उत्तरप्रदेश
Trending

आज की बड़ी खबरें…… 21.04.2025

➡लखनऊ- सिग्नल एप पर अल मौत उल हिंद ग्रुप की साजिश, रक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले की साजिश रची गई, संभल, बिहार के युवकों के खिलाफ ATS ने FIR कराई, मॉड्यूल के हैंडलर, सक्रिय सदस्यों का पता लगा रही ATS, एटीएस यूपी और बिहार में लगातार छापेमारी कर रही, हिरासत में लिए गए युवक सिग्नल मोबाइल एप पर जुड़े थे, आतंकी हमला करने की ट्रेनिंग के वीडियो भेजे जाते थे, ATS थाने में ATS मुरादाबाद यूनिट ने FIR दर्ज कराई है, ATS ने संभल के 2, पटना के युवक से की थी पूछताछ, पूछताछ के बाद 2 नाबालिग लड़कों को ATS ने छोड़ दिया, तीनों के मोबाइलों का डाटा रिकवर करने में जुटी एटीएस.

➡लखनऊ- एलडीए जोन-4 में 50 बीघा से अधिक अवैध प्लॉटिंग, BKT तहसील के सैदापुर गांव में चल रही अवैध प्लॉटिंग, सैदापुर से सरौरा मार्ग पर 50 बीघे में अवैध प्लॉटिंग, हसीन बेग, मिर्जा जहीन, आमिर बेग को LDA का डर नहीं, मिर्जा नफीस बेग, जावेद बेग की प्लानिंग पर एक्शन नहीं, भोले-भाले ग्राहकों को झांसा देकर बेचे अवैध प्लॉट, 50 बीघा प्लानिंग का एलडीए से नक्शा पास नहीं, 50 बीघा से अधिक अवैध प्लॉटिंग में कई अन्य लोग शामिल

➡मेरठ- टोल कर्मचारियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, तीन गंभीर घायल, बाकियों ने भागकर जान बचाई, कर्मचारियों पर महिलाओं से अभद्रता, लूट का आरोप, बारातियों की कार पर पथराव कर किया क्षतिग्रस्त, टोल कर्मचारियों की गुंडई की तस्वीरें CCTV में क़ैद, बागपत से मेरठ के सरधना जा रही थी बारात, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर, सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाज़ा का मामला.

➡अमरोहा- दुष्कर्म आरोपी ने पीड़िता को धमकाकर दी जान, धमकाने के बाद आरोपी ने खाया जहर, मौत हुई, आरोपी फैसल ने पीड़िता पर तानी थी पिस्टल, पिस्टल तानने की घटना CCTV में हुई थी कैद, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ था एक और केस, मुकदमों में घिरता देख आरोपी ने खाया जहर, दिल्ली में अस्पताल में आरोपी की मौत हो गई, अमरोहा नौगांवा सादात थाना क्षेत्र का मामला

➡जालौन- प्रेमी को प्रेमिका से मिलने घर जाना पड़ा महंगा, परिजनों ने दोनों को पकड़कर कराई जबरिया शादी, रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आया था, प्रेमी देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा था उसके घर, लड़की के परिजनों ने मंडप सजाकर दोनों की शादी करवाई, बिना किसी विवाद के युवक युवती को ले गया अपने घर, सिरसाकलार थाना क्षेत्र के खड़गुई पुरवा का मामला

➡फिरोजाबाद- ट्रक की टक्कर से बारातियों से भरी बस पलटी, बस पलटने से 8 लोग घायल, इलाज जारी, घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, थाना मक्खनपुर क्षेत्र में सांती पुल के पास की घटना

➡बस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मजदूर का शव, मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, गले, नाखून और कपड़ों पर खून के निशान मौजूद, हत्या/आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच में जुटी पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, नगर थाना क्षेत्र के कस्बे में SBI बैंक के बगल की घटना

➡देवरिया- देवरिया में भी पति की पत्नी-प्रेमी के हाथों हत्या, ट्रॉली बैग में अज्ञात शव मिलने का मामला , पत्नी ने ही प्रेमी संग पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए शव बैग में रखा, पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया, प्रेमी फरार, पकड़ी पटखौली गांव के पास खेत में फेंका था शव, मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव की वारदात

➡कुशीनगर – बहन की शादी की खुशियां मातम में बदली , टेंट में करंट उतरने से भाई की दर्दनाक मौत , मृतक अपने पीछे पत्नी, 2 बच्चों को छोड़ गया, बहन की विदाई से पहले भाई की अर्थी उठने से कोहराम, खड्डा थाना क्षेत्र के भजन छपरा की घटना

➡बस्ती- नाले के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे एडीएम, प्रतिपाल सिंह चौहान ने निर्माण में तेजी के दिए निर्देश, विद्युत पोल के चलते हो रही ठेकेदार को समस्या, नाले के निर्माण के बाद सड़क का होगा चौड़ीकरण, कोतवाली थाना क्षेत्र के कंपनी बाग का मामला

➡दिल्ली- राजनीतिक दलों को RTI के दायरे में लाने वाली याचिका , आज सुप्रीम कोर्ट में होगी याचिका पर सुनवाई, SC तय करेगा राजनीतिक दलों के लिए RTI के दायरे, 10 सालों से लंबित है सुप्रीम कोर्ट में यह मामला, चुनावी बॉन्ड मामले से जुड़ी है याचिका, आज दोपहर में होगी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

➡दिल्ली-अमेरिकी उप राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे, जेडी वेंस भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, 4 दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे जेडी वेंस, आज पीएम मोदी से जेडी वेंस की वार्ता
[21/04, 10:46 am] +91 95191 91829: 🔯मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में मिली बड़ी सफलता, जियाउल शेख को पुलिस ने दबोचा..!

१. पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

२. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जियाउल शेख के रूप में की गई है. वह 12 अप्रैल को की गई हत्या की इस वारदात के बाद से फरार था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के जाफराबाद में दो लोगों की हत्या के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।
[21/04, 10:59 am] +91 95191 91829: 🔯’महाराष्ट्र में नहीं थोपी जा रही हिंदी’, सीएम फडणवीस ने त्रि-भाषा विवाद के बीच दी सफाई..!

१. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि राज्य में हिंदी भाषा नहीं थोपी जा रही है।

२. राज्य में मराठी अनिवार्य भाषा बनी रहेगी।

उनका यह बयान शिवसेना (यूबीटी) एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उन आरोपों के बीच आया है, जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र में हिंदी थोपी जा रही है।

Related Articles

Back to top button