गोंडा : बेलसर रोड पर अधूरे नाली निर्माण ने बढ़ाई मुसीबत, अक्सर लगता जाम




नाली निर्माण में जमकर अनियमितता, नगरवासियों में रोष……..


परसपुर (गोंडा)। नगर पंचायत परसपुर के बेलसर रोड पर निर्माणाधीन नाली कार्य अधूरा छोड़े जाने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से न केवल जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, बल्कि गंभीर दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। करीब एक माह से कार्य ठप पड़ा है। सड़क किनारे गहरा गड्ढा खोदकर सरिया तो लगा दिया गया है लेकिन उसे खुला छोड़ दिया गया है, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। कार्यदायी संस्था की कार्यशैली पर ‘नव दिन चले अढ़ाई कोस’ वाली कहावत सटीक बैठ रही है। काम के बीच-बीच में रुक जाने के कारण रोड पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है और दिनभर बेलसर रोड पर जाम लगना आम बात हो गई है। न केवल जाम बल्कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कहीं नाली की दीवार चार इंची है तो कहीं केवल डेढ़ या दो इंची। बिना किसी लोड के ही दीवारों के दरकने, झुकने की स्थिति पर निर्माण में भारी खामियों की ओर संकेत कर दिया है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। इस संबंध में जब प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ला से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, जिससे प्रशासन की उदासीनता भी उजागर होती है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि उक्त नाले के मानक की जांच करने के पश्चात निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए ताकि जाम और हादसों से राहत मिल सके।