उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 05.07.2025

➡लखनऊ-यूपी सरकार का सिख श्रद्धालुओं को तोहफा, पांच तख्त यात्रा पर जाने वालों को मिलेगी राशि, सिख यात्रियों को 10,000 रुपये की सहयोग राशि मिलेगी, सीएम का सिख समाज की ओर से आभार जताया गया, यूपी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने धन्यवाद जताया, सरकार ने दिया सिख समाज को गौरव, गुरुद्वारों के जीर्णोद्धार के लिए भी धनराशि आवंटित, कई जिलों में गुरुद्वारों के विकास को मिलेगा बढ़ावा

➡लखनऊ-बलरामपुर में धर्मांतरण का मामला, 9 नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, एटीएस थाना गोमती नगर में मुकदमा दर्ज,जमालुद्दीन सहित 4 लोगों को ATS ने अरेस्ट किया , विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण हो रहा था-अमिताभ यश, अपने एजेंट भी रखता था जलालुद्दीन- अमिताभ यश, ‘अलग-अलग जातियों की लड़कियों को टारगेट करता था’, गैंग ने 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग इकट्ठा की-अमिताभ, प्रलोभन देकर धर्मांतरण करता था- अमिताभ यश

➡लखनऊ -यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, STF ने 4 ठगों को किया गिरफ्तार , सेवानिवृत्त वैज्ञानिक से ठगी की थी, सीबीआई आफिसर बनकर ठगी की थी, 1.29 करोड़ रूपये की ठगी की थी, गैंग के 4 सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार, श्याम कुमार, रजनीश द्विवेदी गिरफ्तार, सुधीर कुमार और महेंद्र प्रताप गिरफ्तार

➡मेरठ-शोहदों की टिप्पणियों से परेशान हुई महिला, विरोध करने पर शोहदों ने गर्भवती महिला को पीटा, शोहदों की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात , लोगों के आने पर महिला को छोड़ भागे शोहदे, शिकायत के बाद शोहदे लगातार दे रहे धमकी, पीड़ित महिला ने पुलिस से भी की शिकायत शिकायत के बाद भी नहीं हुई शोहदों पर कार्रवाई, लिसाड़ी गेट के कांच का पुल अहमदनगर का मामला

➡मुजफ्फरनगर -भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बेकाबू ट्रक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, ई रिक्शा में महिला समेत 13 लोग थे सवार, सीओ,तहसीलदार सहित पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने ट्रक सहित चालक को पकड़ा, बुढ़ाना कोतवाली के खतौली तिराहे का मामला

➡अयोध्या-जिला अस्पताल में फर्जी मेडिको लीगल का मामला, CMS अजय सिंह गौतम ने बैठाई विभागीय जांच, 3 सदस्यीय टीम करेगी मामले की जांच पड़ताल, फार्मासिस्ट विजय वर्मा को हटाया गया, विजय वर्मा की जगह अब देखेंगे सर्वेश श्रीवास्तव, फर्जी मेडिको लीगल का वीडियो हुआ था वायरल

➡लखनऊ-कांग्रेस नेता राज बब्बर का बयान, कांवड़ मार्ग पर दुकानों की नेम प्लेट पर बोले, ये एक नई परिपाटी शुरू हो रही है, इससे पहले भी कई घटनाएं हुई, ‘सरकार कानून व्यवस्था का नियम नहीं बना सकी’, आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही दुकान लगाते हैं

➡लखनऊ -दूध वाले पर दूध में थूक कर बांटने का आरोप, मल्हौर निवासी पप्पू उर्फ शरीफ पर आरोप, विनय खंड में कई घरों में दूध देता है पप्पू, गोमती नगर के विनय खंड में दूध देता है. , सीसीटीवी कैमरे में पप्पू की हरकत कैद, मकान मालिक लव शुक्ला ने तहरीर दी, गोमती नगर थाने में दी गई तहरीर

➡मेरठ-CAMPA कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में चोरी की वारदात, छत के रास्ते कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में घुसे चोर, केबिन में रखी बड़ी तिजोरी का ताला तोड़ा, तिजोरी से 10 लाख से अधिक की नगदी ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरो की DVR भी साथ ले गये चोर, मालिक ने पूर्व नौकरों पर जताई चोरी की आशंका, कुछ दिन पूर्व तीन नौकरों को निकाला था काम से, मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के RK पुरम का मामला

➡मिर्जापुर-जीरो टॉलरेंस नीति से बाहर MO शैलेंद्र पटेल, 16 लाख घनमीटर MM-11 दुरुपयोग मामला, सोनभद्र MO शैलेंद्र पटेल को बचा रहे अफसर, शैलेंद्र पटेल की जांच हुई तो फंसेंगे कई बड़े नाम, CM ने अवैध खनन,परिवहन रोकने के आदेश दिए थे, वहीं शैलेंद्र ने MM-11 का भारी दुरुपयोग कराया, विशेष सचिव खनन की जांच में शैलेंद्र दोषी, कार्रवाई के बजाए शैलेंद्र को सोनभद्र में पोस्टिंग, मिर्जापुर में शैलेद्र के रिश्तेदार को ही पोस्टिंग, शैलेंद्र के 2 दर्जन रिश्तेदार खनन विभाग में तैनात

➡पीलीभीत-खेत और सड़क पर बाघ की चहलकदमी, बाघ दिखने से किसानों में मची भगदड़, ग्रामीणों का आवागमन थमा, लगी भीड़, बरखेड़ा समेत अमरिया में बाघ ने डाला ढेरा, वन विभाग की लापरवाही से घूम रहा बाघ, बाघ की चहलकदमी का वीडियो वायरल, अमरिया क्षेत्र के रामपुर बौरख का मामला

➡बरेली-IVRI के रिटायर्ड वैज्ञानिक से ठगी का मामला, डिजिटल अरेस्ट करने वाले चार आरोपी अरेस्ट, लखनऊ STF और साइबर सेल की टीम ने पकड़ा, चारों आरोपियों को लखनऊ से किया गया अरेस्ट, रिटायर्ड वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी हुई थी, 1.29 करोड़ रुपये 125 खातों में किए गए थे ट्रांसफर, गैंग क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर विदेश भेजते थे रुपये, क्रिप्टो वॉलेट के जरिए साउथ एशिया में करते थे ट्रांसफर, आरोपी इवेंट मैनेजर, प्रॉपर्टी डीलर का भी करते हैं काम, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के IVRI में रहते हैं रिटायर्ड वैज्ञानिक

➡गोंडा -एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट के अर्दली की करतूत कैमरे में कैद, महिलाओं से अश्लील हरकतें करता अर्दली, अर्दली हरिवंश का महिला के साथ वीडियो वायरल, वीडियो में महिला को गले लगा रहा अर्दली , अर्दली के वायरल वीडियो से प्रशासन में हड़कंप, एडीएम ने अर्दली के खिलाफ बैठाई जांच

Related Articles

Back to top button