उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 30.05.2025

➡लखनऊ- ग्रेटर नोएडा में भूखंड आवंटन स्कीम लाएगी सरकार, बड़े स्तर पर औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की स्कीम ,ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शुरू की प्रक्रिया, विभिन्न सेक्टर्स में 40 औद्योगिक भूखंडों का होगा आवंटन,450 से लेकर 8000 स्क्वेयर मीटर के प्लॉट्स का आवंटन,28,600 से 33,950 के बीच प्रति स्क्वेयर मीटर रिजर्व प्राइस

➡आगरा में नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, जहां शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाए गए दो वेलकम डॉल में से एक को निजी होटल मालिक के दबाव में आकर हटा दिया गया। ये डॉल करीब 1 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से लगाई गई थीं। रमाडा कट के पास सड़क किनारे लगी ये डॉल निगम ने होटल स्वामी के इशारे पर हटवा दी, जिससे सरकारी धन की बर्बादी का मामला सामने आया है।

➡लखनऊ- 69000 सहायक शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला मामला, मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंसी एप्लीकेशन दाखिल हुई, आरक्षित वर्ग के 2 अभ्यर्थियों ने दाखिल की एप्लीकेशन, पिछले 8 माह से सुप्रीम कोर्ट में मामले में सुनवाई नहीं,केस को समर वेकेशन में सुनने,बेंच बदलने की होगी मांग,CJI बीआर गवई की बेंच में अर्जेंसी एप्लीकेशन पर सुनवाई,13 अगस्त 2024 को हाईकोर्ट ने चयन सूची रद्द की थी

➡मेरठ- खेत में युवक का गोली लगा शव मिला ,कल कोर्ट में तारीख पर गया था मृतक,प्रेमिका के परिवार पर हत्या का आरोप,1 साल पहले प्रेमिका को लेकर भागा था मृतक ,मौत से कुछ घंटों पहले प्रेमिका संग बनाई थी रील्स, शव के पास पड़ा मिला तमंचा,प्रेमिका की स्कूटी, भावनपुर थाना क्षेत्र में मिला था शव

➡दिल्ली- कल मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी,भोपाल में महिला महासम्मेलन में शामिल होंगे PM, कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे

➡जालौन- दबंगों ने एक परिवार के साथ मारपीट की,शादी समारोह में मामूली कहासुनी होने पर मारपीट,करीब 8 से 10 दबंगों ने लाठी-डंडो से मारपीट की,दबंगों ने मारपीट कर एक व्यक्ति को फेंका छत से नीचे,व्यक्ति की हालत नाजुक, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर, दबंगों की मारपीट में महिलाओं सहित 3 लोग घायल, आटा थाना क्षेत्र के ग्राम चमारी का मामला

➡अयोध्या- 7 साल की लड़की के साथ अश्लील हरकतलड़के ने लड़की क साथ अश्लील हरकत की, लड़की का पिता शिकायत करने पहुंचा लड़के घर, लड़की का कर देंगे धर्मांतरण- लड़के के परिजन, मुख्य आरोपी मोहम्मद हमदान सहित 6 नामजद,4 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,कोतवाली नगर के मोदहा दक्षिणी का मामला

➡वाराणसी- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों का आंदोलन, छात्रों ने विवि के प्रशासनिक कार्य करवाया बंद,प्रशासनिक कार्य, पठन पाठन को कराया बंद,18 दिनों से छात्र 3 सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर=, मुख्य मेरिट पर एडमिशन का छात्र कर रहे विरोध

➡बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में पराग डेरी बूथ संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

➡प्रयागराज स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब नई सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं। कल यहां मल्टीलेवल पार्किंग और अधिवक्ता चैंबर का उद्घाटन किया जाएगा। इन सुविधाओं का उद्घाटन भारत के प्रधान न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई करेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

➡इटावा के चकरनगर क्षेत्र के हनुमन्तपुरा में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई। इस आग में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

➡उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर क्षेत्र के हनुमन्तपुरा में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।

➡सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में कोयला खदान में कार्यरत एक कर्मचारी की डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा डंपर के बैक करने के दौरान हुआ। घटना के बाद साथी कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

➡बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र में बने टीएचडीसी के 1320 मेगावाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से कानपुर से लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत बनी 660 मेगावाट की एक यूनिट का लोकार्पण आज किया जाएगा।

➡मुरादाबाद के देहात भोजपुर थाना क्षेत्र में जूडो की खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी कोच सतीश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि कोचिंग देने के बहाने फॉर्म हाउस में कोच ने खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित जूडो खिलाड़ी देहरादून की रहने वाली है और एफआईआर देहरादून से ट्रांसफर होकर मुरादाबाद में दर्ज की गई है।

➡बिहार के काराकाट में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों के प्रति आभार जताया और कहा कि “बिहार का प्यार और स्नेह सर आंखों पर है।” उन्होंने वादा निभाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “प्राण जाए पर वचन न जाए। जो वचन दिया, वह पूरा होकर ही रहता है।” पीएम ने पहलगाम हमले के बाद बिहार आने की बात याद दिलाते हुए कहा कि “आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिला दिया गया” और आज वे बिहार वचन पूरा करने के बाद लौटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने ‘सिंदूर की ताकत’ देखी है और बिहार की धरती से जो वादा किया था, उसे निभाते हुए एक ही झटके में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया गया। उन्होंने आतंकियों के ठिकानों को खंडहर में तब्दील करने का दावा करते हुए शहीद BSF जवान इम्तियाज को श्रद्धांजलि भी दी। नक्सलवाद और माओवाद पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि अब देश में केवल 18 जिले ही नक्सल प्रभावित बचे हैं, और सरकार माओवादी हिंसा का पूरी तरह खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “शांति से ही विकास के रास्ते खुलते हैं।”

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब एक ही शिफ्ट में होगी NEET-PG की परीक्षा, कोर्ट का नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को निर्देश,2 शिफ्टों में परीक्षा से निष्पक्षता पर सवाल – कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने NBE की दलील खारिज की,पर्याप्त परीक्षा केंद्र न होने की दलील दी

Related Articles

Back to top button