
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, IRS गौरव गर्ग से मारपीट पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, ‘भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था’, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है, लखनऊ में IRS अधिकारी को बंधक बनाकर पीटना गया, इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए, ऐसी घटना क्यों घटी,इसके सूत्र किससे जुड़े-अखिलेश
➡लखनऊ-घायल IRS गौरव गर्ग से मिले भूपेंद्र चौधरी, सिविल अस्पताल पहुंचकर गौरव गर्ग का जाना हाल, IRS अधिकारी गौरव गर्ग को आई है गंभीर चोटें, अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया पर बोले भूपेंद्र चौधरी, मामले में कानून अपना काम कर रहा है, ये राजनैतिक विषय नहीं है, इसे राजनैतिक एंगल से नहीं देखना चाहिए, गौरव गर्ग के मुंह और पैर में चोट आई है
➡लखनऊ-गाड़ी बैक करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट के बाद पीड़ित पारस दुबे ने दी तहरीर, मारपीट के बाद लूट करने का लगाया आरोप, कार सवार युवकों पर लूट का लगाया आरोप, आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला
➡सुल्तानपुर -जिला प्रोबेशन विभाग में भर्ती घोटाले का मामला, जेम पोर्टल पर निकली थी आउटसोर्सिंग कर्मियों की भर्ती, व्यक्ति विशेष की चहेती फर्म को दे दिया गया था टेंडर, सिक्योरिटी एंड मैनपावर सर्विसेज को दे दिया था टेंडर, सीडीओ अंकुर कौशिक ने कर दी थी भर्ती निरस्त, समस्त अभिलेखों को तलब कर जांच में बड़ा खुलासा, जांच में जिला प्रोबेशन अधिकारी बीपी वर्मा पाए गए दोषी, सीडीओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की, शासन को लिखा नियमानुसार कार्रवाई के लिए पत्र
➡बहराइच -कोतवाली नगर के निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन, SP , रवी गिरी महाराज ने किया उद्घाटन, फीता काटकर किया निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन, बहराइच कोतवाली नगर इलाके का मामला
➡मुरादाबाद -प्रधान पक्ष, विरोधी पक्ष में पथराव, मारपीट, दोनों गुटों के बीच जमकर चली लाठियां, पथराव में महिला सहित तीन लोग घायल, प्रधान की चुनावी रंजिश को लेकर बवाल, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, डिलारी थाना क्षेत्र के गक्खरपुर गांव की घटना
➡मुजफ्फरनगर-आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, संवेदन, अति संवेदनशील क्षेत्र में किया पैदल गस्त, कावड़ यात्रा को लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट, सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गस्त ,, गस्त के दौरान पीएसी, भारी पुलिस फोर्स मौजूद, सिटी कोतवाली में खालापार क्षेत्र में गस्त
➡कन्नौज -टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन का हंगामा, भाकियू की पट्टी लगी गाड़ियां रोकने पर हंगामा, टोलकर्मियों, किसान नेताओं के बीच जमकर नोंकझोंक, जिले भर से टोल प्लाजा पर जुटे किसान नेता, टोल मैनेजर ने समझा बुझाकर मामला कराया शांत, जसोदा स्थित एनएच 34 के टोल प्लाजा का मामला
➡सहारनपुर -युवक की हाइटेंशन लाइन का करंट लगने से मौत, खेत में काम करते समय युवक को लगा करंट, घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति रोष, थानाध्यक्ष नानौता धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे, थाना नानौता क्षेत्र के गांव कुंआ खेड़ा की घटना
➡कुशीनगर -विद्युत करंट की चेपट में आने से युवक की मौत, दुकान में इन्वर्टर का प्लग लगाने के दौरान हादसा, मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में मौत, करंट लगने से 35 वर्षीय शिवनारायण प्रजापति की मौत, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के कोठ्ठा चौराहे की घटना
➡अम्बेडकरनगर-अकबरपुर पुरानी तहसील तिराहे का नाम बदला, एमई विक्रमादित्य सिंह के नाम से तहसील तिराहा, 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए थे, सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे विक्रमादित्य सिंह , विधिवत पूजा पाठ के साथ तिराहे का नामकरण, शहीद की पत्नी ने ADM न्यायिक की मौजूदगी में नामकरण
➡कन्नौज-तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बुलेट में मारी टक्कर, हादसे में सिर के बल गिरने से बुलेट चालक की मौत, सदर कोतवाली के विकास भवन के सामने हादसा
➡बाराबंकी -अभियुक्त सलमान को कोर्ट से उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 80 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया, जबरन धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म के मामले में सजा
➡कन्नौज -रोडवेज बस ने बुलेट बाइक को मारी टक्कर, सिर के बल गिरा बाइक चालक, अस्पताल में मौत, मृतक जलालपुर सरवन का 32 वर्षीय तारिक, सरायमीरा विकास भवन के सामने हादसा
➡कन्नौज -शादी समारोह में जानती, बारातियों के बीच विवाद, विवाद के दौरान भीड़ पर गाड़ी चढ़ाते कार चालक फरार, गाडी चढ़ने से दो लोग घायल, इलाज जारी, मामले की तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई-पुलिस, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चेतन गेस्ट हाउस का मामला
➡सोनभद्र-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान घटी दुर्घटना , मौका पाकर वाहन सहित चालक फरार, किराये पर रहता था बुजुर्ग, घर के सामने हादसा , बर्तन फेरी कर आजीविका चलाते थे श्री लाल सोनी, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग के पटवध की घटना
➡बहराइच-SP के सामने छलका सभासद का दर्द, थाना प्रभारी कक्ष के उद्घाटन में पहुंचे थे सभासद, सभासद शकील ने चौकी इंचार्ज की शिकायत की, चौकी इंचार्ज पर अपमानित करने का लगाया आरोप, बशीरगंज चौकी में तैनात हैं SI नीरज सिंह