GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दोनों ओर से तहरीर पर मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेक्सडिया में रास्ता पाटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगाए हैं। पहली घटना में सोमनाथ निषाद पुत्र स्वर्गीय दर्शन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रास्ते के विवाद में गांव के विपक्षीगण सोरख नाथ पुत्र स्वर्गीय दर्शन, दिनेश पुत्र सोरख नाथ, रमेश पुत्र सोरख नाथ तथा सन्तोष पुत्र शेष नाथ ने उसे गाली-गलौज करते हुए मुक्का-थप्पड़ और लाठी-डंडों से मारा-पीटा। घटना के दौरान बचाने आई उसकी पत्नी बासमती, बहू अशू देवी, पुत्र उत्तम व अरबिन्द को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर दिनेश निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रास्ते को लेकर हुए उसी विवाद में विपक्षी सोम नाथ निषाद पुत्र स्वर्गीय दर्शन निषाद, उत्तम पुत्र सोम नाथ निषाद, अरबिन्द पुत्र सोम नाथ निषाद तथा प्रदीप पुत्र गोरख नाथ ने उसे अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। बचाने आए उसके पिता सोहरत निषाद व भाई रमेश को भी चोटें आईं। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button