
➡लखनऊ-पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, जम्मू कश्मीर में आतंकी खत्म किए जा रहे- जयवीर, जासूसों के खिलाफ कार्रवाई हो रही- जयवीर सिंह,
अनुप्रिया पटेल के अकेले पंचायत चुनाव लड़ने पर बोले, सभी को अपनी सीमाएं पता हैं – जयवीर सिंह, ज्यादा सीट पाने के लिए लोग बयानबाजी करते हैं- जयवीर, हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे – जयवीर सिंह.
लखनऊ-नगर निगम जोन 6 का वीडियो वायरल, कर्मचारियों की तानाशाही का वीडियो वायरल, अतिक्रमण विरोधी अभियान की आड़ में मनमानी,
गाड़ी से सिलेंडर उतार कर अपने ट्रक में भरा, जोन 6 भवानीगंज शीतला माता मंदिर के पास का मामला.
लखनऊ-यूपी मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी, अरबी,फारसी और मौलवी का रिजल्ट जारी, मौलवी-मुंशी और आलिम का रिजल्ट जारी.
लखनऊ- ATS ने कल 2 जासूसों को किया था गिरफ्तार, तुफैल को वाराणसी से किया गया था गिरफ्तार, मोहम्मद हारून को दिल्ली से किया गया था गिरफ्तार, देर रात NIA की स्पेशल कोर्ट में किया गया था पेश, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, यूपी एटीएस जल्द दोनों की रिमांड की अर्जी डालेगी.
वाराणसी-पाक के लिए जासूसी के आरोप में युवक अरेस्ट, पकड़े गए युवक के घर के बाहर प्रदर्शन, हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने किया प्रदर्शन,
पाकिस्तान के खिलाफ किया नारेबाजी, आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग, ATS ने वाराणसी के तुफैल को किया गिरफ्तार.
अलीगढ़- नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट, कर्मचारियों ने रसलगंज चौकी का किया घेराव, मौके पर तमाम कर्मचारी कर रहे हंगामा, बन्नादेवी थाना इलाके का मामला.
मैनपुरी- अग्रवाल बिजली वालों के यहां GST का छापा, एक शिकायत के आधार पर छापेमारी, 33 लाख रुपये का स्टॉक शॉर्ट मिला,
33 लाख के माल,बिल का मिलान नहीं हो सका, टीम ने करीब 7 लाख का जुर्माना लगाया, बिजली दुकानदार को नोटिस,15 में जवाब मांगा,
शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड का मामला.
अयोध्या-सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, पाकिस्तान ज्यादा दिन नहीं रहेगा-सीएम योगी, 75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान-सीएम,
आतंकवाद पाक को खत्म कर देगा-सीएम, धर्म पूछकर आतंकियों ने लोगों को गोली मारी थी-सीएम, पाक के अफसर आतंकियों के जनाजे में थे-सीएम,
हमने चुन-चुनकर आतंकियों को मारा-सीएम, कोई छेड़ता है तो ये भारत छोड़ता नहीं-सीएम.
नोएडा-JP ग्रुप पर CBI की रेड, CBI की 5 सदस्यीय टीम दफ्तर पहुंची, डॉक्यूमेंट्स और बैंक अकाउंट खंगाल रही CBI, सब वेंशन स्कीम में घोटाले की जांच कर रही CBI,सेक्टर 127 स्थित जेपी दफ्तर पहुंची CBI.
बलिया- घर में घुसकर दबंगों ने परिजनों को पीटा, लोहे की राड से परिजनों की पिटाई की, इलाज के दौरान एक युवक की हुई मौत,
लाठी,रॉड से महिला औऱ बच्चों को पीटा, मारपीट में महिला सहित 5 लोग घायल , सहतवार थाना छेत्र के त्रिकालपुर का मामला,
मऊ-बिजली विभाग के खिलाफ वकील आक्रोशित, अधिवक्ता के घर में छापेमारी से आक्रोशित, अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,
बिजली विभाग के अधिकारियों पर दर्ज कराई FIR.
सीतापुर-बाघ के हमले में युवक गंभीर घायल, बाघ के हमले से कई लोग हो चुके हैं घायल, बाघ को पकड़ने में वन विभाग दिखा नाकाम, लहरपुर क्षेत्र के जगमालपुर का पूरा मामला.
रायबरेली-अनाथ बच्चे ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, दंबगों पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप, गांव के दबंगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप, नाबालिग बच्चे के माता-पिता की हो चुकी है मृत्यु, पूर्वजों की जमीन पर दबंग जबरन कर रहे कब्जा, मिल एरिया थाना क्षेत्र का मामला.
जालौन-दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास , छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया था, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, आरोपी पर लगा 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड, 11 मई 2016 को घटना को दिया था अंजाम, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला.
कानपुर- कानपुर में सड़क हादसे में 2 की मौत, कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत, टक्कर मारने के बाद कार खेत में जा गिरी, शिवराजपुर के कपूरपुर गांव के पास की घटना.
जालौन-नल से अचानक निकलने लगा पेट्रोलियम पदार्थ, पानी में झाग के साथ आ रही पेट्रोल की तरह गंध, नल के पानी में आग भी लग रही है
ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों को दी सूचना, जालौन के ग्राम अम्बरगढ़ का मामला.
दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन,हर मोर्चे पर BSF शानदार काम कर रही- अमित शाह, ऑपरेशन सिंदूर में BSF ने शानदार काम किया- शाह
पाक प्रेरित आतंक को उचित जवाब दिया- अमित शाह, पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया- अमित शाह, आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया- अमित शाह, ऑपरेशन सिंदूर सेना की बहादुरी का प्रतीक- अमित शाह.