शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश
➡लखनऊ : लक्ष्मण मेला मैदान में CM योगीs आदित्यनाथ, प्रदेशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं, हमरा बड़ा आनंद महसूस हो रहल बा, छठी मईया की किरपा सबपर बनल रहे, माता और बहन लोगन के विशेष मंगलकामना, भारत की संस्कृति का अलग स्थान बा, छटी मईया का आशीर्वाद बनल रहे, भोजपुरी भाषा की अपनी पहचान बा, हम विरासत पर गौरव की अनुभूति कर सकें, हम सब मिलकर आयोजनों में सहभागी बने, लोगों ने इस आयोजन को नई ऊंचाई दी है, लोक आस्था को जीवंत बनाने का आदर्श उदाहरण, छठी मईया की किरपा के लिए ये आयोजन, ये आयोजन सूर्य उपासना से जुड़ा हुआ है, सूर्य देव की कृपा से ही हर ओर जीवन है, कुछ लोग भारत के अस्तित्व से खिलवाड़ कर रहे, जब हम बंटेंगे तो दुष्परिणाम सामने आएंगे, PM मोदी ने धारा 370 को समाप्त किया था, नया भारत किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, आज कश्मीर भारत का स्वर्ग बन रहा है, कश्मीर में बड़े बड़े विकास कार्य हो रहे है, कश्मीर में लाखों की संख्या में टूरिस्ट जा रहे, पहले कश्मीर में व्यापक हिंसा होती थी, कश्मीर को सुरक्षा की गारंटी मोदी जी ने दी, दुनिया ने भारत की ताकत का एहसास किया, कश्मीरी पंड़ितों को निशाना बनाया जाता था, किसी सरकार ने 370 हटाने की हिम्मत नहीं की, कुछ लोग देश में रह कर भीतरघात कर रहे, हम सबका एक ही धर्म राष्ट्रीय धर्म है, कांग्रेस पार्टी का 370 जैसा हाल होगा.
➡लखनऊ-गरीब बच्चों के भविष्य को संवार रही है योगी सरकार,2 सालों में गरीब बच्चों की 436 करोड़ की फीस प्रतिपूर्ति,सत्र 2024-25 में RTE के तहत 1,14,196 बच्चों का प्रवेश,राज्य के 5 लाख से अधिक बच्चों का निजी स्कूलों में प्रवेश,सत्र 2022-23 में निजी स्कूल में 71,214 बच्चों का प्रवेश.
➡लखनऊ- फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का खुलासा, कंप्यूटर ऑपरेटर राम प्रकाश वर्मा हुआ अरेस्ट, किराए के मकान में चल रहा था सिंडिकेट, महानगर के पेपर मिल कॉलोनी का मामला, फर्जी अंक पत्र और प्रमाण पत्र करते थे तैयार, गिरोह का सरगना मनीष प्रताप मौके से फरार , पुलिस मनीष प्रताप सिंह की कर रही तलाश, लैपटॉप,प्रिंटर, पेपर कटिंग मशीन बरामद की, बड़े नेटवर्क का महानगर पुलिस ने किया खुलासा
➡लखनऊ- टॉवर पर चढ़े संविदा कर्मी का EXCLUSIVE वीडियो , टॉवर से खुद संविदा कर्मी ने बनाया था वीडियो, वीडियो में संविदा कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप, संविदा कर्मियों के हक के लिए टॉवर पर चढ़ा था, जनता दरबार में सुनवाई न होने की भी कही बात, हाइड्रोलिक मशीन देख आग लगने की कर रहा बात, सपा कार्यालय के पास टॉवर चढ़ा था रोडवेज संविदा कर्मी
➡लखनऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव, किला मोहम्मदी इलाके में जंगल में मिला शव, मौके से पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,s परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप, लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र की घटना.
➡कानपुर-वृद्ध की हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आया हत्यारा,हत्यारे ने फिर से पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करना शुरू कर किया,दीपक, अशोक, बलवान, मनफूल मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे,हत्यारों ने खेत, ट्यूबेल आदि पर कब्जा कर लिया-पीड़ित परिवार, परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी-पीड़ित,कानपुर पुलिस कमिश्नर से पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार, अपर पुलिस आयुक्त अपराध व कानून व्यवस्था ने लिया संज्ञान,मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के दिए आदेश.
➡सीतापुर- गैस सिलेंडर फट जाने से महिला की मौत का मामला, महिला के शव को लेकर भिड़े मायके, ससुराल पक्ष के लोग, मायके, ससुराल पक्ष के लोग पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, दोनों पक्ष शव को साथ ले जाने के लिए आपस में भिड़े, बवाल बढ़ता देख मौके पर पहुंची अटरिया थाने की पुलिस दोनों पक्षों के बीच लगभग 1 घंटे तक हुई कहासुनी, दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में हुई सहमति, मायके पक्ष के लोग मृतक महिला के शव को लेकर निकले, रामकोट थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम हाउस का मामला.
➡बहराइच – दावत पर बुलाकर जहर देने का आरोप, बीते 1 तारीख को घर कर दी थी नॉनवेज की दावत, नॉनवेज में जहर मिकाकर कर खिलाने का आरोप, शिकायतकर्ता ने पाटीदारों द्वारा जहर देने का लगाया आरोप, CHC पयागपुर में तीन दिन चला किशोर का इलाज, टिकैतपुरवा का रहने वाला है शिकायतकर्ता सौरभ सिंह, पीड़ित ने कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, पुलिस द्वारा सुलह करने का दबाव बनाए जाने का आरोप, शिकायतकर्ता सौरभ सिंह ने SP को सौंपा शिकायती पत्र, बहराइच के थाना पयागपुर इलाके टिकैतपुरवा गांव का मामला.
➡चंदौली- डाला छठ के पर्व पर दिख रहा गंदगी का आलम , अफसरों की हिदायत के बाद भी तालाबों की सफाई नहीं, व्रत करने वाली महिलाओं को हो रही परेशानी, 14 लाख खर्च करने के बाद भी तालाब जलकुंभी से पटा, चंदौली के सकलडीहा ब्लॉक के रेवसा तालाब में गंदगी, ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर लापरवाही का आरोप.
➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नवविवाहिता का शव, महिला का शव बाग में फांसी के फंदे पर लटका मिला, एक वर्ष पूर्व नवीगंज मैनपुरी में हुई थी युवती की शादी, शादी के बाद से युवती अपने मायके में रह रही थी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नौरंगपुर का मामला.
➡पीलीभीत- रेप पीड़िता की मौत पर पुलिस ने मनगढ़ंत प्रेस नोट जारी किया, मरने से पहले रेप पीड़िता के बयान को पुलिस ने खारिज किया, रेप पीड़िता, भाई ने एसओ, अमरिया को जिम्मेदार ठहराया, सालों रेप के बाद दर्ज हुआ केस, पुलिस ने एफआर लगा दी, अमरिया एसओ को बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी रची गई, रेप पीड़िता, परिवार को पुलिस से कोई शिकायत नहीं- पुलिस, पहले मुदकमे में FR कहती रही पुलिस, अब जांच प्रचलित, शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए, 6 महीने पूर्व आरोपी के खिलाफ रेप पीड़िता ने दर्ज कराया केस.
➡सुल्तानपुर- व्यापारी संतराम उर्फ लल्लू अग्रहरि की हत्या का मामला, हत्या में वांछित बीजेपी नेता अर्जुन पटेल का वीडियो वायरल, मृतक संतराम के भाई अखिलेश अग्रहरि को धमकाते वीडियो, इसी घटना के बाद संतराम की गोली मारकर हुई थी हत्या, अर्जुन पटेल की दंबगई के आगे बेबस मृतक संतराम का परिवार, बीजेपी नेता अर्जुन पटेल पर कार्रवाई न होने का आरोप, तत्कालीन मोतिगरपुर थानाध्यक्ष को एसपी ने किया था निलंबित, अर्जुन पटेल को छोड़ पुलिस 9 लोगों को भेज चुकी है जेल, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव का रहने वाला है दबंग.
➡जालौन- पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, पत्नी से झगड़ा होने पर कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी की बरामद, अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था आरोपी पति, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल, सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर का मामला.
➡बांदा- भाभी के द्वारा किया गया मजाक बनी हत्या की वजह, देवर ने ईंट से सर कुचलकर की थी भाभी की हत्या, बीती 3 नवम्वर को मिला था महिला का क्षत विक्षत शव, हत्या के बाद घर के पीछे फेंक दिया था महिला का शव, पुलिस ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल , हत्या में उपयोग की लाठी, खून से सनी ईट की बरामद, अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा कर दी जानकारी, नरैनी थाना के पड़मई गांव में मिला था शव.
➡कौशाम्बी- निर्माणाधीन दीवार को दबंगों ने गिराया, विरोध करने पर दबंगों ने किया पथराव , पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने मामले की पुलिस से शिकायत की, सैनी थाना के चक बख्तियारापुर परसीपुर का मामला.
➡मैनपुरी – झालर डालने को लेकर हुए विवाद में चले लाठी डंडे , दबंगों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रमोद कुमार, रिंकू ने लाठी से सिर पर किया हमला, दबंगों की पिटाई से पीड़ित हो गया लहूलुहान, पुलिस ने दबंगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया, दीपावली के पर्व पर झालर डालने को लेकर हुआ था विवाद, पीड़ित ने किशनी पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, थाना किशनी के ग्राम नगला बख्ती का पूरा मामला
➡कन्नौज – मछली पकड़ने गए 2 किशोरो के डूबने का मामला, , 24 घंटे बाद दूसरे किशोर का मिला शव, सूचना पर घटना स्थल पहुंचे मंत्री असीम अरुण, मंत्री असीम अरुण ने परिजनों से की मुलाक़ात, मंत्री ने पीड़ित परिवारों को बंधाया ढांढस, पीड़ित परिवारों की होगी हर संभव मदद- मंत्री, सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर कटरी का मामला
➡वाराणसी- 5 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, पहले राजेंद्र गुप्ता की गई हत्या, बाद पत्नी, बच्चों की हत्या, हत्यारोपी और संदिग्धों की तलाश में पुलिस टीम, मामले के खुलासे के लिए 10 टीम गठित हुई है, 6 टीम भतीजे विक्की और संदिग्धों की कर रही तलाश, 4 पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी, मृतक की मां के बयान पर आरोपी विक्की पर हत्या का शक
➡मैनपुरी – करंट लगने से टेंट संचालक के पुत्र की मौत , मोबाइल चार्जिंग लगाते समय लगा युवक के करंट, मोबाइल चार्जिंग के लिए बोर्ड लगा रहा था युवक, मृतक पॉलिटेक्निक का छात्र था अंकित, भाई और पिता के साथ टेंट की देखभाल करता था छात्र, थाना दन्नाहार के रठेरा गांव की घटना
➡मिर्जापुर- बहन के साथ बातचीत का विरोध करने पर मारा चाकू, दोस्तों के साथ मिलकर भाई पर चाकू से किया हमला, गंभीर रूप से घायल युवक का चल रहा है इलाज, बहन से बातचीत करने के लिए किया था मना, नाराज होकर दोस्तों के साथ मिलकर किया हमला, कटरा कोतवाली क्षेत्र गणेशगंज का मामला
➡हरदोई- नशे की हालत में जीजा ने साले का होंठ चबा डाला, भाईदूज पर जीजा के घर आया था साला, घायल साले को उपचार के लिए कराया गया भर्ती, घटना के बाद जीजा घर से फरार, पुलिस जांच में जुटी, हरदोई के पाली कस्बे का मामला.
➡दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट के नए नियमों को राष्ट्रपति की मंजूरी,सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के तरीकों समेत कई बदलाव,अब 2 सत्र होंगे, केस फाइलिंग, सुनवाई में भी बदलाव,अवकाश इत्यादि की संख्या 95 दिन से अधिक नहीं होगी,अवकाश न्यायाधीश की जगह न्यायाधीश शब्द का होगा प्रयोग,सुनवाई के संबंध समेत अन्य विषयों में आंशिक बदलाव,संशोधन के संबंध में नया गैजेट नोटिफिकेशन हुआ जारी,सुप्रीम कोर्ट (दूसरा) संशोधन अधिनियम 2024 हुआ लागू,2013 के अधिनियम में संशोधन करते हुए SC अधिनियम 2024.
➡दिल्ली – ई-कॉमर्स की सहयोगी कंपनियों पर ED की कार्रवाई , अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत कई कंपनियों पर छापे, फेमा उल्लंघन मामले में ED ने की बड़ी कार्रवाई, AMAZON,FLIPKART से जुड़ी कंपनियों पर कार्रवाई, करीब 50,000 करोड़ के फेमा