गोंडा : जमीन, दुकान और रास्ते को लेकर बढ़ा विवाद, चार स्थानों पर मारपीट की घटनाएं, ग्यारह नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर चार अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। जमीन पर निर्माण, छप्पर रखने, दुकान पर तोड़फोड़ और रास्ते से संबंधित इन विवादों में कुल ग्यारह लोगों को नामजद करते हुए पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया है। पहली घटना ग्राम मधईपुर कुर्मी डीहा की है जहां रघुनन्दन पुत्र राम बाबू दिक्षित ने तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रोहित कुमार दिक्षित, दीपक और काली प्रसाद उसके दरवाजे के सामने जबरन बुनियाद उठाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गालियां देते हुए मुक्का, थप्पड़ और लाठी-डंडे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दूसरी घटना ग्राम उल्टवहा माझा कुरन पुरवा पसका में हुई जहां पवन यादव पुत्र राम किशुन यादव ने बताया कि ननके यादव, दृगपाल और रजपाल विवादित भूमि पर जबरन छप्पर रख रहे थे। उसकी भाभी मंजू के मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें मुक्का, थप्पड़, लाठी-डंडे से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। तीसरी घटना ग्राम कविराजन पुरवा दुरौनी की है, जहां राम आसरे शर्मा पुत्र गया प्रसाद ने सुनील, प्रदीप, गोपाली और श्यामू पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे गालियां दीं और मना करने पर लाठी-डंडा, मुक्का, थप्पड़ से मारापीटा। जब वह जान बचाने के लिए घर में घुसा तो आरोपियों ने उसका पीछा कर घर में घुसकर भी मारपीट की। वहीं चौथी घटना बालपुर रोड परसपुर स्थित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के पास की है जहां राकेश कुमार पाण्डेय पुत्र उमाशंकर पाण्डेय ने तहरीर में बताया कि मानू उर्फ राजेश पाण्डेय ने उसकी दुकान का काउंटर और कुर्सी उठा कर फेंक दिया। विरोध करने पर उसे गालियां दीं और मुक्का, थप्पड़, लात, घूंसा से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर बचाने आए विजय कुमार और उनकी पत्नी मधु को भी आरोपियों ने पीटा। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि चारों घटनाओं में अलग अलग स्थानों पर हुई मारपीट व तोड़फोड़ के मामलों में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर कुल ग्यारह नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।