गोंडा : दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से की मारपीट, घर से निकाला, केस दर्ज

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिवारी पुरवा कड़रु में दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकालने और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। उपाध्यायन पुरवा मरचौर थाना परसपुर निवासी सरस्वती पुत्री नरेश का विवाह 6 मार्च 2025 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सरजू प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राजा राम तिवारी निवासी तिवारी पुरवा कड़रु थाना परसपुर से हुआ था। विवाह के कुछ ही समय बाद से सरस्वती को उसके पति सरजू प्रसाद पुत्र स्व० राजा राम तिवारी, ससुर राम प्रसाद पुत्र स्व० राजा राम तिवारी, सास सिम्पी पत्नी राम प्रसाद तथा राजेन्द्र मिश्रा पुत्र केशव राम (संबंधित) द्वारा दो लाख रुपये नकद व एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।पीड़िता का आरोप है कि दिनांक 7 जून 2025 की शाम को उक्त सभी विपक्षीगणों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस घटना के संबंध में पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पीड़िता सरस्वती पुत्री नरेश की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपित सरजू प्रसाद पुत्र स्व० राजा राम तिवारी, राम प्रसाद पुत्र स्व० राजा राम तिवारी, सिम्पी पत्नी राम प्रसाद तथा राजेन्द्र मिश्रा पुत्र केशव राम सभी निवासी ग्राम तिवारी पुरवा कड़रु के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।