
➡लखनऊ- इनकम टैक्स के दफ्तर में मारपीट का मामला, दो आईआरएस अफसरों के बीच हुई थी मारपीट, IT ने पुलिस को नहीं दी घटना से जुड़ी फुटेज, जांच के लिए पुलिस आयकर कार्यालय पहुंची, साक्ष्य संकलन के लिए कमरे को सील किया था, ऋचा रस्तोगी के कमरे को पहले ही सील किया था, फोरेंसिक टीम ने घटना का नाट्य रूपांतरण किया, आयकर आयुक्त के कमरे में घटना का नाट्य रूपांतरण किया, इस दौरान हजरतगंज पुलिस ने भी साक्ष्य जुटाए, IT से बार-बार फुटेज मांगने पर नहीं मिले फुटेज.
➡लखनऊ- सीएम योगी का आज का कार्यक्रम, सूचना विभाग की बैठक में शामिल होंगे CM, सुबह 9.15 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक, दोपहर 1 बजे आगरा पहुंचेंगे सीएम योगी , अहिल्याबाई जयंती पर कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में सीएम योगी होंगे शामिल, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल भी होंगी शामिल.
➡लखनऊ- सांसद चंद्रशेखर आजाद का लखनऊ दौरा, आज प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे, ASP कांशीराम के तत्वावधान में आयोजन, अस्तित्व बचाओ की तर्ज पर कार्यक्रम, आज 10 बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम
➡लखनऊ- ADG के तीन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, तीनों अधिकारियों का DG पद पर हुआ प्रमोशन, ADG नीरा रावत बनीं DG, ADG आनंद स्वरूप DG बनाए गए, ADG आशुतोष पांडेय DG बने.
➡अलीगढ़ – मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म करने का प्रयास, टॉफी खिलाने के बहाने दुष्कर्म का किया प्रयास, मासूम को युवक ने घर के कमरे में किया था बंद, बच्ची द्वारा शोर मचाने पर कमरे से बाहर निकाला, आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया,. पुलिस ने बच्ची को डॉक्टरी के लिए भेजा, देहली गेट इलाके के इंद्रानगर की घटना
➡बहराइच- CHC अधीक्षक, नगर पंचायत अध्यक्ष पर FIR दर्ज, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के मामले में FIR, जांच से बचने के लिए प्रस्तुत किया था फर्जी रिपोर्ट, फर्जी तरीके से 1 माह तक का लिखवाया था बेड रेस्ट, फर्जी रिपोर्ट का देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने लिया संज्ञान, CDO, CMO की दो सदस्य टीम का किया था गठन, जांच में दोषी मिले नगर पंचायत अध्यक्ष, CHC अधीक्षक, CMO की तहरीर पर दिनों के विरुद्ध दर्ज हुई FIR, बहराइच के थाना पयागपुर इलाके का मामला.
➡अमेठी- सब इंस्पेक्टर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात है सब इंस्पेक्टर, ऑडियो में तमंचे की खरीदारी को लेकर हो रही बातचीत, सब इंस्पेक्टर की एक व्यक्ति के साथ हो रही बातचीत, तमंचा खरीद कर फर्जी व्यक्ति को जेल भेजने की हो रही बात, सपा ने एक्स हैंडल पर लिखकर पुलिस पर उठाए सवाल, ऑडियो सब इंस्पेक्टर हेम नारायण सिंह का बताया जा रहा , भारत समाचार इस वायरल ऑडियो की नहीं करता पुष्टि
➡बहराइच – बहराइच में ट्रेन से कटकर मां-बेटे की मौत, खेलते-खेलते पटरी की तरफ दौड़ था मासूम, बच्चे को बचाने पटरी की तरफ भागी थी मां, अचानक ट्रेन की चपेट में आई मां-बेटा , बक्शीपुरा चांदमारी निवासी बताए जा रहे दोनों, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, GRP व RPF, दरगाह के बक्शीपुरा स्थित गोंडा रेलवे ट्रैक का मामला
➡कन्नौज- अभियान चलाकर आजाद कराए 2 बाल श्रमिक, एएचटीयू, श्रम विभाग ने चलाया अभियान, होटल, ढाबों और दुकानों पर मारा छापा, सदर क्षेत्र में चले अभियान से मचा हड़कंप, कई दुकानों पर बाल श्रम न कराने की दी नसीहत
➡रायबरेली- हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, लाइसेंसी बंदूक से युवक ने की कई फायरिंग, मांगलिक कार्यक्रम के दौरान की हर्ष फायरिंग, वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरैनी ग्रामसभा का मामला.
➡आगरा – बाइक चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों से मुठभेड़, चेकिंग के दौरान रोकने पर पर की थी फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश विष्णु घायल, घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती, दूसरा साथी फरार, कब्जे से तमंचा, खोखा, कारतूस, चोरी बाइक बरामद, थाना शाहगंज क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡रायबरेली- अवैध शस्त्र, कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त से बरामद हुआ एक अदद तमंचा, 2 कारतूस, वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भदोखर पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
➡रायबरेली- पत्नी की हत्या की कोशिस में पति को सजा, कोर्ट ने पति को सात साल की सजा सुनाई, 7 हज़ार रुपए का लागाया गया अर्थदंड, अमेठी के बरंडी का पुरवामजरा ओदारी की थी घटना, पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया था जानलेवा हमला
➡मेरठ- सड़क सुरक्षा की बैठक में सख्त हुए डीएम वीके सिंह, अवैध होर्डिंग्स और यूनिपोल हटाने के निर्देश दिए गए, नगर निगम अफसर अवैध यूनिपोल तुरंत हटाएं- DM, हाल की आंधी में कई यूनिपोल्स से जान का नुकसान, पल्लवपुरम में कार सवार पर यूनीपोल गिरने से मौत , GIC के पास कार पर गिरे यूनिपोल से जान पर आई, शहर में हजारों की तादात में अवैध यूनिपोल, होर्डिग्स, नगर निगम के संरक्षण में अवैध यूनिपोल्स का खेल
➡अम्बेडकरनगर – दलित बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप, गांव के दो युवकों ने मिलकर किया था अपहरण, अपहरण के बाद एक युवक ने किया था दुष्कर्म, दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया , जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡रायबरेली- अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त अरेस्ट, कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब हुई बरामद, शराब बनाने का उपकरण भी हुआ बरामद, डीह पुलिस ने अभियुक्तों पर की है कार्रवाई
➡आगरा – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगरा दौरा आज, CM योगी आदित्यनाथ भी आगरा में मौजूद रहेंगे, अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह में होंगे शामिल, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी रहेंगे मौजूद, जीआईसी मैदान पर आयोजित हो रहा समारोह, वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
➡हरिद्वार- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का आज हरिद्वार दौरा, हर की पौड़ी हरिद्वार पहुंच कर करेगी पूजा अर्चना, 11 बजे कनखल स्थित कार्यक्रम में शामिल होंगी, 2:30 बजे CM रेखा गुप्ता हरिहर आश्रम में करेंगी लंच.
➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का आज पश्चिम बंगाल दौरा, विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे, 1.45 बजे नेताजी इंडोर स्टेडियम, कोलकाता में कार्यक्रम.