गोंडा : किशोरी का वीडियो वायरल कर किया बदनाम, महिला को अकेला पाकर दी धमकी, तीन पर केस दर्ज

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में किशोरी को वीडियो वायरल कर बदनाम करने और महिला को अकेला पाकर गाली-गलौज कर धमकी देने के गंभीर मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे उसकी नाबालिग पुत्री घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी। तभी गांव का एक युवक वहां आया और उसकी पुत्री का वीडियो बनाकर उसमें अश्लील गानों को जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब पीड़िता के पिता ने इसका विरोध किया और युवक के पिता से शिकायत की तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरी घटना ग्राम लाला पुरवा परेटा की है जहां एक महिला शौच के लिए खेत गई थी। लौटते समय रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे अकेला देखकर रास्ता रोका, अभद्र बातें कहीं और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मामलों में तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


