गोंडा : 50 हजार का इनामिया शातिर जालसाल गिरफ्तार, परसपुर में की थी 50 लाख की ठगी

परसपुर (गोंडा): परसपुर क्षेत्र में खनिज पट्टा दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी करने वाले 50 हजार रुपये के इनामिया शातिर जालसाल मदन गुप्ता को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। अभियुक्त मदन गुप्ता पुत्र विद्या प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम एमआईजी 212, सेक्टर अयोध्या नगर, हुजूरपुर, थाना अयोध्या नगर, भोपाल को जनपद महोबा के हरिपालपुर कस्बे में राठ से भोपाल जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दो एप्पल मोबाइल, दो वीवो मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, सात एसबीआई डेबिट कार्ड, एक अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड, एक रिवाल्वर 32 बोर व चार कारतूस, दो लिनोवो कम्प्यूटर, 13 चेकबुक व एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम आटा दूबेपुरवा निवासी सुनील कुमार द्विवेदी पुत्र ब्रह्मप्रकाश द्विवेदी से अभियुक्त ने अपने साथियों चन्दन दीक्षित और हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार के साथ मिलकर मौरंग व बालू का खनिज पट्टा दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी की थी। वादी की तहरीर पर थाना परसपुर में तीन नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र ने अभियुक्त मदन गुप्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को थाना परसपुर पुलिस को सौंप दिया गया, जहां उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की गई।अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही गोंडा, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव और प्रतापगढ़ में कुल सात गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, बलात्कार, एससी-एसटी एक्ट, आईटी एक्ट व अन्य संगीन धाराएं शामिल हैं। इस बड़ी सफलता में एसटीएफ लखनऊ के उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, विद्यासागर, आलोक पांडेय, अमित सिंह और स्वरूप पांडेय की अहम भूमिका रही।