GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : परसपुर में धूमधाम से मना आजादी का पर्व, विद्यालय में फहराया गया तिरंगा

परसपुर गोण्डा : परसपुर नगर के राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आजादी का अमृत पर्व पूरे हर्षोल्लास, गर्व और राष्ट्रप्रेम के साथ मनाया गया, जहां विद्यालय के प्रबंधक कुंवर विजय बहादुर सिंह उर्फ बच्चा साहब ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी और ध्वजारोहण के पश्चात पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान गाया गया।इसके बाद बच्चों को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।आजादी के इस ऐतिहासिक दिन पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और समर्पण भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने आजादी के इस पावन पर्व को गौरव के साथ मनाते हुए देश की प्रगति और सुरक्षा के लिए अपना योगदान देने की बात कही।इस अवसर पर मुख्य अतिथि देव शरण पांडेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पांडेय, दर्शनानंद पांडेय , नागेश्वर नाथ शुक्ला, राम मूर्ति तिवारी, कपिल यादव, मीना वर्मा, मीना तिवारी, सुनीता सिंह , अंकिता सोनी , वंदना मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर परसपुर नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही देशभक्ति का जज़्बा चरम पर रहा, गली-मोहल्लों से लेकर घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों तक तिरंगे की शान लहराती रही और लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस महान पर्व को मनाया।हर आयु वर्ग के नागरिकों ने भारत माता के जयघोष के साथ आजादी का स्वागत किया और स्वतंत्र भारत की गरिमा को बनाये रखने का संकल्प दोहराया।विद्यालय परिसर में आयोजित इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि आजादी केवल इतिहास की बात नहीं, बल्कि वर्तमान की ज़िम्मेदारी है, जिसे निभाकर ही हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button