GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट, दोनों पक्षों में हुआ विवाद

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर शिवगढ़ निवासी ननका पत्नी मिठाईलाल पुत्री छोटे लाल ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च 2025 को दोपहर करीब 1 बजे विपक्षी रामअनुज पासवान पुत्र बच्चाराम, निवासी लोनियन पुरवा, कटरा बाजार घर आ धमका और गाली-गलौज करने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर बचाने आई उसकी मां विद्यावती पत्नी छोटे लाल को भी आरोपियों ने मारा-पीटा और धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के ग्राम संभाल पुरवा सिंगरिया निवासी उमाशंकर पुत्र बजारू कोरी ने भी पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि 14 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे विपक्षी चिन्गी, रमेश, दीपक, काले ने पुरानी रंजिश के चलते उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मारपीट की। जब उन्होंने विरोध किया, तो विपक्षियों ने उनकी माता रवि की मां को भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़िता ननका की तहरीर पर रामअनुज पासवान पुत्र बच्चाराम, तथा उमाशंकर की तहरीर पर चिन्गी, रमेश, दीपक और काले के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button