नीरज मिश्रालखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग से एक की मौत लगभग 500 मरीज थे भर्ती ।आग दूसरे तल पर स्थित आईसीयू वार्ड में लगी थी वार्ड में तब करीब 25 मरीज भर्ती थे इससे पहले की मरीज और तीमारदार कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया

आग की लपटें देख वार्ड में चीख पुकार मच गई डॉक्टर और स्टाफ ने तीमारदारों को निकालने का प्रयास किया

डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी व तीमारदारों जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे तीमारदारों ने किसी तरह सभी मरीजों को निकाला

मरीजों को सिविल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया व अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है

अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया और देर रात तक अस्पताल में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जानकारी मिलते ही लोकबंधु अस्पताल पहुंचे उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारी से पूरी जानकारी ली उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद अस्पताल में फंसे मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है

हुसैनगंज के छितवापुर निवासी राजकुमार प्रजापति (61) को मृत घोषित कर दिया गया
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अस्पताल में चारों तरफ धुआं भर गया हर तरफ चीख पुकार मची थी इसी बीच अस्पताल कर्मियों ने बिजली काट दी इससे हर तरफ अंधेरा फैल गया इससे मरीजों को बाहर निकालने में दिक्कत हुई