
➡लखनऊ से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विपक्ष सत्ता में था, तब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही मायावती की चौपालों को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होगा।
➡कासगंज में आज से पवित्र श्रावण मास की शुरुआत हो गई है। कांवड़ियों का गंगा घाट पहुंचना लगातार जारी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए कांवड़ मार्ग पर 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और घाट पर वॉच टावर व चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है।
➡मुरादाबाद में छात्रों ने मंत्री असीम अरुण से छात्रावास में अव्यवस्था की शिकायत की थी। जांच के बाद छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मंत्री असीम अरुण 5 जुलाई को मुरादाबाद दौरे पर आए थे।
➡गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में 32 वर्षीय डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। डॉक्टर की लाश उनके बेड पर मिली है और हॉस्टल में रह रहे अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक की पत्नी और परिवार केरल में रहते हैं।
➡गोंडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मंत्री राजा आनंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने मनकापुर कोट पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और परिजनों से मिलकर उनका दुख साझा किया। इसके बाद वे सीधे लखनऊ रवाना हो गए।
➡उन्नाव के कचहरी परिसर में दबंगों ने पेशी पर आए युवक और उसके परिवार के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि सुलह न होने के कारण विपक्षियों ने यह हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡हापुड़ में करंट की चपेट में आने से एक गोवंश की मौत हो गई। नीचे पड़े तार में करंट उतर आने से यह हादसा हुआ। यह घटना खुर्जा रेलवे फाटक के पास की है और संबंधित विभाग की लापरवाही सामने आई है।
➡बदायूं के जरीफनगर में एक युवक ने ससुराल वालों से परेशान होकर खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली। युवक गंभीर रूप से झुलस गया और डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। पीड़ित के भाई ने सास-ससुर समेत 8 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
➡प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में 8 जुलाई को हुई बमबाजी की घटना के एक आरोपी बान उर्फ मिसबाहुद्दीन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। यह घोषणा डीसीपी सिटी जोन अभिषेक भारती ने की। घटना लतर वाली मस्जिद के पास हुई थी और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी।
➡बिजनौर में बाइक धोने के दौरान दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने महिला जुबैदा के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी अयूब, उसका बेटा और अन्य हमलावर मौके से फरार हो गए। मामला थाना कोतवाली शहर का है।