जिगरी दोस्त ने ही की थी शादाब की हत्या, प्रेमिका की संदिग्ध मौत के बाद हत्या के शक में जान.. पुलिस ने टांग में गोली मारकर पकड़ा

UP में मेरठ के लोहियानगर में हुए शादाब हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शादाब की हत्या को उसके दोस्त सोनू ने ही अपने साथी बिलाल के साथ मिलकर अंजाम दिया। सोनू को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया और उसके पैर में गोली लगी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनू का शादाब की भाभी शहनुमा से अवैध संबंध था। शहनुमा की संदिग्ध हालात में पिछले महीने मौत हो गई थी। सोनू को शक था कि शहनुमा की हत्या की गई है और इसमें शादाब का हाथ है। बदला लेने के लिए उसने शादाब का कत्ल कर दिया।
सोनू और शादाब दोनों पड़ोसी थे। सोनू का शादाब की भाभी शहनुमा पत्नी मोहसिन से अवैध संबंध थे। सोनू ने खुलासा किया करीब एक माह पूर्व शहनुमा को शादाब के साथ कमरे में मोहसिन ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इसी को लेकर मोहसिन ने शहनुमा और शादाब को पीटा था। इसके अगले दिन शहनुमा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किठौर थाने में मुकदमा शहनुमा के परिजनों ने मोहसिन के खिलाफ दर्ज कराया था। शहनुमा की मौत के लिए सोनू अप