GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : शाहपुर में अवैध आरा मशीन और प्रतिबंधित वृक्ष कटान का भंडाफोड़, तीन पर दर्ज हुआ मुकदमा

परसपुर (गोंडा)। शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित प्रजाति के वृक्षों की अवैध कटाई और बिना अनुमति संचालित आरा मशीन का बड़ा खुलासा हुआ है। मामला तब प्रकाश में आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पिकअप वाहन (UP41BT4360) पर लदी गूलर की लकड़ी को एक आरा मशीन पर गिराते हुए देखा गया। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में यह आरा मशीन रमन निषाद निवासी शाहपुर की निकली, जो पूरी तरह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। मौके पर की गई पड़ताल में यह भी सामने आया कि प्रतिबंधित गूलर वृक्षों की कटाई पूरे अंगद गांव से की गई थी। इस अवैध कटान में ठेकेदार सूर्यभान सिंह उर्फ भिंडी सिंह निवासी रामदास टोला पूरे अंगद और शिवम मिश्रा निवासी वैश्यपुरवा टेगनही भी शामिल पाए गए। तीनों आरोपितों द्वारा बिना किसी वैध परमिट के न केवल प्रतिबंधित वृक्षों की कटाई की गई, बल्कि उसकी तस्करी भी की गई, जो स्पष्ट रूप से वन अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है। प्रकरण की शिकायत बीट प्रभारी सुखदेव यादव (करनैलगंज बीट, गोंडा रेंज) द्वारा दी गई थी, जिनकी तहरीर पर परसपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्य एकत्र किए और रमन निषाद, सूर्यभान सिंह व शिवम मिश्रा के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी अनुज त्रिपाठी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि पर्यावरण संरक्षण और अवैध गतिविधियों के नियंत्रण को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है तथा इस प्रकार के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button