य गणेश महोत्सव, महाराष्ट्र की तर्ज पर गणेश महोत्सव का आयोजन, 27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा पर्व, शहर के 101 पंडालों में विराजेंगे गणपति बप्पा, केंद्रीय दुर्गा पूजा समन्वय समिति की अधिकारियों संग बैठक

➡चमोली-थराली में SDM कार्यालय के पीछे आया मलबा, अचानक मलबा आने से अफरा तफरी मच गई, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, SDM थराली हाथ में कम्प्यूटर लेकर भागते दिखे, कर्मचारियों ने कार्यालय से दस्तावेज सुरक्षित निकाले

➡रायबरेली-वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के मामले में वांछित थे दोनों अभियुक्त, अभियुक्त कल्लू,सनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भदोखर पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल

➡वाराणसी -वोट चोरी के आरोप को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश, विपक्ष के नेताओं का बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर दी आहुति, हवन कुंड में विपक्ष के नेताओं की तस्वीर से दी आहुति, वोट चोरी का आरोप लगाकर गुमराह करने का आरोप, रामकटोरा रामजानकी मंदिर में हुआ बुद्धि शुद्ध यज्ञ


Related Articles

Back to top button