श्री रामनवमी की हार्दिक एवं अनंत शुभकामनाएं… श्री राम के बारे में आगे पढ़ें
अयोध्या
हजारों वर्ष बीत जाने के बाद भी दुनिया का हर पिता यही अभिलाषा रखता है कि मेरा पुत्र श्री राम जैसा आज्ञाकारी हो, हर माँ चाहती है कि मेरा पुत्र श्री राम जैसा मातृभक्त, सदाचारी, संस्कारी हो, हर पत्नी चाहती है कि मेरा पति श्री राम जैसा पत्नीव्रत हो, हर भाई इच्छा करता है कि मेरा भाई श्री राम जैसा हो, हर गुरु चाहता है कि मेरे शिष्य श्री राम जैसे हों, हर सेवक चाहता है कि हमारा मालिक श्री राम जैसा हो, हर व्यक्ति चाहता है कि हमारे राजा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जैसे हों!
हर देश चाहता है कि उनके यहां भी राम राज्य हो!
क्यों ? क्योंकि वे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम संसार के सभी पुरुषों में उत्तम (पुरुषोत्तम) थे, वे धर्मनिष्ठ, कर्मनिष्ठ, परोपकारी, ईश्वर भक्त, धैर्यवान, सहनशील, न्यायकारी, त्यागी, तपस्वी, वेदज्ञ, योगी थे, वे सबके हितैषी थे, वे सत्यवादी थे, वे शांति के दूत थे, वे छल कपट से दूर थे, वे करुणा के सागर थे, वे एक आदर्श महाराजा थे, वीर योद्धा थे, वे सदाचारी, धार्मिक, अनेक मर्यादाओं और गुणों के स्वामी थे! फिर क्यों न सकल विश्व गुण गाये मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के !
“रामनवमी” के पावन पर्व पर पुनः आप सभी को हार्दिक एवं अनंत शुभकामनाएं। सब स्वस्थ हों, निरोग हों। सकल संसार का सर्वत्र कल्याण हो ।
🙏🙏जय श्री राम🙏🙏