गोंडा : भूमि व घरेलू विवाद को लेकर की मारपीट, सोलह लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भूमि व पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चलने की घटनाएं हुईं। डेलई पुरवा बसन्तपुर निवासी मायाराम पुत्र सम्पति गौतम ने गांव के भगौती, अंकित, मुकेश और राजू के विरुद्ध जमीन कब्जा करने को लेकर गाली-गलौज करने, लाठी-डंडे से मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना में बीच-बचाव करने आए बंटी पुत्र दयाराम व मोहित पुत्र दयाराम के साथ मारपीट की गई। राम चेरे पुरवा परसपुर में प्रवीन पत्नी शाहिद ने अपने देवर समद अली पर शराब के नशे में गाली देने, मुक्का-थप्पड़ व डंडे से मारने और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। रोहनी पुरवा आटा गांव के जामुना प्रसाद मौर्या पुत्र खेलावन मौर्या ने राहुल सिंह, विकास और राज पर अपनी पुत्री धनपती के साथ भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। उधौरा डेहरास गांव के राम उजागर यादव पुत्र राम मनोगे ने राम केवल यादव, सन्तोष कुमार यादव, अशोक और अनुराग पर उनकी भूमि पर टीनशेड व छप्पर रख कब्जा करने और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी है। वहीं ग्राम उतरौला निवासी अर्जुन सिंह पुत्र तालुकदार सिंह ने कल्लू, अभिषेक, सीमा और अवधेश पर रास्ते में नापदान का गंदा पानी गिराने और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मुक्का-थप्पड़ व लाठी-डंडे से मारने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि सभी मामलों में वादियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कुल सोलह आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।