उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें….* 17.05.2025

➡लखनऊ – बहराइच दरगाह पर सालान उर्स की अनुमति मामला, सुनवाई के लिए HC चीफ़ जस्टिस ने बनाई स्पेशल बेंच, जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी करेंगे सुनवाई, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज दो बजे होगी सुनवाई, 18 मई से शुरू होना है उर्स, इसलिए बनाई स्पेशल बेंच, मामले में याचियों ने अर्जेंट सुनवाई की अर्ज़ी दी थी, नियमित बेंच ने सुनवाई के लिए 19 मई की तिथि दी थी.

लखनऊ- पत्नी से विवाद के बाद अधिवक्ता ने छलांग लगाई, अधिवक्ता अनुपम तिवारी ने नहर में लगाई छलांग, बचाने उतरे रिश्तेदार शिवम का शव हुआ बरामद, चिनहट पुलिस अधिवक्ता की तलाश में जुटी, देर रात चिनहट के इंदिरा डैम पर लगाई थी छलांग

➡लखनऊ- सड़क बंद कर लोगों का नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन, रजनीखंड में साफ सफाई को लेकर लोगों का प्रदर्शन, गंदगी, दूषित पानी आने से नाराज हैं स्थानीय लोग, बीच सड़क पर गाड़ियां लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, नगर निगम के खिलाफ रजनीखंड रोड पर प्रदर्शन

➡लखनऊ- मोहनलालगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस, ADM वित्त एवं राजस्व, एसडीएम ने सुनी शिकायतें, समाधान दिवस में नहीं पहुंचे पुलिस अधिकारी, निगोहां,नगराम, सुशांत गोल्फ सिटी से कोई नहीं पहुंचा, PGI थाने से भी कोई समाधान दिवस में नहीं पहुंचा

➡लखनऊ- पत्नी से विवाद के बाद अधिवक्ता ने नहर में छलांग लगाई, हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनुपम तिवारी ने लगाई नहर में छलांग, देर रात चिनहट के इंदिरा डैम पर लगाई छलांग , अधिवक्ता को बचाने उतरा रिश्तेदार शिवम भी लापता, सूचना पर पहुंची चिनहट पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

➡लखनऊ- AAP के तमाम नेता, कार्यकर्ता किए गए हाउस अरेस्ट, पार्टी ने निशातगंज में किया था प्रदर्शन का ऐलान, निशातगंज जा रहे कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए, पुलिस के सक्रियता के बाद भी पार्टी ने किया प्रदर्शन, पहलगाम हमले को लेकर किया था प्रदर्शन का ऐलान, आप जिलाध्यक्ष इरम रिजवी को किया हाउस अरेस्ट

➡बलिया- जाति प्रमाणपत्र के लिए गोड़ जाति का प्रदर्शन , जिलाधिकारी परिसर में लोग कर रहे प्रदर्शन, प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन , प्रशासन बता चुका बलिया में गोंड जनजाति नहीं , बलिया में भड़भूजा जाति के लोग पाए जाते हैं- ADM,जो गोंड जनजाति का प्रमाण पत्र चाहते-ADM

➡गोंडा- जनसुनवाई में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 4 SDM समेत 89 अधिकारियों का रोका वेतन, मई माह का डीएम ने रोका वेतन, शासन स्तर की समीक्षा में लापरवाही आई सामने, बिना जांच शिकायतों का किया जा रहा था निस्तारण

➡सोनभद्र- ट्रक मंदिर का दीवार तोड़ते हुए पलटी, ट्रक चालक बचा, मंदिर की दीवार टूटी, ट्रक पलटने से आधा रास्ता हुआ सकरा , पुलिस ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, पिपरी थाना क्षेत्र वाराणसी शक्ति नगर मार्ग की घटना.

➡हापुड़ – अफसरों ने साठगांठ कर जंगल में शिफ्ट की लाइन, 33 केवी की लाइन को अवैध तरीके से शिफ्ट किया, मामला खुलने बचने में लगे विद्युत विभाग के अफसर, अफसरों ने 2 लाईनमैंनो की सेवा समाप्त कर खुद को बचाया, अवर अभियंता ने दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अटूटा छोईया का मामला

➡झांसी – रिटायर्ड उर्दु अनुवादक ने ट्रेन कटकर दी जान, नमाज पढ़कर लौटे फिर कर ली आत्महत्या, पुलिस ने आत्महत्या के कारण पता लगाने में जुटी, प्रेमनगर थाना दिल्ली मुंबई रेलमार्ग का मामला

➡अयोध्या – दो निजी अस्पतालों के संचालन पर रोक, नसबंदी के बाद गर्भवती होने पर की थी शिकायत, सीएमओ डॉ सुशील कुमार ने की कार्रवाई, गुड़िया गौड़ ने सीएम पोर्टल पर की थी शिकायत, गुरु कृपा, परमेश्वरी देवी हॉस्पिटल पर कार्रवाई

➡ग्रेटर नोएडा – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आंधी का कहर, ट्रक तूफ़ान से पलटे, बड़ा हादसा होने से टला, ट्रक चालकों ने कूदकर बचाई अपनी जान , कोई जनहानि नहीं, सभी ट्रक को हटाया गया, ग्रेनो में अलग-अलग जगह आंधी से पलटे ट्रक

➡गोंडा – कर्नलगंज के उप डाकघर में 67 लाख हजम , डाकघरकर्मियों ने मिलकर किया घोटाला, घोटाले में 10 कर्मचारियों की मिलीभगत , कोतवाली करनैलगंज में सभी पर मुकदमा, मुकदमे में कुछ रिटायर्ड कर्मचारी भी शामिल , खाताधारकों ने पैसा वापसी की गुहार लगाई, कोतवाली करनैलगंज के उपडाक घर का मामला

➡श्रावस्ती- जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल, 6 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों का से तबादला, अखिलेश पांडेय इकौना थाने के नए प्रभारी, अश्वनी दुबे को भेजा गया पुलिस लाइन, भानु प्रताप सिंह को मिला थाना एएचटी का प्रभार, मो. दानिश आजम भेजे गए विवेचना सेल, राजकुमार सरोज को कोतवाली भिनगा की जिम्मेदारी, शैलकान्त उपाध्याय को थाना सिरसिया की कमान.

मैनपुरी – कार्यालय सहायक से दफ्तर में घुसकर की मारपीट, दबंग सहायक अध्यापक प्रभांशु यादव ने की मारपीट, जितेंद्र प्रताप ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, कार्यालय में सरकारी अभिलेख भी फाड़ने का आरोप, पीटकर जातिसूचक शब्दों के साथ दी धमकी- पीड़ित, थाना एलाउ के ब्लॉक संसाधन केंद्र जागीर का मामला

➡बुलंदशहर- वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक की बरामद, ऑन डिमांड करते थे बाइक चोरी की वारदात, 10 से 15 हज़ार में बेचते थे चोरी की बाइक, थाना सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने की अरेस्टिंग.

➡अयोध्या- क्रिकेट खेलते समय घायल बच्चे की मौत, 12 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत, क्रिकेट खेलते समय कनपटी पर लगी थी बॉल, पिता ने बॉल फेंकने वाले के खिलाफ दी तहरीर, थाना हैदरगंज के कोरो राघवपुर का मामला.

➡मुज़फ्फरनगर – युवक ने छात्रा के साथ की मारपीट, कॉलेज प्रांगण में छात्रा को पीटा , छात्रा चिल्लाती रही युवक पीटता रहा, बचाने की गुहार लगाती रही छात्रा , एक युवक ने छात्रा को बचाया , नई मंडी के एसडी कॉलेज का मामला

➡महराजगंज- सेना के शौर्य पराक्रम पर निकाली तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में तिरंगा यात्रा, सांसद पंकज चौधरी, बीजेपी कार्यकर्ताओं हुए शामिल, सैंकड़ों छात्र, आम जनता तिरंगा यात्रा में शामिल, यात्रा में हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगे नारे

➡सहारनपुर – नहर पटरी पर युवक का शव मिलने से सनसनी, युवक के शव के पास ही उसकी बाइक भी पड़ी है, मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मौजूदमौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई, रात 9 बजे घर से निकला था युवक- परिजन, परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है, थाना नानौता क्षेत्र का मामला

➡मथुरा – बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली , बाइक लूटने का 2 बदमाशों ने किया प्रयास, नाकाम होने पर पेट में गोली मारकर फरार, घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया, थाना कोसीकला इलाके के कोटवन के पास की घटना

➡बुलंदशहर- बीती शाम आंधी ने आम के बागों में मचाई तबाही, आम के पेड़ों से 70% आम टूटकर जमीन पर गिरे, जमीन पर आम देख, बागवान के चेहरे पर चिंता, नुकसान होने से बागवान की रोजी-रोटी पर संकट , पहासू ब्लाक क्षेत्र के आम के बागों में नुकसान

➡बिजनौर – किसान पर गुलदार ने किया हमला, मौत, डेयरी से दूध लेकर घर जा रहा था किसान, किसान ने देर तक गुलदार से किया संघर्ष, संघर्ष के दौरान किसान कमलजीत की मौत, वन विभाग पर लापरवाही का लगा आरोप, बिजनौर में अलग-अलग जगह गुलदार का आतंक, चांदपुर के गांव संसारपुर का मामला

➡देहरादून- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश , विश्व पर्यावरण दिवस से वृहद पौधारोपण की शुरुआत , मतदाता जागरुकता अभियान की भी शुरुआत होगी, पूरे प्रदेश में 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य , अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक,सचिवालय में विभागों अधिकारियों के साथ बैठक कीअभियान की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक,प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 10 पौधे लगाने का लक्ष्य’ 5 जून से जुलाई के अंत तक चलेगा अभियान

➡केदारनाथ- केदारनाथ में AIIMS की एयर एंबुलेंस क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त, मरीज को लेने गया था हेलिकॉप्टर, पिछला हिस्सा टूटा, सभी लोग सुरक्षित, डिसबैलेंस होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग

➡जम्मू कश्मीर- पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद बरामद हो रहे मोर्टार, जगह-जगह बिना फटे मोर्टार, शेल बरामद हो रहे, 3 दिनों में एक दर्जन गोलों को संयोजित कर उड़ाया, जम्मू के सरहदी इलाकों में ये कार्रवाई की गई है, राजौरी, पुंछ के सरहदी इलाकों में की गई कार्रवाई, पुलिस, सेना, बम निरोधक दस्ता कर रहा सैनिटाइजेशन,लोग गोला, बारूद दिखने पर सूचित करें- सुरक्षाबल, ऐसी वस्तु दिखने पर सर्कल बनाकर, लाल झंडी लगाएं.

हरिद्वार- बांग्लादेशी महिला और पति गिरफ्तार, पुलिस के सत्यापन अभियान में गिरफ्तार, पति संतोष दुबे ने महिला के दस्तावेज बनवाए, लोकल आधार पैन कार्ड भी बनवाया, रूबी बनकर रह रही थी रुबीना, जांच जारी, नगर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला में रह रही थी.


Related Articles

Back to top button