
➡दिल्ली – दिल्ली के द्वारका में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 47 बांग्लादेशी, 17 रोहिंग्या, 7 नाइजीरियाई नागरिकों को किया अरेस्ट, पुलिस टीमों ने 71 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, FRRO के समक्ष पेश कर मिली डिपोर्टेशन की मंजूरी, सभी 71 विदेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेजा गया
➡लखनऊ – यूपी टूरिज्म की इंटरनेशनल ब्रांडिंग, बैंकॉक में ब्रांडिंग की तैयारी में जुटी योगी सरकार, ‘PATA 2025’ में पर्यटन स्थलों की होगी ब्रांडिंग , 26 से 28 अगस्त 2025 तक होगा आयोजन, रोड-शो, हाई-टी, सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, पर्यटन पैकेज,निवेश अवसरों को हाइलाइट करेगी सरकार
➡लखनऊ – कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की प्रेसवार्ता, विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर पीसी, 12 जून तक प्रदेशभर में अभियान चलाया जाएगा, किसानों को फसलों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी, किसानों से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा
➡लखनऊ – PHD स्कॉलर ने लगाए प्रोफेसर पर गंभीर आरोप, बीबीएयू प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, प्रोफेसर पर पोर्न फिल्म दिखाने का गंभीर आरोप, प्रोफेसर राजेश कुमार पर छात्र ने लगाए हैं आरोप, छात्र ने विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखा पत्र, प्रोफेसर राजेश ने कहा, सभी आरोप बेबुनियाद हैं
➡लखनऊ – जिला अस्पतालों के मददगार बनेंगे मेडिकल कॉलेज, हार्ट और ब्रेन के गंभीर मरीजों को इलाज की व्यवस्था , मेडिकल कॉलेज जिला अस्पतालों को करेंगे गाइड , मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर देंगे इलाज का निर्देश , केजीएमयू और आरएमएल में शुरू हुई व्यवस्था , आरएमएल से 8 जनपदों के 14 जिला अस्पताल जोड़े गए
➡लखनऊ – बेसिक शिक्षा विभाग के तबादलों से जुड़ी खबर, बेसिक शिक्षा विभाग में भी होंगे शिक्षकों के तबादले , लंबे वक्त से बेसिक शिक्षक कर रहे तबादलों की मांग , तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 से 12 जून तक, 16 जून को शिक्षकों की तबादला सूची होगी जारी
➡लखनऊ – सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, मायावती के बरसाती मेंढक वाले बयान पर बोले , जब मेंढक बोलता है तभी बरसात होती है – राजभर, ‘भाजपा के समर्थन से पहली बार सीएम बनी थीं’, ‘मुलायम भी पहली बार BJP के समर्थन से CM बने थे’, ‘मुझे, संजय निषाद, अनुप्रिया को BJP ने मंत्री बनाया’, पंचायत चुनाव को लेकर हम पूरी तरह तैयार- राजभर
➡लखनऊ-प्राचीन संकट मोचन मेले पर अनुमति का संकट, मेले की अनुमति न मिलने पर लोगों में आक्रोश, किसान संगठनों के साथ लोगों ने किया प्रदर्शन, ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर लगता है मेला
➡कानपुर – डंपर और कार में जोरदार टक्कर, कार के उड़े परख्च्चे, फंसा परिवार, पिता-पुत्र को निकालकर भेजा अस्पताल, महिला कार में फंसी, निकालने में जुटी पुलिस, घाटमपुर कस्बे के हमीरपुर रोड का मामला
➡अयोध्या – राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष का बयान, राम मंदिर में 45KG सोने का इस्तेमाल- नृपेंद्र मिश्र, टैक्स को छोड़कर लगभग 50 करोड़ का सोना- नृपेंद्र, ‘सोने का कार्य अभी शेषावतार मंदिर में चल रहा है’, भूतल के सभी दरवाजों में स्वर्ण का कार्य- नृपेंद्र मिश्र
➡अयोध्या – अयोध्या में डबल मर्डर की वारदात, पुरानी रंजिश में मां-बेटे की हत्या, मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या की गई, छोटे बेटे और बहू की हालत नाजुक, 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जमीनी रंजिश में मां-बेटे की हत्या की गई, खंडासा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की वारदात
➡गोरखपुर – सीएम योगी आदित्यनाथ सूर्यकुण्ड पहुंचे, कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे सीएम, नगर निगम की तरफ से बना कल्याण मंडपम , साढ़े चार करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ , 10 वार्डों की 2 लाख आबादी लाभान्वित होगी
➡मऊ – रमेश सिंह काका ने कोर्ट में किया सरेंडर, रमेश सिंह काका को 4 साल की सजा, जालसाजी मामले में 4 साल की सजा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश सिंह को सजा, 2024 से जमानत पर बाहर था रमेश, आईआर-212 गैंग का सरगना है रमेश , विभिन्न जिलों में गैंगस्टर सहित 67 केस
➡गोंडा – जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट, पीड़ित महिला के घर पर चढ़कर की मारपीट, दो महिला और दो पुरुषों ने मिलकर पीटा, बाल पकड़कर महिला का घसीटते वीडियो, सोशल मीडिया में पिटाई का वीडियो वायरल , जमीन विवाद का मामला न्यायालय में लंबित, देहात कोतवाली क्षेत्र के हारीपुर बभन पुरवा का मामला
➡मेरठ – झूठी शान में CRPF जवान की बेटी की हत्या, स्कूली दोस्त से बात करने पर अफेयर का शक, मां के विरोध के बाद आस्था ने दोस्ती नहीं तोड़ी, मां ने बेटी से झगड़े के बाद गला दबाकर हत्या की, हत्या के बाद मां ने 2 भाई, भतीजे, बेटे के साथ की साजिश, लाश से सिर काटकर अलग किया, जानी नहर में फेंका, मां, 2 मामा, ममेरा भाई, सगा भाई गिरफ्तार हुआ, नहर में फेंकी गई आस्था की सिर कटी हुईं लाश
➡रायबरेली – ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, ट्रक ने दो लोगों को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मिल एरिया थाना क्षेत्र की घटना
➡आगरा – 5 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, गिरोह बनाकर जनता में भय व्याप्त करते थे , गैंग लीडर सहित 5 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई , थाना जगदीशपुरा पुलिस ने की कर्रवाई
➡आगरा – पुष्पांजलि गार्डेनिया के 13 फ्लैट्स,1 भूतल सील, आवास विकास परिषद के प्रमाणपत्र के बिना बेचे थे , अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर कार्रवाई , बिल्डर ने बिना वैध पूर्णता प्रमाणपत्र प्राप्त किए बेचे थे , सिकंदरा योजना सेक्टर-16 पुष्पांजलि गार्डेनिया का मामला
➡हमीरपुर – सोसायटी के चेयरमैन पर केस दर्ज, नौकरी लगवाने का झांसा देने पर केस दर्ज , 7 लोगों ने सोसायटी के चेयरमैन पर आरोप लगाया, 4.35 लाख रुपए लेकर फरार होने का लगाया आरोप , स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का झांसा देकर रूपये लिए, 7 लोगों की तहरीर पर चेयरमैन पर एफआईआर दर्ज , राठ कोतवाली इलाके का मामला
➡नोएडा – नोएडा में तेजी से बढ़ रहे कोविड के केस, 24 घंटे में 32 नए कोविड के मामले आये, जिले में अबतक कुल 190 मामले आये सामने, अबतक 111 महिला,179 पुरुष कोविड पॉजिटिव
➡दिल्ली – सरकारी स्कूल में वॉटर एटीएम का उद्घाटन, CM रेखा गुप्ता ने वॉटर एटीएम का उद्घाटन किया, आज के दिन जल दान बहुत अहम – रेखा गुप्ता, किसी को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए- रेखा
➡दिल्ली – ITO में सरकारी दफ्तर के कमरे में लगी आग, रेवेन्यू बिल्डिंग के रूम नंबर 238 में लगी आग, आग पर पाया गया काबू, कूलिंग ऑपरेशन जारी
➡श्रीनगर – चिनाब पुल का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया, दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का उद्घाटन, चिनाब ब्रिज बनाने वाले श्रमिकों से मिले पीएम, पीएम मोदी ने अंजी पुल का उद्घाटन किया, पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज पर तिरंगा लहराया