उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 28.07.2025

➡लखनऊ- यूपी में 66 PCS अफसरों के हुए तबादले , श्रद्धा पांडेय सहायक नगर आयुक्त आगरा बनीं,प्रदुमन कुमार एसडीएम कानपुर देहात बने, जयप्रकाश यादव सहायक नगर आयुक्त सहारनपुर,रामशंकर द्वितीय एसडीएम गाजियाबाद बने, घनश्याम भारतीय एसडीएम ललितपुर बने, लखन लाल सिंह राजपूत SDM अयोध्या बने
पैगाम हैदर SDM हमीरपुर, कमल कुमार सिंह SDM औरैया , निशा श्रीवास्तव एसडीएम गोरखपुर बनीं, पवन कुमार गुप्ता सहायक नगर आयुक्त वाराणसी, ध्रुव नारायण यादव सहायक नगर आयुक्त कानपुर

➡लखनऊ- शिलापट्ट पर होंगे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम , CM योगी ने बैठक के दौरान अफसरों को दिए निर्देश , नगर विकास विभाग के अफसरों को दिए निर्देश , जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावित कार्य पूरा करें – CM

➡रायबरेली- चौकी इंचार्ज का वायरल ऑडियो का मामला, खनन माफिया से बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल, एसपी ने सीओ सिटी अमित सिंह को सौंपी जांच, चौकी इंचार्ज समय सिंह का वायरल हुआ था ऑडियो, मिट्टी खनन को लेकर माफिया से रेट कर रहे थे तय, रिश्वत की रकम स्टाफ में देने की कही जा रही थी बात, दारोगा ने अपनी, ऑडियो होने की स्वीकारी बात, भदोखर थाना क्षेत्र के एम्स चौकी इंचार्ज है समय सिंह

➡रायबरेली- नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने मामला,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अभियुक्त शिवम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शहर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा

➡हापुड़- महापुरुषों के नाम पर बनेंगे स्मृति द्वार, स्मृति द्वार में 90 लाख रुपए होंगे खर्च, यूपी लघु उद्योग निगम लिमिटेड ने शुरू की टेंडर प्रकिया

➡सीतापुर- एसपी अंकुर अग्रवाल ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण,श्रावण मास के तीसरे सोमवार और कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

➡फर्रुखाबाद – कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर, टक्कर में बाइक सवार युवक की हुई मौत, डॉक्टर ने बाइक सवार को किया मृत घोषित, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के बरझाला के पास की घटना

➡बाराबंकी- औसानेश्वर महादेव मंदिर में हुआ हादसा, दर्शन के दौरान मंदिर में टूटा बिजली का तार, तार टूटने से टीन शेड में उतरा करंट, करंट की चपेट में आए श्रद्धालु मची भगदड़, सावन के तीसरे सोमवार में उमड़ी थी भीड़, डेढ़ दर्जन से अधिक शिवभक्त घायल, दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर, 10 घायलों को त्रिवेदीगंज CHC में किया भर्ती, पांच गंभीर घायलों को किया गया रेफर, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद, बंदरों ने तोड़ा था पुराना बिजली तार- DM, डीएम शशांक त्रिपाठी ने दी जानकारी

➡कन्नौज- सावन के तीसरे सोमवार के स्नान को लेकर अलर्ट, एसपी विनोद कुमार ने मेहंदीघाट का किया निरीक्षण। कंट्रोल रूम पहुंच सीसीटीवी कैमरों कि चेक की क्रियाशीलता

➡वाराणसी- सावन का तीसरा सोमवार आज, बाबा श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में उमड़ा कावड़ियों का जनसैलाब, मंगला आरती के बाद से लगातार दर्शन पूजन जारी

➡बागपत- ऐतिहासिक मंदिर से श्रद्धालु की बाइक चोरी, पार्किंग में खड़ी युवक की बाइक हुई चोरी, पार्किंग के ठीक सामने पुलिस चौकी होने के बाद भी बाइक चोरी, पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू, बालेनी थाना क्षेत्र के पूरा महादेव मंदिर परिसर पार्किंग का मामला

➡बागपत- पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर निवासी महताब को किया गिरफ्तार, पकड़े हुए आरोप को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने भेजा जेल, बागपत कोतवाली पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी

Related Articles

Back to top button