उत्तरप्रदेश

वृद्ध को जान से मारने की कोशिस दी तहरीर,मौके पर जांच को नही पहुंची पुलिस

गोंडा”दबंगों ने रास्ते मे जा रहे व्यक्ति को मारने की नीयत से अवैध असलहे निकाल कर दौड़ाया पीड़ित ने 3 नामजद व 7 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस को दी तहरीर।
थाना क्षेत्र वजीरगंज के उदयपुर ग्रांट निवासी जानकी प्रसाद शर्मा पुत्र वाले राम शर्मा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा कि रविवार देर शाम को अपने घर से 100 मीटर दूरी पर जा रहा था की स्कूल से पहले मोंड़ पर गांव के ही विपक्षी रंगी लाल व रामदीन पुत्रगण शीतला, गुरु वचन पुत्र लालता व 7 अज्ञात व्यक्ति जो पहले से रास्ते मे पीड़ित को मारने की नीयत से बैठे हुये थे,पीड़ित जब उनके नजदीक पहुंचा तो उसे सभी लोग असलहा व लाठी डंडा लेकर मारने को दौड़ा लिये, पीड़ित शोर मचाते हुए वह से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई घर व गांव के लोगो को आता देख विपक्षी गण आगे कभी भी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए ।घटना के समय गांव के अजय कुमार मौर्या 5 मीटर की दूरी पर खड़े थे, जिसने सारी घटना को प्रत्यक्ष रुप से देखा।पीड़ित ने डायल 112 पर लगभग 15 बार फ़ोन कर सहायता प्राप्त करने का प्रयास किया पर फ़ोन नही मिल सका, रात में ही वजीरगंज थाने पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र थाने पर तैनात एसआई रामभवन पासवान को दिया गया, परन्तु समाचार लिखे जाने तक कोई पुलिस कर्मी घटनास्थल पर जांच के लिये नहीं पहुंचा,जिससे पीड़ित और उसका परिवार काफी निराश व डरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button