गोंडा : पंचायत चुनाव की रंजिश में मारपीट, युवक का हाथ टूटा , एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर बढ़ाई गई धारा

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचई पुरवा चौराहा में पंचायत चुनाव से उपजे विवाद के चलते मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम राठी पुरवा बलमत्थर निवासी सुरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र बाबू लाल मिश्रा ने परसपुर थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ग्राम डेलईपुरवा बसन्तपुर निवासी मल्ले पुत्र गुरुदीन ने चुनावी रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की । पहले दर्ज एनसीआर की जांच के बाद पीड़ित का एक्स-रे कराया गया जिसमें उसके बाएं हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। एक्स-रे रिपोर्ट और चिकित्सकीय प्रमाणों के आधार पर पुलिस ने पूर्व में दर्ज एनसीआर को मुकदमे में तब्दील कर लिया है। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।