अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, नें अयोध्या में गौसेवा एवं गौसमवर्द्धन एवं संरक्षण पर प्रकाश डाला

अयोध्या।
गायों के संवर्धन व संरक्षण को लेकर गौ सेवा आयोग अयोध्या में, मंडलायुक्त सभागार में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार और मंडल के अधिकारी मौजूद,

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता का बयान, सबसे बड़ा गौवंश हमारे किसानों के घर में है, दूसरा सरकार द्वारा आश्रित गौशालाओं में है, तीसरा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित गौ वंश आश्रय स्थल में है, कुछ गोवंश अभी सड़कों पर घूम रहे हैं, चारों प्रकार के जो गोवंश है उनकी समीक्षा बैठक कर रहे हैं, गाय हमारी समस्या नहीं गाय हमारी समाधान है, खेतों में सूक्ष्म जीवाश्म खेती का आधार है, जो गाय की गोबर से ही पूर्ण होता है, जब धरती में गोमूत्र गोबर जाएगा तो धरती सुरक्षित रहेगी और बच्चों को परिपूर्ण भोजन मिलेगा, इन गोबर और गोमूत्र से खेती होगी तो खेती की लागत कम आएगी, आने वाले 2047 में जो विकसित भारत होगा उसका आधार गांव गोवंश व किसानों की खेती होगी, गाय के गोबर से खेती होगी, जैविक खेती होगी, खेत का रकबा कम होता जा रहा है आबादी बढ़ती जा रही है, भूमि मजबूत होने के लिए हमारी देसी गाय का गोबर और गोमूत्र है, गौ सेवा आधारित खेती की जो परिकल्पना हमारे प्रधानमंत्री जी ने की है उसकी हम लोग समीक्षा कर रहे है, हरे चारे का उत्पादन गांव आश्रय का संवर्धन संचालन हम जो स्वयंसेवी संस्थाओं को देने वाले हैं, मुख्यमंत्री निराश्रित गौ वंश योजना के अंतर्गत एक गाय ले जाइए 1500 रुपए मिलेगा, चार गाय ले जाइए 6000 रुपए मिलेगा,

गौशाला से दुर्गंध आने के अखिलेश यादव के बयान पर श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा उनका ना कोई विचार है और न ही विजन, अखिलेश यादव एक ऐसे अनजान नेता हैं जिन्हे गांव किसान और खेती से कोई मतलब नहीं है, गौ वंश के लिए उन्होंने अपमानित बात कही है, भारत कृषि प्रधान देश है और कृषि का आधार हमारी गाय हैं, खेतों में जब गोबर और गोमूत्र जाता था तो उत्पादन बढ़ता था, खेतों में जो हम फर्टिलाइजर डाल रहे हैं उसे धरती जहरीली हो रही है, उत्पादन क्षमता कम हो रही है, बीमारियां बढ़ रही है, अखिलेश यादव के सामने कोई विजन नहीं है, उनका जो दिया हुआ बयान है वह संपूर्ण किसानों के लिए भारत के लिए सनातन के लिए गोवंशियों के लिए अपमानजनक है, उनको राजनीति से इस्तीफा दे देना चाहिए, वह हिंदुस्तान की राजनीति करने के लायक नहीं है, उनको जहां राजनीति करनी हो भारत के बाहर जाकर करें।

Related Articles

Back to top button