,,उत्तर प्रदेश,,द्वितीय बड़े मंगल पर डिप्टी सीएम ने भंडारा कर बांटी पुड़ी सब्जी कृषि मंत्री ने बताया कि लखनऊ पहले लक्ष्मण पूरी थी

लखनऊ शेखर न्यूज़ सूत्रों के अनुसार दूसरे बड़े मंगल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज लखनऊ में भंडारा कर भक्तों को पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हजरत गंज में भंडारा आयोजित किया कृषि मंत्री शाही ने कहा कि लखनऊ पहले लक्ष्मण पूरी थी उक्त आयोजन हमारे परिवार के द्वारा कई वर्षों से चल रहा है
आज लखनऊ में लगभग एक हजार भंडारों का आयोजन किया गया है अलीगंज स्थित वीर हनुमान मंदिर में भक्तों को गर्मी से राहत देने के लिए कुलर इत्यादि की व्यवस्था की गई वही जानकारी के अनुसार दौलत गंज में भंडारा चल रहा है हजरत गंज के नरही में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के द्वारा भंडारा आयोजित किया गया
राज्य सभा सांसद एवम् पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी ने अपने आवास पर प्रसाद वितरण किया जिसमें संतो को आमंत्रित किया गया
लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु बाबा नीम करौली में भी भक्तों का जन सैलाब उमड़ा हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को भक्तों के द्वारा निरन्तर प्रसाद वितरण किया जा रहा है
इसी क्रम में गुलाचीन मंदिर, अलीगंज में पंचमुखी हनुमान मंदिर, मुंशीपुलिया, हजरत गंज में ही दक्षिण हनुमान मंदिर, लेटे हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर, चौक एवम् पांडेगंज सहित सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर बाला जी महाराज शारदा नगर, उन्नाव ,प्रयागराज लेटे हनुमान मंदिर सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु गणों ने भंडारा आयोजित किए गए जगह जगह भक्तों को शरबत,पीने का पानी, मैंगो फ्रूटी, बूंदी, कढ़ी चावल आदि प्रसाद वितरण किया जा रहा है जगह जगह भक्तों में बली हनुमान राम जी के प्यारे बड़े के जयकारों से पूरा प्रदेश गुंजायमान हुआ अखिल भारतीय राम राज्य परिषद भारत विश्व धर्म सम्राट अनंत श्री स्वामी करपात्री जी महाराज संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हमारा लक्ष्य है कि उक्त कार्यक्रम से समस्त देश का कल्याण हो स्वामी करपात्री जी महाराज की जो अवधारणा थीं आज वाह सफल हो रही है इसमें किसी को कोई भी संदेह नहीं होना चाहिए सभी देशवासियों पर प्रभु श्री राम जी एवम् हनुमान जी की कृपा बनी रहे
