उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 06.06.2025

➡लखनऊ-पॉक्सो एक्ट के आरोपी को सुनाई गई सजा, आरोपी अजीज अहमद को सुनाई गई सजा, ADJ POC 3 के कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई, 3 साल कठोर कारावास की सुनाई सजा, कोर्ट ने आरोपी पर 10 हजार अर्थदंड लगाया, आरोपी पर वजीरगंज थाने में दर्ज था मुकदमा

➡बहराइच-आबादी के करीब पहुंचा तेंदुए का शावक, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, टीम शावक को पकड़ने का कर रही प्रयास, कोतवाली नान-पारा इलाके के मुरावनपुरवा का मामला

➡लखनऊ-समर्पण कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रों ने कॉलेज के परिसर में किया प्रदर्शन, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की, मृतक छात्र के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, चिनहट थाने में 5 लोगों के खिलाफ नामजद FIR, पुलिस से छात्रों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया

➡बलरामपुर -BDO श्रीदत्तगंज पल्लवी सचान ने पेश की मिसाल, दिव्यांग महिला को मोटर ट्राई साइकिल पर बिठाया, निशुल्क सहायक उपकरण वितरण का था कार्यक्रम, कार्यक्रम में सदर विधायक, जिले के अधिकारी मौजूद

➡बरेली-घर से लापता युवक का नदी में मिला शव, मानसिक रूप से बीमार चल रहा था मृतक, बहेड़ी थानाक्षेत्र के नारायण नगला नदी में मिला शव

➡रायबरेली-मांगलिक कार्यक्रम के दौरान युवक ने की फायरिंग, बार बालाओं के डांस के दौरान की फायरिंग, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, बछरावां थानाक्षेत्र कद मिश्रन का पुरवा गांव का मामला

➡सहारनपुर-सेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, हेलीकॉप्टर की सुरक्षित तरीके से हुई लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग हुई, सरसावा एयरफोर्स का बताया जा रहा हेलीकॉप्टर, रूटीन अभ्यास के लिए उड़ा था अपाचे हेलीकॉप्टर, हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट भी सुरक्षित, पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तकनीकी जांच के लिए सेना की टीम भी पहुंची, यमुना तटवर्ती गांव जोधेबांस में इमरजेंसी लैंडिंग, सहारनपुर के थाना चिलकाना इलाके का मामला

➡बस्ती-लेखपाल संघ के धरने के दौरान नोंकझोक, आमने सामने आए अधिवक्ता और लेखपाल, तहसील परिसर में भारी फोर्स तैनात, प्रभारी निरीक्षक तहसीदार सिंह ने संभाला मोर्चा

➡लखनऊ-बकरीद को लेकर रहीमाबाद पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस का फ्लैग मार्च, थाने के दरोगा,सिपाही समेत PAC जवान रहे साथ, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाईः पुलिस, पूरे क्षेत्र में हर जगह रहेगी पुलिस की पैनी नजर

➡प्रयागराज -DELED, TET पास बेरोजगार हुए उग्र, दोनों गेटों को अभ्यर्थियों ने किया जाम, आयोग के कर्मचारी कार्यालय में कैद, सरकार और बेसिक शिक्षा मंत्री से की मांग, जल्द भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांग की, शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना जारी

➡सहारनपुर -बकरीद त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा भारी पुलिस बल , जनपद 7 ज़ोन, 100 सब सेक्टर में बांटा गया, सोशल मीडिया पर भी रहेगी पुलिस की नज़र

➡नोएडा-जिले में 7 जून से 9 जून तक धारा 163 लागू , अलग-अलग संगठनों के प्रदर्शन को देखकर फैसला, गौतमबुद्धनगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी, इस दौरान जिले में धरना-प्रदर्शन पर पाबंदी लगी, माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, प्रशासन के अनुमति से ही कोई कार्यक्रम-जुलूस होगा

➡बांदा-राजस्व निरीक्षक घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ट्रैप टीम ने 8 हजार की घूस लेते अरेस्ट किया, जमीन की पैमाइश को मांगी थी 8 हजार घूस, राजस्व निरीक्षक लाला भैया वर्मा की गिरफ्तारी, आरोपी राजस्व निरीक्षक को तिंदवारी थाना लाया गया, आरोपी राजस्व निरीक्षक बबेरू तहसील में कार्यरत है

➡लखनऊ-बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, लखनऊ में 15 कंपनी PAC और एक कंपनी RAF तैनात, सभी मस्जिदों के पास पुलिस बल रहेगा तैनात, बड़ा इमामबाड़ा,टीले वाली मस्जिद पर फोर्स रहेगी तैनात, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर लगाई गई रोक, किसी नई परंपरा की नहीं होगी शुरुआत, सभी जगह CCTV और ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

➡महराजगंज में खनन माफिया के हौसले बुलंद, अवैध खनन की सूचना पर पहुंची राजस्व टीम, राजस्व टीम को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली,JCB लेकर भागे, JCB से नायब तहसीलदार की गाड़ी में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल, राजस्व टीम ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा, चौक थाना क्षेत्र के बसवार गांव का मामला

➡कुशीनगर -नहर किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव, मृतक युवक की अभी नहीं हो सकी पहचान, हत्या की आशंका, गले पर कटे के निशान, हाटा कोतवाली के पंद्रह मील नाला की घटना

Related Articles

Back to top button