गोंडा : मोहना चौराहे पर युवक से मारपीट, मोबाइल तोड़ा, दी जान से मारने की धमकी

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के मोहना चौराहे पर सब्जी लेने गए युवक के साथ कहासुनी के बाद मारपीट की गई और उसका मोबाइल तोड़ दिया गया। विरोध करने पर युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बैसन पुरवा मोहना निवासी दीपक सिंह पुत्र अकबाल बहादुर सिंह ने गुरुवार को मोहना चौराहे पर सब्जी खरीदने गया था तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति निवासी छतौनी और उसके साथ दो अज्ञात साथियों ने वकालतनामा दिखा देने की धमकी दी। इसके बाद तीनों ने मिलकर दीपक के साथ गाली-गलौज करते हुए मुक्के, थप्पड़ और लाठी-डंडे से पिटाई की तथा उसका स्क्रीन टच मोबाइल तोड़ दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत दो अज्ञात आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।