

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनवरिया मौजा सिंगरिया की चार महिलाओं को पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया गया। गिरफ्तार की गई महिलाओं में सलमा पत्नी दद्दन उर्फ मारूफ (उम्र लगभग 40 वर्ष), जीनत पुत्री मारूफ उर्फ दद्दन (उम्र लगभग 18 वर्ष), सवीना पत्नी रिजवान (उम्र लगभग 35 वर्ष) और अफसाना पत्नी रिजाय (उम्र लगभग 32 वर्ष) शामिल हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक परसपुर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि सभी महिलाएं एक ही गांव की हैं और शांति भंग की स्थिति उत्पन्न करने की आशंका के चलते इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोंडा के निर्देश पर, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा और महिला कांस्टेबल रजनी रावत शामिल रहीं।