अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडालखनऊसीतापुर
Trending

शाम 7:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 19.04.2025

➡लखनऊ में रिटायर HAL कर्मी से 23 लाख की ठगी, आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने का आरोप लगाकर ठगी, जेल जाने से बचाने को बोलकर 23 लाख रुपए ठगे, रिटायर HAL कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की , पैसे ट्रांसफर न करने पर जेल भेजने की धमकी दी थी, साइबर थाना पुलिस साइबर ठगों का पता लगा रही है

➡लखनऊ- BKT इलाके में 2 किशोरियों से रेप के प्रयास का मामला, घटना के 9 दिन बाद मामले की एफआईआर लिखी गई, आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी BKT को लगी फटकार, चॉकलेट के बहाने बच्चियों को घर ले गया था आरोपी, पुलिस पर समझौता कराने का मां ने लगाया था आरोप.

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की समीक्षा बैठक, विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली आदि कार्यों की समीक्षा की, 30% से अधिक लाइन लॉस वाले फीडर कर्मियों पर होगी कार्रवाई, गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंकने पर कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, बिजली चोरी रोकने, लाइन लॉस कम करने के दिए निर्देश, ट्रांसफार्मर फुंका तो डिस्कॉम के डायरेक्टर टेक्निकल जिम्मेदार, सभी एमडी को प्रति सप्ताह स्थलीय भ्रमण करने के निर्देश

➡दिल्ली -भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कंठ का बयान, नेशनल हेराल्ड केस को लेकर बोले कंठ , सोनिया और राहुल ने जो प्राइवेट प्रॉपर्टी बनाई, कार्यकर्ताओं को सच्चाई कांग्रेस ने बताया क्या, चोरी पर धरना कैसा..चोरी भी और धरना भी

➡वाराणसी-PHD में एडमिशन को लेकर छात्रा के धरने का मामला, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने की छात्रा से मुलाकाता, न्याय दिलाने के लिए लिए हर संभव मदद का दिया आश्वासन, छात्रा अर्चिता के न्याय के लिए केंद्र सरकार से लगाई गुहार, BHU के केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी है छात्रा, करणी सेना ने भी छात्रा का साथ देने का किया आवाह्न

➡लखनऊ-राष्ट्रीय महामंत्री BJP राधामोहन दास अग्रवाल का बयान, वक्फ संपत्तियों को लेकर बोले राधामोहन दास अग्रवाल, ‘सच्चर कमेटी ने कहा अधिकाश मुतवल्ली मालिक बन गए’, वक्फ बेच नहीं सकते, बदलाव नहीं कर सकते , बड़े पैमाने पर संपत्तियां अपने लोगों के नाम की गईं, सच्चर कमेटी ने कहा था, दोषियों को दंडित करिए, ‘गरीब मुस्लिमों का जीवन बेहतर करने को कमेटी ने कहा था’, मनमोहन सरकार ने सच्चर कमेटी की बात नहीं मानी, 2013 में वक्फ अधिनियम में संशोधन ले आए, पीएम मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं-, जो सच्चर कमेटी चाहती थी PM ने उसे पूरा किया, हम मुस्लिमों को वक्फ कानून के बारे में बताएंगे, मुस्लिमों का जीवन सुधारने के लिए काम होगा

➡गोरखपुर-सीएम से IMA के नव नियुक्त प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की, सीएम से डॉक्टर वाई सिंह और अन्य डॉक्टरो ने की मुलाकात, IMA द्वारा कराए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी दी गई, सीएम ने IMA को अच्छे कार्य करने का सुझाव, आशीर्वाद दिया, गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

➡गोरखपुर-गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ, CM ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया , 1498 करोड़ की गोरखपुर वासियों को देंगे सौगात, सांसद रवि किशन समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद, नए यूपी में व्यापारी, बहन, बेटी की सुरक्षा – सीएम, किसानों के जीवन में परिवर्तन आया – सीएम योगी, 2014 से पहले देश करप्शन में डूबा था – सीएम योगी, नए भारत में सुरक्षा की गारंटी है – सीएम योगी, 2014 से पहले आतंकवाद, नक्सलवाद था – सीएम, विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है- सीएम, अब किसी इलाके में बिजली नहीं कटती – सीएम, आज वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज है – सीएम, यूपी के हर जिले में विकास हो रहा – सीएम योगी.

➡वाराणसी- BHU में धरने पर बैठी छात्रा पर अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से छात्रों में आक्रोश, छात्रों ने लंका थाने में दी तहरीर, एक्स और फेसबुक अकाउंट से की गई अभद्र टिप्पणी, छात्रों ने पुलिस को तहरीर की कार्रवाई की मांग, वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय का मामला

➡बस्ती- ट्रैक्टर चलाने के दौरान साइड न देना युवक को पड़ा भारी, युवक को मारने पहुंचे 1 दर्जन से ज्यादा दबंग, दबंगों ने तमंचे से युवक को मारकर किया लहूलुहान, दो दबंगों को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले, घायल युवक को पुलिस ने मौके से भेजा अस्पताल, करहली चौकी के पास मटेरा गांव का पूरा मामला

➡अलीगढ़ – किसान द्वारा पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास, आत्मदाह के प्रयास पर बोले एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी, मामले में क्षेत्रीय लेखपाल और आरआई से मांगी रिपोर्ट, किसान द्वारा बताया गया भूमि विवाद कोर्ट में विचाराधीन है, किसान की समस्या का कराया जाएगा निस्तारण- एसडीएम, इगलास तहसील समाधान दिवस में आत्मदाह का प्रयास किया

➡उन्नाव- 39 अपराधियों ने थाने में अपराध से किया तौबा, हाथों में तख्ती लेकर थाने पहुंचे थे अपराधी, बांगरमऊ में 10, मौरावां में 18 अपराधी पहुंचे, बिहार कोतवाली में 11 अपराधी तख्ती लेकर पहुंचे, इस अपराधियों पर चोरी, लूट जैसी धाराओं में केस
हर हफ्ते थाने में हाजिरी लगाने की दी गई हिदायत

➡रायबरेली- बहुचर्चित अतुल तिवारी हत्याकांड का मामला, अतुल हत्याकांड में आरोपी के पिता ने की आत्महत्या, आरोपी करन प्रजापति के पिता ने की आत्महत्या, पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटककर दी जान, बेटे के जेल जाने से आहत थे आरोपी के पिता धुनारी, सरेनी थाना क्षेत्र के मोनी मोहल्ले की घटना

➡फर्रुखाबाद – स्कूली वैन में लगी आग,धू-धू कर जली स्कूली वैन, स्कूली वैन में आग लगने से बड़ा हादसा होने से बचा , स्कूल वैन बच्चों को छोड़कर आ रही थी वापस , स्कूली वैन बिजली पोल से टकराई, बिजली का पोल स्कूली वैन के ऊपर टूट कर गिरा , स्कूली वैन में देखते ही देखते लगी आग , ड्राइवर ने कार से कूदकर बचाई अपनी जान , दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची ,आग पर पाया काबू, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र की घटना.

➡बदायूं – बिजली का तार टूटने से गेहूं की फसल जलकर राख , तार की चिंगारी से आठ बीघा गेहूं की फसल जली , खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग पर पाया काबू, सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने नुकसान का आंकलन किया, राजस्व टीम ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को सौंपी, वजीरपुर गांव निवासी किसान रतन सिंह की गेहूं की फसल जली, जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव नाधा रकवा का मामला.

➡प्रयागराज – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज दौरा कल, सपा प्रदेश अध्यक्ष की बेटी के विवाह में शामिल होंगे, श्यामलाल पाल की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे, अखिलेश यादव कल सुबह 11:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, कल दोपहर 12:00 बजे होटल ब्लेसिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, पार्टी के कुछ नेताओं के घर भी जाएंगे अखिलेश यादव, शाम 4 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

➡हरदोई-संडीला तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, DM एमपी सिंह, SP नीरज सिंह जादौन ने सुनी समस्याएं, गलत आय प्रमाण पत्र पर लेखपाल राहुल रस्तोगी निलंबित, पुलिस,तहसील के अफसरों को समस्या निस्तारण के निर्देश

➡हरदोई-संडीला तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, DM एमपी सिंह, SP नीरज सिंह जादौन ने सुनी समस्याएं, गलत आय प्रमाण पत्र पर लेखपाल राहुल रस्तोगी निलंबित , पुलिस,तहसील के अफसरों को समस्या निस्तारण के निर्देश

➡दिल्ली- मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे में 11 की मौत, मलबे में दबकर 5 लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की, सुबह से लगातार जारी है राहत बचाव कार्य


Related Articles

Back to top button