गोंडा : भाभी और भतीजियों पर गाली-गलौज व मारपीट का लगाया आरोप, महिला ने दर्ज कराया केस

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम मतवालन पुरवा बहुवन मदार माझा निवासी मिथिलेश पत्नी हरिबक्श ने गांव की ही तीन महिलाओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थिनी मिथिलेश का आरोप है कि उसकी जेठानी पुष्पा पत्नी किरसन और उनकी पुत्रियां सोनी तथा मोनी निवासीगण मतवालन पुरवा बहुवन मदार माझा ने आपसी कहासुनी के दौरान उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जब उसने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसे मुक्का, थप्पड़, लात-घूंसे से मारना शुरू कर दिया। यही नहीं, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना से आहत होकर महिला ने स्थानीय थाने में तहरीर दी इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता मिथिलेश पत्नी हरिबक्श की तहरीर के आधार पर तीन नामजद महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


