उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 19.03.2025

➡लखनऊ- गर्मियों में 33,000 मेगावाट के पार जा सकती है बिजली डिमांड, अप्रैल-सितंबर के बीच बिजली खरीद के लिए 3,000 करोड़ बजट, इस साल गर्मियों के दौरान बिजली सप्लाई के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे, बिजली की डिमांड 33,000 मेगावाट से अधिक जाने की उम्मीद , अभी प्रदेश में बिजली की डिमांड 21,000 मेगावाट के पार गई, जून में डिमांड 33,000 मेगावाट तक जाने का अनुमान है.

➡लखनऊ- नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला, सपा विधायक जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, मामले में जेल में बंद है भदोही के सपा विधायक जाहिद, तालाब की जमीन पर बने आवास मामले में नोटिस जारी, विधायक जाहिद समेत 30 लोगों को नोटिस जारी किया, नोटिस जारी की गई, जिसमें सभी से आपत्तियां मांगी गई, नगर मालिकाना मोहल्ले में निजी तालाब की जमीन पर आवास

➡लखनऊ- वजीरगंज में मिर्जा मस्जिद के पास अवैध कॉलोनी, LDA द्वारा सील कॉलोनी में फिर से अवैध निर्माण, दबंग बिल्डर ने LDA का सील तोड़ा, निर्माण जारी, भारत समाचार की खबर पर कॉलोनी सील हुई थी, LDA जोन 6 के इंजीनियरों और अफसरों की डीलिंग, बिना नक्शा,बिना लेआउट के बन रही अवैध कॉलोनी, अवैध रूप से विकसित हो रही गोलागंज में कॉलोनी

➡लखनऊ- म्यांमार में बंधक बनाकर ठगी कराने का मामला, पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया, बैंकॉक में नौकरी दिलाने की बात कहकर ठगी की, मंसूरनगर निवासी जीशान खान की गिरफ्तारी, जावेद इकबाल, अहमद की पहले ही अरेस्टिंग हुई थी, नौकरी की बात कह मोटी रकम लेकर म्यांमार भेजा, मदेयगंज पुलिस व साइबर क्राइम सेल ने अरेस्टिंग की

➡लखनऊ- सूडा के आउटसोर्स कर्मियों का मानदेय 3000 बढ़ेगा, आश्रयगृह स्वयं सहायता समूह की महिलाएं चलाएंगी, प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में हुई बैठक, 36वीं शासी निकाय की बैठक में लिया गया फैसला.

➡अलीगढ़ – 520 शिक्षकों के GPF खातों से 5 करोड़ की हेरा-फेरी , 11 BSA समेत 61 अधिकारियों, कर्मचारियों पर मुकदमा , 2003 से 2013 तक 30 बीईओ अलीगढ़ में रहे तैनात, 10 वर्षों तक हुआ जीपीएफ घोटाला, अपर मुख्य सचिव बेसिक की जांच के बाद मुकदमा दर्ज, बीएसए डॉक्टर राकेश कुमार ने कराया मुकदमा दर्ज, टप्पल के शिक्षक जगदीश के खाते में 34 लाख भेजे गए, 2020 में जगदीश के खाते में 35 बार में 34 लाख भेजे गए, जगदीश के खाते में रकम भेजने पर घोटाला आया सामने, जांच में अधिकारियों, पटेल लिपिकों की भूमिका संलिप्त मिली, BSA दिनेश सिंह,पुष्पा सिंह,मो. अल्ताफ अंसारी अलीगढ़ में तैनात रहे, मनोज कुमार, डॉ मुकेश कुमार,एसपी वर्मा, कई अन्य तैनात रहे, थाना बन्ना देवी में मुकदमा दर्ज कराया गया है

➡आगरा – आगरा में मेट्रो के दोनों कॉरिडोर का होगा एक डिपो, पीएसी मैदान के पास ही बनेगा दूसरा डिपो, 40 हजार हेक्टेयर जमीन पर बनेगा दूसरा डिपो, यूपीएमआरसी ने दूसरे कॉरिडोर के लिए काम शुरू, दूसरे कॉरिडोर के लिए एलिवेडिट ट्रैक का काम किया शुरू, एक ही डिपो से दोनों कॉरिडोर की 29 ट्रेनों का होगा संचालन, शहर में 29.4 किमी में चलेगी मेट्रो, पहले कॉरिडोर में ताज पूर्वी से सिकंदरा तक 13 स्टेशन , दूसरे कॉरिडोर में आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 14 स्टेशन बनेंगे

➡अम्बेडकरनगर – एक साथ उठी पति और पत्नी की अर्थी से हड़कंप , पति की हार्ट अटैक से मौत,सदमे में पत्नी की मौत , पति की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाई पत्नी, परिवार के साथ दिल्ली रहता था मृतक मनोज पाठक, होली की छुट्टी में परिवार को दिल्ली छोड़ घर आया था, घर पर ही हार्ट अटैक से हुई थी मनोज पाठक की मौत, मौत की सूचना पर घर पहुंची पत्नी गुंजन की भी मौत , राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के केदरूपुर गांव का मामला

➡सुल्तानपुर – कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का वीडियो वायरल, जनसभा को संबोधित करते दिया विवादित बयान, सात दारोगाओं का हाथ पैर तुड़वाया- संजय निषाद, उसे गड्ढे में फेंकवाकर तब मैं यहां पहुंचा हूं- निषाद, संवैधानिक यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे थे कैबिनेट मंत्री, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं डॉ संजय निषाद, चांदा कोतवाली क्षेत्र के मदारडीह का मामला

➡प्रयागराज – श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में सुनवाई आज, हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल याचिकाओं पर होगी सुनवाई, दोपहर दो बजे से इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, मथुरा कोर्ट में दाखिल कई मामलों में चल रही सुनवाई, 18 अलग-अलग मामलों की एक साथ हाईकोर्ट में सुनवाई, हिंदू पक्ष की श्रीकृष्ण जन्मभूमि की संपूर्ण भूमि की मांग, संपूर्ण भूमि को मंदिर ट्रस्ट को वापस देने की मांग की गई , समझौते के तहत शाही ईदगाह मस्जिद को दी गई थी भूमि , विवादित स्थल हटाकर हिंदुओं को पूजा का अधिकार देने की मांग

➡मथुरा- बलदेव के विश्व प्रसिद्ध हुरंगा में बवाल का मामला, 3 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, घटना को दबा रही पुलिस, वीडियो आने के बाद भी आरोपियों का चिन्हिकरण नहीं, हुरंगे में सेवादारों ने श्रद्धालुओं को लात-घूंसों से पीटा था, सेवादारों ने बाल्टियों से बेरहमी से श्रद्धालुओं को पीटा था, श्रद्धालु बिना जानकारी हुरंगा खेलने पहुंचे थे मंदिर परिसर में, मंदिर परिसर में केवल सेवादारों की होली खेलने है की परंपरा, बलदेव में 3 दिन पहले हुए विश्व प्रसिद्ध हुरंगा का मामला

➡रायबरेली- सर्राफा व्यवसाई से अज्ञात लोगों ने लाखों रुपए छीने, व्यवसाई ने डेढ़ लाख रुपए लूटने का लगाया आरोप, अज्ञात लुटेरे लाखों रुपए छीनकर हुए फरार- पीड़ित, हफ्ते में दूसरी लूट की घटना को लुटेरों ने दिया अंजाम, हाल ही में दूध व्यवसायी ने लूट की शिकायत की थी, पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र आदर्श स्कूल के पीछे की घटना

➡पीलीभीत- पालिका ने सरकार की योजनाओं से जुड़ी किताबें जलाई, मिशन शक्ति, सरकार की योजनाओं से जुड़ी किताबें राख, कर्मचारियों ने सरकार की महत्वपूर्ण किताबें जलाई, सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी सैकड़ों किताबें, मिशन शक्ति, महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी सैकड़ों किताबें, किताबों को कूड़े की तरह पालिका ने जलाकर राख बनाया, किताबें जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीलीभीत नगर पालिका परिसर का मामला

➡कौशाम्बी – कौशाम्बी में पुरानी रंजिश में चली गोली , 50 बीघे ज़मीन के विवाद में चली गोली, गोलीकांड में महिला घायल, अस्पताल में भर्ती, गंगा कछार की ज़मीन को लेकर 2 गुटों मे तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी , पहले इसी विवाद में 26 नवंबर को हुई थी फायरिंग, फायरिंग मे गुलफाम नाम के युवक की हुई थी मौत , संदीपन घाट थाना के गनसरी गांव का मामला

➡झांसी – एक्स बॉयफ्रेंड बना युवती की जान का दुश्मन, ब्लैकमेल कर अवैध पैसों की कर रहा मांग, अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी, मांगे पूरी ना करने पर एसिड अटैक की दे रहा धमकी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन नहीं की गिरफ्तारी, पीड़िता ने पति और अपनी सुरक्षा की SSP के लगाई गुहार, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र ताज कंपाउंड का मामला

➡सीतापुर- कांग्रेस सांसद राकेश राठौर जेल से रिहा, दुष्कर्म मामले में 30 जनवरी से जेल में बंद थे, CJM कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से रिहाई, सीतापुर जेल से रिहा किए गए MP राकेश राठौर

➡शामली – खालिस्तानी आतंकी परविंदर पेंदा की पेशी आज, 2016 में पंजाब की नाभा जेल तोड़कर भागा था , कैराना कोर्ट में अवैध हथियार मामले में पेशी होगी, खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट चीफ को जेल से छुड़ाया था, चीफ सहित 5 कैदियों को भी जेल से छुड़ाया था, आतंकी से SLR, राइफल और हजारों कारतूस मिले थे, पंजाब की भटिंडा जेल से लाया जाएगा आतंकी

Related Articles

Back to top button