GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : किशोरी की आत्महत्या से गांव में कोहराम, पुलिस की लापरवाही पर फूटा गुस्सा

कटरा बाजार, गोंडा : थाना कटरा बाजार क्षेत्र के देवापसिया चूटीपुर गांव में बुधवार को एक 17 वर्षीय किशोरी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस ने समय रहते छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में कार्रवाई की होती, तो किशोरी की जान बच सकती थी। पीड़ित पिता ने बताया कि तीन दिन पूर्व गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने उनकी बेटी के साथ खेत में मारपीट कर जबरन अश्लील हरकतें की थीं। घटना की तहरीर थाने में दी गई थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाय टालमटोल किया। उन्होंने कई बार गुहार लगाई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने सिर्फ आश्वासन दिया। इस घटना के बाद किशोरी बुरी तरह डर गई थी और घर से बाहर निकलने में भी घबराती थी।

मंगलवार को वही आरोपी लड़के फिर से घर के पास आकर गाली-गलौज और धमकी देने लगे। अगले दिन बुधवार को किशोरी ने छत पर जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। काफी देर तक जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो बेटी को फंदे पर लटका पाया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कोई एक्शन लिया होता तो यह हादसा नहीं होता।

ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही और पक्षपात का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। कई लोगों ने कहा कि गरीबों की थाने में कोई सुनवाई नहीं होती, वहीं दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस बचती है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मृतका के पिता ने मांग की है कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले युवकों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उन पुलिसकर्मियों पर भी कठोर कार्रवाई हो जिन्होंने उनकी तहरीर को नजरअंदाज किया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर न्याय देती तो एक मासूम की जान न जाती। यह घटना न सिर्फ कटरा बाजार पुलिस के लिए बल्कि पूरे जिला प्रशासन के लिए गंभीर सवाल बनकर खड़ी हो गई है।

Related Articles

Back to top button