GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : होली के बाद हिंसा में बदला विवाद, दो पक्षों में जमकर मारपीट और तोड़फोड़

परसपुर( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूबे पुरवा चंदापुर गुरेटी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के घरों पर हमला किया, जमकर मारपीट की और घर का सामान भी तोड़फोड़ दिया। ग्राम दूबे पुरवा चंदापुर गुरेटी निवासी अवधनाथ दूबे ने बताया कि गुरुवार रात 11 बजे गांव के ही दिवाकर दूबे, ब्रह्मानंद दूबे, लवकुश दूबे और बिट्टन ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोप है कि अगले दिन शुक्रवार दोपहर 1 बजे विपक्षी उनके घर में घुस आए, सामान तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष की मिथलेश देवी पत्नी शिवानंद दूबे ने आरोप लगाया कि शुक्रवार दोपहर विपक्षी अवधनाथ दूबे, राजीव दूबे और अखिनी दूबे जबरन घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। गाली-गलौज के साथ पीड़िता के कपड़े फाड़ने की कोशिश की गई। शोर मचाने पर गिरवर दयाल शुक्ल और अंतिमा दूबे बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान घर में जमकर तोड़फोड़ की गई। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button