उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें…

👇🏻https://www.shekharnews.com 

==============================

1 )पहलगाम के दोषियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, मधुबनी में पीएम मोदी बोले- आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया

2) पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। सजा मिलकर रहेगी।

3) भावुक होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने अपना बेटा खोया है तो किसी ने अपना भाई खोया है, किसी ने अपना जीवनसाथी को खो दिया है। उनमें सभी अलग-अलग भाषा बोलने वाले थे। कोई ओडिया था तो कोई गुजराती तो कोई बिहार का लाल था। आज उन सभी की मौत पर कारगिल से कन्याकुमारी तक एक जैसा दुख है।

4 )बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! PM मोदी ने मधुबनी को दी 13 हजार 480 करोड़ की योजनाओं की सौगात

5 )बिहार पहला राज्य जहां महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी दी गई। नीतीश बाबू को बधाई है। बेटियां, महिलाएं अब प्रतिनिधि बन सेवा दे रही हैं। यही सामाजिक भागीदारी है। लोकतंत्र अधिक से अधिक भागीदारी से ही सशक्त होता है। पीएम मोदी

6) आज यहां बिहार की बहनों के स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों के 1000 करोड़ की सहायता दी गई है। बीते दशक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। गरीबों के घर बने। सड़कें बनीं। गैस कनेक्शन पहुंचे। शौचालय, पानी की सुविधा मिली। गांवों में लाखों-करोड़ों रुपये पहुंचे- पीएम मोदी

7 )आज शाम 6 बजे होगी सर्वदलीय बैठक, सरकार ने पाकिस्तान को दिया 1 और झटका,भारत में बंद हुआ पाकिस्तान का ‘X’ अकाउंट

8 )भारत की ‘सिंधु स्ट्राइक’ से पहले ही खस्ताहाल पाक, दाने-दाने को तरसेंगे करोड़ों पाकिस्तानी

9 )पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर लोगों का प्रदर्शन, पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक शाम 6 बजे

10 )राजस्थान- पहलगाम में मारे गए जयपुर के नीरज का अंतिम-संस्कार, सीएम भजनलाल ने मां के आंसू पोंछे, कहा- खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा

11 )पहलगाम के मृतकों की आखिरी विदाई, सूरत में बेटे, पुणे में बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी; बेटा बोला- मुसलमानों को छोड़ा, हिंदुओं को गोली मारी

12) गौतम गंभीर को जान से मरने की धमकी, ISIS कश्मीर ने लिखा- I KILL U; 4 साल पहले भी ऐसा ही मेल मिला था

13 )मुसलमान कहलाने लायक नहीं,अल्लाह के कहर से डरो, यह नीचता है कि किसी व्यक्ति से धर्म पूछकर उसकी जान ले ली जाए,अजमेर दरगाह प्रमुख का फूटा गुस्सा

14) पहलगाम हमले के बाद तेजी से कश्मीर छोड़ रहे सैलानी, रेलवे ने शुरू की ‘कटरा टू दिल्ली’ स्पेशल ट्रेन

15) ‘सुअर को लिपस्टिक लगा दो फिर भी…वो सुअर ही रहेगा’, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भड़के पेंटागन के पूर्व अधिकारी

16) खुदा का खौफ होना चाहिए, अब जीरो से भी नीचे जाओगे; पाक प्रोफेसर ने अपने ही देश को लताड़ा

17) MP-राजस्थान सहित 12 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट, तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है ; 12 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान

18) सैमसन की जगह रियान पराग करेंगे राजस्थान की कप्तानी, आज RCB vs RR; बेंगलुरु में RR का पलड़ा भारी, 4 मैच जीते

17) गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
=============================

Related Articles

Back to top button