उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 13.03.2025

➡लखनऊ-आज से सीएम योगी 3 दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, सुबह 10 बजे रामगढ़ताल के होटल मैरियट पहुंचेंगे CM, नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यशाला में होंगे शामिल, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत है कार्यशाला,3 बजे के बाद पाण्डेयहाता पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी.

➡लखनऊ-मेयर के होली मिलन समारोह में नहीं पहुंचे कई पार्षद, मेयर सुषमा खर्कवाल ने कैंप कार्यालय में किया था आयोजन, सभी 110 पार्षदों को मेयर ने बुलाया था होली मिलन समारोह में, दिखी पार्षदों की नाराजगी, दो दिन पूर्व भी देखी गई थी पार्षदों की नाराजगी, कार्यकारिणी बैठक में नहीं गए बीजेपी के 8 पार्षद.

➡लखनऊ-बालगृह से दो किशोरियों के भागने का मामला, गुजरात में रेलवे स्टेशन पर मिलीं किशोरियां,मोहान रोड के निर्वाण राजकीय बालगृह से भागी थी,जांच में पता चला दोनों ट्रेन से गुजरात पहुंची थी,पूछताछ के बाद निर्वाण राजकीय बालगृह भेजा गया.

➡लखनऊ-एयरपोर्ट पर 21 मार्च से बढ़ सकती हैं 15 उड़ानें,रनवे मरम्मत में दो घंटे की होगी कटौती,नए शेड्यूल पर मंथन हुआ शुरु, सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक विमान सेवाएं बंद,21 मार्च से मरम्मत के समय में दो घंटे की कटौती.

➡लखनऊ-गहन चेकिंग करते समय स्पोर्ट्स बाइकर्स को पकड़ा,बाइकर्स को भारी पड़ा गोमती नगर विस्तार आना,होली के त्यौहार पर चल रही थी गहन चेकिंग,स्पोर्ट्स बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ा भारी.

➡बलरामपुर- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन,डेढ़ सौ जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न हुआ,धार्मिक रीति रिवाज से हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम,मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम रहे मौजूद,साथ ही ब्लॉक प्रमुख और अधिकारी वह मौजूद,सामूहिक विवाह विकासखंड बलरामपुर परिसर में हुआ.

➡बदायूं- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसली,हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घायल को इलाज के लिए सीएचसी में कराया भर्ती,सहसवान कोतवाली क्षेत्र के सुकुरा गांव का मामला.

➡प्रयागराज-प्रयागराज में होली की अजीबो गरीब परम्परा, परम्परा में निकलती है हथौड़े की बारात,अनूठी परम्परा वाली इस शादी में होता है दूल्हा,हथौड़े की बारात निकालने से पहले कद्दू भंजन,बारात में सैकड़ों लोग बैंड बाजे संग निकलते हैं,परंपरा का संदेश संसार की बुराइयों को खत्म करना.

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अचानक लगी भीषण आग, आग लगने से आसपास के इलाके में मचा हड़कंप,सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम,आग पर पाया काबू, किसी प्रकार की जनहानि नहीं, आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख, बिसरख थाना क्षेत्र के समृद्धि ग्रैंड एवन्यू सोसायटी की घटना.

➡रायबरेली-तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवती को कुचला, मौत,एक के बाद एक कई वाहन शव के ऊपर से गुजरे,पुलिस ने वाहनों के आवागमन पर लगाई रोक,शुक्ला ब्रिक फील्ड भट्टे में काम करती थी मृतका,पुलिस ने युवती के शव को लिया कब्जे में,बछरावां थाना क्षेत्र के छोटकवा खेड़ा के पास की घटना.

➡बुलंदशहर- , सीएमओ ने खबर का लिया संज्ञान कार्रवाई कर अवैध हॉस्पिटल को कराया सील, प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा था हंगामा, परिजनों का गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,खुर्जा नगर के आर के पुरम गली न. 2 का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट,संवेदन शील इलाकों में भारी पुलिस बल ने पदमार्च, 1 हजार 904 जगहों पर आज शाम को होलिका दहन, जनपद के 21 जगहों पर होली के दिन जुलूस निकलेगा, जुलूस वाले मार्गों पर CCTV और ड्रोन की नजर रहेगी,अराजकता और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी, होली के दिन चप्पे -चप्पे पर पुलिस निगरानी करेगी, एसपी केशव कुमार की लोगों से शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील.

➡सोनभद्र-दो पक्षो के युवकों में हुआ जमकर विवाद, गोली चलने की सूचना से मचा हड़कंप, भाजपा नेता मोहन कुशवाहा के कार्यालय पर विवाद, युवक को गोली लगने की सूचना, दूसरा युवक घायल, एक युवक को वाराणसी रेफर, दूसरा जिला अस्पताल में भर्ती, रंगदारी को लेकर ब्लाक प्रमुख पति ने दी धमकी, घायल कोतवाल, सीओ, एडिशनल एसपी भारी फोर्स के साथ पहुंचे, राबर्ट्सगज कोतवाली क्षेत्र के पुसौली मोड़ की घटना.

➡बहराइच- होली व जुमे को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर, जनपद में 4948 जगह होगा होलिका दहन, जनपद में 70 जगह निकलेगा होली जुलूस, ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी, थाना स्तर पर विस्थापित 5 फायर ब्रिगेड की टीम, व्यवस्था को लेकर लगाए गए 3462 सुरक्षाकर्मी, मस्जिदों के बाहर पुलिस चौकसी बढ़ाने के निर्देश.

➡अलीगढ़- होली को लेकर मस्जिद की जा रही नजरबंद, तिरपाल से ढककर की जा रही है नजरबंद, अतिसंवेदनशील इलाकों में नजरबंद हो रही मस्जिद, अब्दुल करीम चौराहा मस्जिद, डब्बा वाली मस्जिद नजरबंद, देहली गेट समेत 4 मस्जिदें की जा रही हैं नजरबंद.

➡बदायूं- आगामी त्यौहारों को लेकर DM-SSP का रूट मार्च, व्यापारियों से सुरक्षा के संबंध में की चर्चा, दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने की अपील, DM निधि श्रीवास्तव व SSP डॉ.बृजेश कुमार सिंह रहे मौजूद, उझानी नगर में प्रशासनिक अमले का रूट मार्च.

➡रायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम डिवाइडर से टकराई, लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर हुआ हादसा, डीसीएम टकराने से चालक व क्लीनर हुए घायल, घायलों को लोगों डीसीएम से निकाला गया बाहर, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मेदनीनाला का पुरवा की घटना.

➡कन्नौज- जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट, घर में घुसकर महिला व दो युवकों को पीटा, थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र, तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के देहकापुर्वा गांव का मामला.

➡कन्नौज- नील गाय से बाईक टकराने से हादसा, बोर्ड परीक्षा देकर आ रही छात्राएं हुई शिकार, विशुनगढ़ की रहने वाली है तीनों छात्राएं, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कैरदा रोड कोटिया की घटना.

➡शाहजहांपुर-कॉलेज की बिल्डिंग में युवक ने फांसी लगाई, पांचवी मंजिल पर लटकी मिली युवक की लाश, अज्ञात युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस, राजकीय मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग की घटना.

➡देहरादून-कार ने पैदल मजदूरों और स्कूटी को मारी टक्कर, सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, दो घायल, घायलों को उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया, मृतको के शव राजकीय चिकित्सालय लाए गए, थाना राजपुर के उत्तरांचल हॉस्पिटल की घटना.

➡उधम सिंह नगर- लेफ्टिनेंट बन अपनी ससुराल पहुंची सोनी, शादी के मात्र 34 दिन बाद खोया था पति,लेफ्टिनेंट बहु का सास ससुर ने किया स्वागत,स्थानीय लोगों ने दिल खोलकर किया

Related Articles

Back to top button