अयोध्या : जांच मे सामने आई सच्चाई, आरोपी के घर से हुई थी महिला की गिरफ्तारी निशानदेही पर बरामद हुआ खून से रंजित जैकेट

बोले क्षेत्राधिकारी गुमराह करने के लिए लगाए जा रहे आरोप, मौजूद है सभी साक्ष्य
अयोध्या कोतवाली के सहनवा गांव में हुई युवती की हत्या के मामले में विवेचक अयोध्या के क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी का कहना हैं कि मुख्य अभियुक्त दिग्विजय सिंह उर्फ दुर्विज्क्य सिंह उर्फ बाबा द्वारा अपनी गिरफ्तारी के दौरान बताया गया था की घटना के समय पहने हुए जैकेट को उसकी पत्नी सुमित्रा द्वारा जला दिया गया था। अभियुक्त के कथनानुसार सुमित्रा देवी की जब तलाश की गई तो सुमित्रा देवी अभियुक्त के मकान से गिरफ्तार हुई, सुमित्रा देवी की निशानदेही पर जैकेट की राख और बटन बरामद किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान सुमित्रा देवी द्वारा जैकेट जलाने की बात स्वीकार की गई थी। अभियुक्त द्वारा भी अपने बयान में सुमित्रा देवी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है।अभियुक्त सुमित्रा देवी से कोई भी आईडी मांगने पर उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया था। बरामदगी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफ भी की गई है।