GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : दो गांवों में महिलाओं से मारपीट की घटनाएं, आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम पूरेअजब और ग्राम अभईपुर में महिलाओं के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना ग्राम पूरेअजब की है, जहां पीड़िता श्रीमती आशा सिंह पत्नी सूर्यभान सिंह अपने खेत में लकड़ी लेने गई थीं। तभी पहले से घात लगाए बैठे विपक्षी लालबहादुर सिंह उर्फ नंगा सिंह, राजबहादुर सिंह, रामलाल सिंह और एक अन्य व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि महिला द्वारा विरोध करने पर विपक्षियों ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं, खेत में रखी लकड़ियों में आग लगा दी जिससे वह जलकर राख हो गई, और जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील हरकत की कोशिश की। वहीं दूसरी घटना ग्राम अभईपुर की है, जहां पीड़िता सूरसती पत्नी सीताराम लोनिया के दरवाजे के सामने विपक्षी मस्तराम, संते, रामसूरत और एक अन्य व्यक्ति नादा रख रहे थे। मना करने पर विपक्षियों ने उन्हें गालियां दीं और मुक्का, थप्पड़, लाठी-डंडों से पीटा। शोर सुनकर बचाव में आईं काजल, चाँदनी और पृथ्वीराज को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि दोनों घटनाओं में कुल आठ नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button