उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 16.04.2025

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में CNG महंगी, 1 रुपए प्रति किलो इजाफा, लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में बढ़े दाम, यूपी के कई जिलों में CNG की कीमतों में 1 रुपए की वृद्धि हुई, लखनऊ और आगरा में CNG का नया रेट 97.75 रुपए/किलो, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में नई कीमत 95 रुपए/किलो, इससे पहले CNG की कीमत 94 रुपए प्रति किलो थी.

➡लखनऊ- महिला कारोबारी से 54 लाख की ठगी, 3 पर केस दर्ज, जुगल किशोर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों पर केस दर्ज, विभूतिखंड थाने में स्वाति रस्तोगी ने लिखाया मुकदमा, रकम मिलने के बाद भी दुकानों की रजिस्ट्री नहीं कराई, इकाना प्रोजेक्ट में दुकान के लिए अग्रिम भुगतान किया था, कंपनी ने वही दुकान दूसरे को ज्यादा कीमत में बेच दी थी

➡लखनऊ- विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय हुई सपा , एक बूथ पर 5 सक्रिय यूथ तैनात करेगी सपा , इसके लिए हर जिले में चलाया जाएगा अभियान, जिला, शहर की कमेटियों को दिए गए निर्देश , बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के निर्देश

➡लखनऊ- जीएसटी रिफंड में 3.50 करोड़ की धांधली मामला, गाजियाबाद में अपर आयुक्त भूपेंद्र शुक्ला सस्पेंड, 10 साल पहले वैट व्यवस्था के समय धांधली हुई थी, 10 वर्ष पहले कानपुर में तैनाती के समय दिया था रिफंड.

➡लखनऊ- अंसल के फर्जीवाड़ों की जांच के लिए जांच कमेटी गठित, मंडलायुक्त की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी बनी, कमेटी को 15 दिन में शासन को देनी होगी रिपोर्ट, सुल्तानपुर रोड पर सरकारी जमीनों पर कब्जे का मामला

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में CNG के दाम बढ़े , एक रुपए प्रति किलोग्राम बढ़े सीएनजी के दाम , लखनऊ, आगरा, अयोध्या में सीएनजी की कीमत बढ़ी, लखनऊ,आगरा में कीमत 97.75 रुपए/ किलोग्राम

➡लखनऊ- CM योगी से मिले अयोध्या भरतकुंड के महंत,पुजारी, सीएम को नगर पंचायत के खिलाफ दिया ज्ञापन, नगर पंचायत भरतकुंड पर टैक्सी वसूली बंद करने की मांग, सीएम से भरतकुंड के जीर्णोद्धार की मांग भी की गई, एक हफ्ते बाद साधु संतों का दूसरा दल सीएम से मिलेगा, CM योगी ने कार्रवाई और खुद भरतकुंड आने की बात की

➡मेरठ – लाइसेंसी हथियारधारकों के लिए खतरे की घंटी, शादी में लाइसेंसी हथियार ले जाने पर एक्शन , हर्ष फायरिंग रोकने के लिए पुलिस का प्लान रेडी, रिसॉर्ट, मंडप मालिकों को नोटिस भेजेगी पुलिस, शादी में हथियार दिखाई दिया तो होगी कार्रवाई, दूल्हा पक्ष के खिलाफ केस होगा, लाइसेंस भी रद्द

➡मथुरा- नगर मजिस्ट्रेट की दबंगई का फुटेज आया सामने, PWD के बाबू गोपाल प्रसाद को जमकर पीटा, कार्यालय में और कार्यालय के बाहर खींचकर पीटा, राकेश कुमार के साथ सुरक्षाकर्मी सहित 10 लोग थे, PWD के कर्मचारी बीच बचाव का करते रहे प्रयास, PWD कर्मचारियों ने कार्यालय को बंद कर की नारेबाजी, कलेक्ट्रेट के गेट पर लिपिक गोपाल प्रसाद से हुई कहासुनी, होमगार्ड से बाइक निकालने को लेकर हुई थी कहासुनी, होमगार्ड ने बाबू की नगर मजिस्ट्रेट से की थी शिकायत

➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेनो में मिट्टी खनन माफियाओं का आतंक जारी , खनन माफियाओं ने JCB से सरकारी कार पलटाई , सेक्टर 17 में खुलेआम माफिया कर रहे थे खनन, सूचना पर मौके पर पहुंची यमुना प्राधिकरण की टीम , यमुना प्राधिकरण की टीम पर माफियाओं का हमला, माफियाओं ने हमला कर टीम की कार को भी पलटा, 2 आरोपी गिरफ्तार, जेसीबी भी पुलिस ने जब्त की, फरार चल रहे बाकी आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस , ग्रेनो के दनकौर थाना क्षेत्र सेक्टर 17 में हो रहा था खनन

➡कन्नौज- लूट के शिकार ढाबा संचालक का नया बयान, कहा- पूजा के दौरान साधु ने कुछ डालकर निकलवाये रुपये, लुटेरे बाबा की बातों से सममोहित होकर दिये रूपये- संचालक, रुपये हाथ में आते ही HR नंबर की गाड़ी से भागा लुटेरा बाबा, ढाबा संचालक के बदलते बयानों से पुलिस भी असमंजस में, गुरसहायगंज के सफीपुर के मंदिर में है ढाबा

➡सीतापुर – डीएम की सख्ती से आंगनबाड़ी भर्ती जांच में कार्रवाई जारी, फर्जी आय प्रमाण पत्र जारी करने में 9 लेखपालों पर कार्रवाई, मिश्रिख में तैनात लेखपाल सन्दीप सिंह, सत्येन्द्र वर्मा निलंबित, आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन करने वालों की आय को कम किया, आय कम कर जारी कर दिया था फर्जी प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी भर्ती मामले में प्रदर्शन के बाद तेज हुई थी जांच

➡मेरठ – समझौता ना करने पर एसिड अटैक की धमकी, कूड़े के विवाद में मां-बेटियों की हुई थी पिटाई, केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की मांग की गई, दबाव बना रहे आरोपी CCTV में गली में घूमते दिखे, घर में घुसकर एसिड अटैक की दी गई है धमकी, सरधना के सलावा में वारदात, पुलिस चुप बैठी है

➡नोएडा – सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर ACEO का निरीक्षण, संजय खत्री ने किया गौ-शालाओं का औचक निरीक्षण , ACEO के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में मचा हड़कंप, सेक्टर 130,135, सेक्टर 168 की गौशाला पहुंचे एसीईओ, साफ सफाई रखने, पशुओं को अच्छा चारा देने के निर्देश, गौ-शालाओं के आस पास के सर्विस रोड पर गंदगी मिली, मैसर्स न्यू मॉर्डन इंटरप्राइजेज पर लगा एक लाख का जुर्माना

➡मेरठ – अफसरों की नाक के नीचे कांस्टेबल का “वसूली खेल”, दो साल तक SSP का तबादला आदेश ठेंगे पर रखा, जनवरी में लाइन हाजिर कांस्टेबल की तगड़ी सेटिंग, लाइन हाजिर होने पर भी SP सिटी आफिस में तैनाती, पुलिस लाइन में सेटिंग करके SP आफिस में तैनाती, गुमनाम चिट्ठी मिलने पर SSP ने कराई खेल की जांच, कांस्टेबल अजीत के खाते में मिली 10 लाख की रकम, UPI, विभिन्न बैंक खातों से आई हुई रकम मिली है, स्पा, मसाज सेंटरों से वसूली करता था कांस्टेबल अजीत, वसूली के अलावा अय्याशी का खेल भी शामिल है,. IPS एसपी सिटी के आफिस में चलता रहा गंदा खेल, एसपी सिटी आफिस में अजीत की 6 साल से “मठाधीशी”.

➡लखीमपुर- जमीन खाली कराने को लेकर फायरिंग का मामला, प्रॉपर्टी डीलर ने ज़मीन खाली कराने पर की थी फायरिंग, महिला, बच्ची समेत चार लोग हुए थे घायल, तालाब की जमीन का मुकदमा कोर्ट में है विचाराधीन, फिर भी प्रॉपर्टी डीलर ने रायफल से गोलियां चलाई थी, प्रॉपर्टी डीलर देशराज वर्मा, संजय गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज, दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम, सदर कोतवाली के कुटईपुरवा का मामला.

➡मेरठ- युवक पर अंधाधुंध फायरिंग से मचा हड़कंप, 3 बाइको पर सवार 9 बदमाशों ने की फायरिंग, युवक पर कई राउंड फायरिंग कर हमलावर फरार, युवक ने मौके से भागकर, छिपकर बचाई जान, रंजिश के चलते गोली मार युवक की हत्या का प्रयास, बेतहाशा फायरिंग से इलाके में मची भगदड़,. मौके पर पुलिस CCTV फुटेज खंगाल जांच में जुटी, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हरि के पुल का मामला

➡लखीमपुर- ज़िला अस्पताल में CDO की छापेमार कार्रवाई का मामला, अस्पताल की व्यवस्था को लेकर अभिषेक कुमार नाराज, सर्जन के कमरे में बाहरी व्यक्ति दवाएं लिखते मिला था, CMS डॉ आरके कोली, सर्जन डॉ शिवनाथ के खिलाफ पत्र, CDO ने दोनों पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को कार्रवाई को लेकर लिखा पत्र, CMS पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने के आरोप लगते रहे हैं

➡सोनभद्र- अस्पताल में राज्य मंत्री को प्रोटोकॉल अनुसार सम्मान नहीं, संजीव गोंड को नहीं मिला प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मान, CMS के अगवानी न करने पर भड़के राज्य मंत्री संजीव गोंड, सबके सामने ही CMS डॉ रवि प्रताप सिंह को लगाई फटकार, ओबरा विधानसभा से CMO को डॉ. को हटाने का दिया निर्देश, राज्य मंत्री संजीव गोंड से सबके सामने माफी मांगते रहे CMS, राज्य मंत्री ने सुदूर जंगल में ट्रांसफर करने का दिया निर्देश, CMS ने मरीजों को देखने, पैर से विकलांग होने का हवाला दिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिबुलगंज का मामला.

➡गाजीपुर- उचौरी डबल मर्डर के मुख्यारोपी से पुलिस की मुठभेड़, डबल मर्डर केस के मुख्यारोपी साहिल खान से मुठभेड़, असलहा बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर किया फायर, जवाबी फायरिंग में बदमाश के दोनों पैरों में लगी गोली, बदमाश को लेकर असलहा बरामद करने गई थी पुलिस, घायल बदमाश साहिल का पुलिस अभिरक्षा में इलाज जारी, खानपुर के उचौरी गांव में 21 मार्च को हुआ था डबल मर्डर, 2 युवकों को गोली मारकर उतारा गया था मौत के घाट, मामले में 4 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार, सैदपुर थाना क्षेत्र के मसुदहा इलाके में हुई मुठभेड़

➡बरेली- जंक्शन पर ऑटो, रिक्शा चालकों से वसूली का मामला, मामले में भारत समाचार की खबर का असर, मामले का एसपी सिटी मानुष पारीक ने लिया संज्ञान, सादे कपड़ों में ऑटो से खुद जंक्शन पहुंचे एसपी सिटी, वसूली कर रहे 2 लोगों को पकड़ा, 3 लोग हुए फरार, ऑटो, रिक्शा चालकों से जबरन 50 रुपये की होती थी वसूली, रुपये ना देने पर दबंग लोग चालकों से करते थे मारपीट, वसूलीबाजों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, 10.40 बजे वन विभाग के वाहनों को फ्लैग ऑफ करेंगे, 12 बजे नव-निर्मित बाबा बौखनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, सिलक्यारा, उत्तरकाशी में कार्यक्रम में शामिल होंगे CM धामी, 3.55 बजे गढ़वाल में ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सुरंग का ब्रेकथ्रू कार्यक्रम

➡देहरादून- उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में अहम प्रस्ताव मंजूर, कृषि विभाग के कीवी नीति को कैबिनेट से मिली मंजूरी, कीवी के उत्पादन,उत्पादन क्षेत्रफल को बढ़ाये जाने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में सब्सिडी, राज्य में सेब तुड़ाई प्रबंधन योजना को मंजूरी मिली, सेब की अलग-अलग ग्रेडिंग के तहत तुड़ाई को मंजूरी, कृषि विभाग के तहत ड्रैगन फूड की खेती को मंजूरी, उत्तराखंड स्टेट मिलेट्स पॉलिसी 2026 को मिली मंजूरी , हर जनपद में 1 संस्कृत ग्राम घोषित किए जाने को मंजूरी, कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को मिलेगी नोटबुक, किताब देने के साथ ही अब नोटबुक भी देगी धामी सरकार, औद्योगिक विभाग के तहत निवेश नीति को जून तक बढ़ाया.

➡दिल्ली- पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद, कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड गिरावट, पिछले 5 सालों में पहली बार बड़ी गिरावट, 5 साल में पहली बार इतनी गिरावट दर्ज हुई, केंद्र सरकार के अनुसार, पेट्रोल-डीजल के दाम गिरेंगे, पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की पूरी संभावना है, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी संकेत दिए थे, तेल कंपनियों के पास दाम घटाने का विकल्प खुला है

➡दिल्ली- बच्चा चोरी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, नवजात की तस्करी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, तस्करी हुई तो अस्पताल का लाइसेंस तुरंत रद्द होगा- SC, तस्करी मामले में यूपी सरकार को कोर्ट ने फटकार लगाई, देशभर के सभी हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, तस्करी से जुड़े लंबित मामलों की स्टेटस रिपोर्ट मंगवाएं – SC, सभी मामलों की सुनवाई 6 महीने के भीतर पूरी करें- SC, बच्चा गायब होना अस्पताल की जिम्मेदारी है – सुप्रीम कोर्ट

➡दिल्ली- सुबह-सुबह उत्तर भारत में भूकंप के तेज़ झटके, दिल्ली-NCR, उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके, आज सुबह भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई, डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए, फिलहाल जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में आज वक्फ कानून पर सुनवाई, कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई, आज दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, वैधानिकता को चुनौती देने वाली 20 से ज्यादा याचिकाएं, सीजेआई संजीव खन्ना की बेंच करेगी सुनवाई, याचिकाओं में कानून की वैधानिकता को चुनौती दी गई, वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर अंतरिम रोक की मांग, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की

Related Articles

Back to top button