मीरजापुर 27 मार्च 2023- जनपद में मुख्य मंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ब्लास्ट कूप मानक के अनुरूप निर्माण न करने का शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्राम पंचायत-मझियार, विकास खण्ड-लालगंज का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि कृषक श्री मोती पुत्र लम्बदार की भूमि में बन रहे कूप में मौके पर कार्य चल रहा था, जिसके सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित अवर अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य वर्ष 2022-23 में स्वीकृत हुआ है, जिसकी कुल प्राक्कलित लागत-8.97 लाख है, जिसकी कुल गहराई-15.00 मीटर एवं चैड़ाई-6.00 मीटर है। जिसके सापेक्ष वर्तमान में लगभग-12.00 मीटर तक ब्लास्ंिटग का कार्य कराया जा चुका है। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि निर्धारत मानक के अनुसार कूप का निर्माण कराते हुए फिनिसिंग इत्यादि को पूर्ण कराये। उक्त कूप पर किसी व्यक्ति विशेष का स्वामित्व ना होकर सभी के लिए उपयोग में होना चाहिए। निर्माण एवं उपयोग के सम्बन्ध में यदि शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी-लालगंज को निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड के अन्तर्गत निर्माणाधीन कुुल-25 ब्लास्टिंग कूपों का स्थलीय सत्यापन कर एक सप्ताह के अन्दर आख्या प्रस्तुत करें। साथ ही निर्देशित किया गया कि जनपद के मात्र 04 विकास खण्डों (लालगंज, पटेहरा, राजगढ़ एवं हलिया) में ही उक्त योजनान्तर्गत कूप का निर्माण किया जा रहा है, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से प्रत्येक ब्लास्टिंग कूपों का सत्यापन कर आख्या प्राप्त करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
हनुमान मन्दिर के पास वीर एकलव्य मनरेगा पार्क- ग्राम पंचायत-मझियार में निर्मित हनुमान मन्दिर के पास वीर एकलव्य मनरेगा पार्क के निरीक्षण में पाया गया कि उक्त पार्क वर्ष 2022-23 में मनरेगा एवं ग्राम पंचायत द्वारा बनवाया गया है, जिसका कुल क्षेत्रफल-10200² मीटर है, जिसमें मनरेगा योजनान्तर्गत कुल-6.97 लाख से 375 मीटर का इण्टरलाकिंग एवं वृक्षारोपण कार्य किया गया है एवं ग्राम पंचायत द्वारा बोरिंग आदि का कार्य किया गया है। निरीक्षण में पाया गया कि पार्क के अन्तर्गत विविध वृक्षारोण का कार्य किया गया है, जिसके देख-रेख हेतु केयर टेकर भी लगाये गये है। पार्क के अन्तर्गत केला एवं गन्ना भी लगाया गया जिन्हें अधिक पानी की आवश्यकता होती है। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल की भौगोलिक परिस्थिति एवं जल प्रबंधन के दृश्टिगत अत्यधिक संख्या में उन्हीं वृक्षों को लगाये जिन्हंे कम मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है एवं उक्त वृक्ष फलदार तथा उपयोगी हो जैसे-आॅवला, नीबू आदि, जिसमें सहयोग करने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान को पार्क के अन्तर्गत खाली पड़े जगहों पर ड्रेगन फूट की खेती कराने का सुझाव/निर्देश दिया गया। साथ ही ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत से बाउण्ड्रीवाल कराकर पौधों को सुरक्षित करने तथा जगह-जगह बैठने के लिए बेन्च सी.आर.एस. के माध्यम से लगवाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त (श्रम-रोजगार), जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, खण्ड विकास अधिकारी-लालगंज, अवर अभियंता (लघु सिंचाई) उपेन्द्र नाथ तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहें।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर