गोंडा : संगठन की शक्ति ही पत्रकार की पहचान, बैठक में लिए गए अहम निर्णय

कर्नलगंज (गोंडा)। जनपद गोंडा में सक्रिय द जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मासिक बैठक रविवार को कर्नलगंज के जेपी ओपी मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, संगठन की मजबूती और पत्रकारिता की गरिमा पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव मौर्य ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी भी संगठन से जुड़ा हो या न हो, यदि वह वास्तव में पत्रकार है तो उसकी सहायता करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन एक परिवार है और परिवार के हर सदस्य की जिम्मेदारी हम सभी की है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जो सदस्य लंबे समय से निष्क्रिय हैं उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा और निष्क्रियता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद के हर क्षेत्र में सक्रिय पत्रकारों को संगठन से जोड़ने की रणनीति पर सहमति बनी। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि पत्रकारिता की निष्पक्षता, ईमानदारी और एकजुटता संगठन की सबसे बड़ी ताकत है और इसे हर हाल में बनाए रखना होगा। आने वाले समय में पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से महादेव मौर्य, बैजनाथ अवस्थी, अमरीश प्रजापति, वीरेंद्र तिवारी, पवनदेव सिंह, जीत लाल गोस्वामी, अभय प्रताप सिंह, सलीम सिद्दीकी, सुधीर पांडेय, अनुराग मिश्र, अंकज मिश्रा, प्रभात तिवारी, अनिल गोस्वामी, शिवकुमार पाण्डेय, आशीष कुमार चौरसिया, शाजिद सिद्दीकी, सौरभ मौर्य, ज्ञानप्रकाश चौहान सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। बैठक सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन को और अधिक सक्रिय, सशक्त और जिम्मेदार बनाने का संकल्प दोहराया गया।


